Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

तिरछी नज़र : क्या डराना इतना ही ज़रूरी है, साहेब?

…यह जानते हुए भी कि मैं ही सरकारें बनाता-बिगाड़ता हूँ, मैं आजकल बहुत ही डरा हुआ हूँ। 
तिरछी नज़र : क्या डराना इतना ही ज़रूरी है, साहेब?
Image courtesy: Tehelka

मैं डरा हुआ हूँ। बहुत ही अधिक डरा हुआ। मैं उम्र के सातवें दशक में चल रहा हूँ पर इतना डरा हुआ कभी नहीं था जितना इस समय हूँ। शायद मैं आपातकाल में भी इतना डरा हुआ नहीं था जितना इस समय डरा हुआ हूँ। इस समय मैं इतना डरा हुआ इसलिए हूँ क्योंकि इस समय का निजाम चाहता कि भारतवासी डर कर ही रहें।

मैं भारत का वासी हूँ। भारत मेरा देश है। मेरे देश में लोकतंत्र है, जनतंत्र है, प्रजातंत्र है। मैं ही सरकार बनाता हूँ। सरकार जी को भी मैंने ही बनाया है। मैं जानता हूँ कि मैं बहुत ताकतवर हूँ। और कुछ नहीं तो कम से कम पाँच साल में तो एक बार तो बहुत ही ताकतवर बन जाता हूँ। यह जानते हुए भी कि मैं ही सरकारें बनाता-बिगाड़ता हूँ, मैं आजकल बहुत ही डरा हुआ हूँ। 

मेरे देश में बहुत ही ताकतवर संस्थायें हैं। ताकतवर उच्चतम न्यायालय है, ताकतवर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) है, आयकर विभाग है, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) है, अन्य ताकतवर संस्थायें भी हैं। और ये सभी संस्थायें मेरी रक्षा के लिए ही बनी हुई हैं। फिर भी मैं बहुत ही डरा हुआ हूँ क्योंकि मुझे पता है कि ये ताकतवर संस्थायें भी बहुत ही डरी हुई हैं।  

देश की सीमाएं भी बहुत सुरक्षित हैं। चीन के अंदर तक घुस आने के बावजूद देश सुरक्षित हैं। देश की सेनाएं तो हमेशा से ही देश की सीमाओं की रक्षा करती रही हैं पर इस समय देश की सुरक्षा से सेना के साथ साथ एक छप्पन इंच का सीना भी कर रहा है। इसीलिए देश इस समय  हमेशा के मुकाबले अधिक सुरक्षित है। पर फिर भी मैं हमेशा के मुकाबले अधिक डरा हुआ हूँ। 

मैं डरा हुआ हूँ। मैं डरा हुआ हूँ क्योंकि मैं ट्विटर पर  रेआना को फोलो करता था। मुझे उसके गाने अच्छे लगते हैं। मुझे लता मंगेशकर जी के गाने भी अच्छे लगते हैं पर मैं डर गया हूँ कि मुझे रेआना की गायकी क्यों पसंद है। मैं ट्विटर पर ग्रेटा को भी फोलो करता था। पर अब मैंने रेआना के साथ साथ ग्रेटा को भी फोलो करना बंद कर दिया है पर फिर भी मैं डरा हुआ हूँ। डर कर मैंने अपना ट्विटर अकाउंट बंद ही कर दिया है। 

मैं डरा हुआ हूँ। मैं डरा हुआ इसलिए भी हूँ क्योंकि मैं पर्यावरण को लेकर चिंतित हूँ और मैं इस पर काम करने वाले कुछ लोगों का फेसबुक मित्र भी हूँ। मैं डरा हुआ हूँ क्योंकि मैं उनकी पर्यावरण संबंधी पोस्टों को लाइक करता रहता हूँ और स्वंय भी बिगड़ते पर्यावरण पर चिंताग्रस्त हो पोस्ट करता रहता हूँ। अब मैंने अपने उन सभी मित्रों को, जो पर्यावरण संरक्षण के लिए चिंतित रहते हैं, ब्लाक कर दिया है। मै फिर भी डरा हुआ हूँ। डर कर सोचता हूँ अपना फेसबुक अकाउंट ही बंद कर दूं। 

मैं डरा हुआ हूँ। मैं और भी डर जाता हूँ जब मैं पढ़ता हूँ कि एक इक्कीस वर्ष की बच्ची को टूल-किट की वजह से जेल जाना पड़ रहा है। मैंने अपने घर में सम्हाल कर रखी, कभी कभार काम आने वाली टूल-किट को निकाल कर बाहर फेंक दिया है। मैंने तो कार में रखी टूल किट को भी फेंक दिया है। लेकिन मेरा डर है कि खत्म ही नहीं हो रहा है। 

मेरा डर और भी बढ़ जाता है जब मैं देखता हूँ कि मेरा देश, विश्व का सबसे बड़ा जनतंत्र, जनसंख्या के हिसाब से विश्व में दूसरे नंबर का देश, क्षेत्रफल के आधार पर विश्व में सातवें स्थान पर, सैन्य शक्ति में विश्व में चौथे स्थान पर, एक पॉप गायिका के ट्वीट से, पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय एक अट्ठारह साल की कार्यकर्ता के ट्वीट से डर जाता है। देश के इस तरह डर जाने से मैं और भी अधिक डर गया हूँ। 

मैं किसान आंदोलन में किसानों के साथ रहा हूँ। मेरी संवेदना और समर्थन किसानों के साथ रहा है। मैं किसान आंदोलन के समर्थन में आंदोलन स्थल पर भी गया था। लेकिन जब से रेआना के सिर्फ यह कहने पर कि हम इस (किसान आंदोलन) के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं, सब को भड़कते देखा है, मैं डर गया हूँ। अब मैंने किसानों के पक्ष में बात करना, लिखना-पढ़ना सब बंद कर दिया है। लगता है कि किसानों के साथ दिखना भी डरने की बात हो गई है। इस बात ने तो मुझे और भी डरा दिया है। मैं किसान आंदोलन से संबंधित अधिकतर पोस्ट वाट्सएप पर शेयर और फारवर्ड करता था। पर अब लगता है, डर कर वाट्सएप भी बंद करना पड़ेगा। 

अब जबसे मुझे रोना विल्सन के बारे में पता चला है, मेरा डर अपने कम्प्यूटर और ईमेल अकाउंट को लेकर भी बढ़ गया है। मुझे पता चला है कि भीमा कोरेगांव केस के आरोपी रोना विल्सन का कम्प्यूटर हैक कर उसमें फर्जी सबूत डाले गए, फर्जी ईमेल डाली गईं! उन्हें यूएपीए और राजद्रोह में गिरफ्तार किया गया है। मैं डर गया हूँ क्योंकि ऐसा किसी भी सोचने-समझने, पढ़ने-लिखने वाले के साथ हो सकता है। 

पहले से डरा हुआ मैं और भी डर जाता हूँ। मेरी तो डर के मारे जान ही निकल जाती है जब मैं देखता हूँ कि देश के गृहमंत्री अपने दल के आईटी सेल के लोगों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि वाट्सएप ग्रुप बनाओ। वाट्सएप पर लाखों करोड़ों की संख्या में लोगों तक पहुंचो और उन तक मैसेज पहुंचाओ। हँसाने के साथ डराने के भी मैसेज पहुंचाओ। मैं डरा हुआ इसलिए हूँ क्योंकि मुझे उनकी हँसाने की प्रतिभा पर तो संदेह है पर उनकी डराने की प्रतिभा निसंदेह ही विलक्षण है। डरे हुए को और कितना डराओगे, साहेब। मरे हुए को और कितना मारोगे, सरकार। 

(‘तिरछी नज़र’ एक व्यंग्य स्तंभ है। लेखक पेशे से चिकित्सक हैं।) 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest