Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

क्यूबा पर प्रतिबंधों के ख़िलाफ़ अमेरिका में "अनब्लॉक क्यूबा" प्रोटेस्ट

बड़ी संख्या में लोगों ने वाशिंगटन डीसी, सैन फ्रांसिस्को और देश के अन्य हिस्सों में बड़े पैमाने पर हुए प्रदर्शनों में भाग लिया। इन लोगों ने क्यूबा पर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को समाप्त करने की राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन से मांग की।
क्यूबा पर प्रतिबंधों के ख़िलाफ़ अमेरिका में "अनब्लॉक क्यूबा" प्रोटेस्ट

पूरे अमेरिका में लोगों ने क्यूबा पर अमेरिका द्वारा जारी प्रतिबंधों के खिलाफ एक राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। रविवार 25 जुलाई को पार्टी फॉर सोशलिज्म एंड लिबरेशन (पीएसएल) से जुड़े युद्ध-विरोधी समूह एएनएसडब्ल्यूईआर (एक्ट नाउ टू स्टॉप वॉर्स एंड इंड रेसिज्म) गठबंधन के आह्वान पर सैकड़ों लोगों ने वाशिंगटन डीसी, सैन फ्रांसिस्को और देश के अन्य हिस्सों में बड़े प्रदर्शन में भाग लिया। लोगों ने क्यूबा पर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को समाप्त करने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन से आह्वान किया।

राष्ट्रीय राजधानी में अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस के पास विख्यात लाफायेट्टे पार्क में भारी संख्या में लोग जुटे। प्रदर्शनकारियों को क्यूबाई झंडे और 26 जुलाई के आंदोलन के झंडे लिए देखा गया। वे तख्तियां लिए हुए थे जिस पर लिखा था "हैंड्स ऑफ क्यूबा!", "लेट क्यूबा लिव!" और "अनब्लॉक क्यूबा"।

स्टॉप पुलिस टेरर प्रोजेक्ट डीसी और एएनएसडब्ल्यूईआर गठबंधन के आयोजक सीन ब्लैकमोन ने लाफायेट्टे पार्क में एकत्रित भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, "हम आज यहां क्यूबा के लोगों और क्यूबा के परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इकट्ठा हुएहैं।" आगे कहा कि, "62 वर्षों से, आपराधिक, एकतरफा और अवैध नाकाबंदी के कारण क्यूबा के लोग पीड़ित हैं... उन पर अमेरिकी सरकार द्वारा हमला किया गया है।"

पिछले साल नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हिंसक पुलिस और नेशनल गार्ड की कार्रवाई की याद दिलाते हुए ब्लैकमोन ने क्यूबा सरकार को दमनकारी मानने को लेकर बाइडेन प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा, "इस सरकार को किसी भी सरकार को दमनकारी कहने का कोई अधिकार नहीं है।"

राष्ट्रीय राजधानी में हुए प्रदर्शन के साथ साथ देश के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह के प्रदर्शन हुआ। सैन फ्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया में एएनएसडब्ल्यूईआर गठबंधन द्वारा लंबी कार कारवां निकाला गया, जिसमें दर्जनों समर्थक और युद्ध-विरोधी प्रदर्शनकारी शामिल हुए।

ह्यूस्टन, टेक्सास और न्यूयॉर्क की तरह हर जगह एएनएसडब्ल्यूईआर और पीएसएल के एक्टिविस्टों ने क्यूबा पर अमेरिकी प्रतिबंधों के हानिकारक प्रभावों के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए आउटरीच प्रोग्राम और प्रदर्शन किए। अमेरिका में क्यूबा दूतावास ने पीएसएल और एएनएसडब्ल्यूईआर के प्रदर्शनों का स्वागत करते हुए हैशटैग #UnblockCuba के साथ ट्वीट किया कि "क्यूबा की नाकाबंदी अमेरिकी लोगों की इच्छा को व्यक्त नहीं करती है"।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest