Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अमेरिका : राज्यों ने फ़ेडरल सरकार को नज़रअंदाज़ किया, लॉकडाउन में ढील देने को लेकर एकजुट

कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती संख्या के बावजूद डेमोक्रेटिक पार्टी के गवर्नर लॉकडाउन में ढील देने को लेकर ट्रंप प्रशासन के ख़िलाफ़ क़दम उठा रहे हैं।
कोरोना वायरस
न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूओमो ने लॉकडाउन में ढील देने को लेकर टाइम टेबल का सुझाव देने के लिए एक टास्क फ़ोर्स के गठन की घोषणा करने की। क्यूओमो पूर्वी तट के राज्यों के एक समूह का नेतृत्व कर रहे हैं। (फोटो: गेटी)

अमेरिका के न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया, पेंसिल्वेनिया, न्यू जर्सी और वाशिंगटन जैसे प्रमुख राज्यों के गवर्नरों ने सोमवार 13 अप्रैल को लॉकडाउन हटाने के लिए संयुक्त समितियों के गठन की घोषणा की है।

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूओमो के नेतृत्व में कनेक्टिकट, डेलेवेयर, न्यू जर्सी, पेंसिल्वेनिया और रोड आइलैंड सहित पूर्वी तट के छह राज्यों के एक समूह ने घोषणा की है कि वे यह पता लगाने के लिए एक संयुक्त टास्क फोर्स का गठन करेंगे कि वे कितनी जल्दी लॉकडाउन को हटा सकते हैं। पश्चिमी तट के राज्य जिनमें कैलिफोर्निया, ओरेगन और वाशिंगटन शामिल हैं उन्होंने भी इसी तरह की घोषणा की थी।

विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी से संबंध रखने वाले गवर्नरों के बीच हुए इस इक़रारनामा ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व वाले संघीय प्रशासन को नज़रअंदाज़ करने का फैसला किया है। इसने ट्रम्प को प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर किया है जिन्होंने ज़ोर देकर कहा था कि राष्ट्रपति के पास इस मामले में राज्य के गवर्नरों के फैसले को रद्द करने का अधिकार है।

गवर्नरों द्वारा समूह के निर्माण की ख़बर पर एक ट्वीट में प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि यह सोचना ग़लत है कि राज्यों के पास प्रतिबंधों में ढ़ील देने का अंतिम अधिकार है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “... कई अच्छे कार्यों के लिए यह राष्ट्रपति का निर्णय है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि प्रशासन और हम गवर्रनरों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और यह जारी रहेगा।” उन्होंने आगे यह भी कहा कि संघीय सरकार अर्थव्यवस्था को पुनःखोलने के लिए राज्यों के साथ काम कर रही है।

भले ही अमेरिका में कोरोनावायरस महामारी के चलते संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़कर 587337 के करीब पहुंच गई है ऐसे में दो सत्ताधारी राजनीतिक दल एक-दूसरे को पीछे करने के लिए प्रतिबंधों में ढील देने को लेकर काम कर रहे हैं। बीते कल, ट्रम्प प्रशासन ने प्रतिबंधों में ढ़ील देने की तारीख की घोषणा को लेकर खुद एक टास्क फोर्स की स्थापना की थी।

अमेरिका की संघीय सरकार के ख़िलाफ़ जाने वाले राज्यों में कोरोनावायरस की महामारी से बुरी तरह प्रभावित कुछ क्षेत्र शामिल हैं। अकेले न्यूयॉर्क में195,000 से अधिक संक्रमण के मामले हैं जो प्रभावित देशों की सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद स्पेन से सबसे ज्यादा प्रभावित है। भले ही गवर्नर और संघीय प्रशासन प्रतिबंधों में ढील की बात पर बहस कर रहे थे वहीं अमेरिका COVID-19 के कारण हुई मौतों के मामले में इटली को पीछे छोड़ दिया है। यहां मौत की संख्या में1,500 से अधिक मामले जुड़ गई हैं। अब तक यहां मौत का आंकड़ा 23,600 से अधिक हो गया है।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest