जातिवार गणना की मांग से परेशान बीजेपी सरकार ‘ध्यान-हटाऊ’ क़दमों का सहारा लेने पर मजबूर?
क्या भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार जातिवार सर्वेक्षण के बिहार राज्य के आँकड़ों के सार्वजनिक होने से वाक़ई परेशान है?
क्या भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार जातिवार सर्वेक्षण के बिहार राज्य के आँकड़ों के सार्वजनिक होने से वाक़ई परेशान है? क्या राहुल गांधी और कांग्रेस के राजनीतिक सोच और दिशा में आये बदलाव ने भी भाजपा और केंद्र सरकार के लिए संकट पैदा किया है? क्या सरकार राष्ट्रीय स्तर पर जातिवार जनगणना की उठती माँग से लोगों का ध्यान हटाने के लिए ही तरह-तरह के अप्रत्याशित कदम उठा रही है? ऐसे तमाम सवालों की रोशनी में वरिष्ठ पत्रकार Urmilesh का विचारोत्तेजक विश्लेषणः
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।