Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपी निकाय चुनाव: दूसरे चरण के लिए मतदान जारी

निकाय चुनाव में आज दूसरे चरण के लिए मतदान किए जा रहे हैं, सुबह वोटिंग शुरु होते ही कई जगहों से झड़प की ख़बरें आईं, फिलहाल बूथों पर लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही हैं।
up nikay chunav
फ़ोटो साभार: TOI

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के नगर निकाय चुनाव सुबह 7 बजे से जारी हैं। इस चरण में 9 मंडलों के 38 ज़िलों में वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग शुरु होते ही सुबह-सुबह गाज़ियाबाद के लोनी से झड़प की ख़बर सामने आई, जहां एक पोलिंग बूथ पर भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर और बसपा प्रत्याशी पति असद अली आपस में भिड़ गए। दोनों एजेंट नहीं थे, फिर भी बूथ तक पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने असद को मतदान केंद्र से बाहर कर दिया। असद ने आरोप लगाया कि विधायक मुस्लिमों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं। जवाब में भाजपा विधायक ने कहा कि दिल्ली की महिलाओं को बुर्का पहनाकर फर्जी वोटिंग कराई जा रही थी। इसलिए इसका विरोध किया था। उधर कानपुर पुलिस ने भी भाजपा के एजेंट को अरेस्ट किया है। पुलिस ने बताया कि एजेंट नितिन पोलिंग बूथ के अंदर एक मतदाता पर भाजपा को वोट देने का दबाव बना रहा था।

आपको बता दें कि इस चरण में 38 ज़िलों की 7 नगर निगम, 95 नगर पालिका, 267 नगर पंचायत पद और पार्षद सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। मेरठ, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, अयोध्या और शाहजहांपुर में लोग मेयर के लिए वोटिंग करेंगे। दूसरे चरण के निकाय चुनाव में बसपा, भाजपा, कांग्रेस और सपा के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

राज्य की 7 नगर निगम की मेयर सीटों के लिए 83 उम्मीदवार मैदान में हैं, इन्हीं नगर निगमों के पार्षद के 581 पद के लिए 3840 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 969 उम्मीदवार और नगर पालिका के 2520 पार्षद सीटों के लिए 13315 उम्मीदवार मैदान में है। 276 नगर पंचायत के अध्यक्षों के पद के लिए 2942 उम्मीदवार और इनके 3459 सदस्यों के पद के लिए 17997 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं।

आपको बता दें कि इस बार शाहजहांपुर को भी नगर निगम घोषित किया गया है, ऐसे में यहां पहली बार महापौर पद के लिए चुनाव हो रहा है। भाजपा ने नामांकन के आख़िरी दिन से एक दिन पहले सपा की महापौर प्रत्याशी अर्चना वर्मा को बनाकर बड़ा सियासी दांव चला था, ऐसे में सपा ने माला राठौर, बसपा ने शगुफ्ता अंजुम और कांग्रेस ने निकहत इकबाल पर दांव लगाया है। नगर पालिका की सीट के रहते हुए शाहजहांपुर में सपा का दो दशक से कब्जा रहा है, लेकिन इस बार उसे अपने वर्चस्व को बचाए रखने की चुनौती खड़ी हो गई है।

फिलहाल देखना होगा कि इस भीषण गर्मी में प्रदेश की जनता लंबी लाइनों में लगकर किसे चुनती है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest