Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

भाजपा के उपद्रवी तत्व राहुल गांधी की यात्रा को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं : सिद्धरमैया

भाषा |
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में सोमवार को उस समय नाटकीय स्थिति उत्पन्न हो गई जब उन्हें असम के नगांव जिले में वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान पर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
Siddaramaiah
फाइल फ़ोटो।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपद्रवी तत्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं।

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में सोमवार को उस समय नाटकीय स्थिति उत्पन्न हो गई जब उन्हें असम के नगांव जिले में वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान पर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

कांग्रेस ने इसके खिलाफ मंगलवार को यहां ‘फ्रीडम पार्क’ में विरोध प्रदर्शन किया और असम की हिमंत विश्व शर्मा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राहुल गांधी के मार्च को बाधित करना एक व्यक्ति की स्वतंत्रता छीनना है। राहुल गांधी देश, जनता और समाज की समस्याओं को समझने के लिए यात्रा कर रहे हैं। भाजपा के कुछ उपद्रवी तत्व मार्च में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए कांग्रेस इसका विरोध कर रही है।’’

राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘निर्देश’ पर उन्हें ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत मेघालय में एक निजी विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत करने की अनुमति नहीं दी गई।

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई और करीब 100 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए और 6000 किलोमीटर की दूरी तय कर यह 20 या 21 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest