Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

हमारा स्वतंत्रता दिवस, उनका स्वतंत्रता दिवस

वे लोग जो देश की आज़ादी की लड़ाई में एक ओर बैठे देख रहे थे वे मजबूर हैं। उन्होंने इसी मजबूरी के कारण ही राम मंदिर के नाम पर किये गए सत्ता प्राप्ति आंदोलन की तुलना स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन से की है।
 स्वतंत्रता दिवस
फोटो साभार : अमर उजाला

आज़ादी के इस पावन पर्व की सभी बंधुओं को बधाई और बहुत बहुत शुभकामनाएं। आज़ादी की इस लड़ाई में माँ भारती के बहुत से वीर सपुत्र-सपुत्रियों ने अँग्रेजों से लोहा लिया था और अपने प्राणों का बलिदान दिया था। पर उस समय कुछ लोग थे जो अँग्रेजों के साथ थे और उनकी चमचागिरी कर रहे थे, उनसे माफ़ी मांग रहे थे, उन्हें भी यही दिन स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व के रूप में मनाना पड़ रहा है। यह उनकी मजबूरी है। इसी मजबूरी के कारण वे लोग विभिन्न तारीखों को नया स्वतंत्रता दिवस और जिस मर्जी आंदोलन को स्वतंत्रता आंदोलन बताते रहते हैं।

tirchi nazar_6.png

सबसे पहले 26 मई की तारीख को नई आज़ादी का दिन घोषित किया गया। वैसे तो जब भी निज़ाम बदलता है, अपने को औरों से अलग और ऊपर ही बताता है पर इस बार बताया गया कि सात सौ साल बाद हिन्दू हृदय सम्राट दिल्ली का राजा बना है, दिल्ली पर हिन्दू राज आया है। तो ऐसे लोगों के लिए पहला स्वतंत्रता दिवस तो 26 मई हुआ न!

इससे पहले भी जब जीएसटी लागू किया था, तब उस दिन को नये स्वतंत्रता दिवस के रूप में बताया था। वह कौन सी तारीख थी, आज किसी को भी याद नहीं है। जो व्यक्ति उस दिन को जानना चाहे, वह गूगल कर सकता है। उस दिन मध्य रात्रि में संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया गया था। ठीक उसी तरह जैसे 14 और 15 अगस्त 1947 की मध्य रात्रि को किया गया था।

मित्रो, जीएसटी लागू करने का दिन वास्तव में ही आज़ादी का दिन था। जीएसटी लागू करने के लिए तब के वित्त मंत्री जी को पूरी आज़ादी दी गई थी। कहा जाता है कि इस शासन काल में ऐसा पहली बार और अंतिम बार हुआ था कि किसी भी मंत्री को किसी भी काम को करने की पूरी स्वतंत्रता दी गई हो। माना जाता है कि आज भी किसी भी मंत्री को अपना काम करने की पूरी स्वतंत्रता नहीं है। आज कोरोना काल में भी कोविड के बारे में सारी घोषणाएं करने की आज़ादी स्वास्थ्य मंत्री जी को नहीं है। तो मित्रो, आगे से जीएसटी लागू करने के दिन को भी स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व के रूप में मनाया जा सकता है। तिथि आप गूगल कर जान सकते हैं।

उन लोगों द्वारा, जिन लोगों ने 15 अगस्त 1947 में मिली स्वतंत्रता में रत्ती भर भी योगदान नहीं दिया था, भविष्य में आठ नवम्बर को भी स्वतंत्रता दिवस मनाया जा सकता है। वह दिन सबको याद है और आगे भी याद रहेगा। इसी दिन तो हमारे ऐसा ऐतिहासिक कदम उठाया गया था जिससे नई आर्थिक आज़ादी मिली थी। काला धन समाप्त हो गया था। आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्ति मिल गई थी। देश को भ्रष्टाचार से निजात मिल गई थी और रिश्वतखोरी तो ऐसे समाप्त हो गई थी जैसे गुजरे ज़माने की बात हो। और वह किया कैसे गया था। पुराने बदरंग नोट बंद कर नये रंग-बिरंगे नोट जारी किये गए थे। तो वे लोग चाहे तो आठ नवम्बर को भी स्वतंत्रता दिवस मना सकते हैं।

उन लोगों द्वारा स्वतंत्रता दिवस तो उस दिन भी मनाया जा सकता है जिस दिन कानून बना तीन तलाक़ को गैर कानूनी बनाया गया था। तारीख आप गूगल कर लेना। उस दिन देश के हिन्दू पुरुषों को एक ही झटके में खुश कर दिया गया था, और मुसलमान पुरुषों का जेल जाने का इंतजाम। वैसे कुछ लोग यह भी मानते हैं कि इसमें मुसलमान औरतों की जीत हुई थी। वे अपने ऐसे शौहर को जिसने उन्हें गैर कानूनी ढंग से तलाक़ दिया हो जेल भिजवा सकती हैं। ऐसा हक़ अभी हिन्दू औरतों को नहीं मिला है कि वे अपने ऐसे पति को जिसने उन्हें बिना कानूनी रूप से तलाक़ दिये छोड़ रखा हो, जेल भिजवा सकें। हिन्दू औरतों का क्या है, मुसलमान औरतों को तो हक़ मिल गया न। तो अब वे लोग उस दिन को भी स्वतंत्रता दिवस मना सकते हैं जिस दिन तीन तलाक़ बिल कानून बना।

वे लोग जो देश की आज़ादी की लड़ाई में एक ओर बैठे देख रहे थे वे मजबूर हैं। उन्होंने इसी मजबूरी के कारण ही राम मंदिर के नाम पर किये गए सत्ता प्राप्ति आंदोलन की तुलना स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन से की है। उनकी इस तुलना के बाद कालांतर में वे लोग पांच अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मना सकेंगे और भगवान रामचंद्र जी के बनने वाले भव्य मंदिर पर भगवा ध्वज फहरा कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकेंगें। वैसे भी उनके पास पांच अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने के और भी कारण हैं।

जिनके पास पहले किया धरा कुछ नहीं है, वे अब जो भी कुछ करते हैं, वह एतिहासिक होता है, नया स्वतंत्रता संग्राम होता है, नया स्वतंत्रता दिवस होता है। हमें तो हमारा पुराना स्वतंत्रता संग्राम ही मुबारक है, पुराना स्वतंत्रता दिवस ही मुबारक है। बस अगर आपके बस में है तो ग़रीबी से आज़ादी दिला दीजिये। बेचारी, बेकारी और बेरोज़गारी से आज़ादी दिला दीजिये। चारों ओर फैल रही नफ़रत से आज़ादी दिला दीजिये।

(लेखक पेशे से चिकित्सक हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest