Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पश्चिम बंगाल: परिवहन कर्मचारियों का मांगों को लेकर आंदोलन का आह्वान

परिवहन कर्मचारियों की मांगों में मासिक न्यूनतम पेंशन, आठ घंटे के कार्य दिवस और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का कार्यान्वयन शामिल है।
bengal

पश्चिम बंगाल के परिवहन क्षेत्र के श्रमिक और कर्मचारी राज्य परिवहन के अलावा सभी परिवहन क्षेत्रों में 9,000 रुपये की मासिक न्यूनतम पेंशन शुरू करने की अपनी 14 सूत्री मांग पर एकजुट हुए हैं। अन्य मांगों में रोजगार पत्र और पहचान पत्र, आठ घंटे का कार्य दिवस, स्वास्थ्य बीमा सहित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का कार्यान्वयन, पुलिस और सत्तारूढ़ दल द्वारा संरक्षित बदमाशों द्वारा जबरन वसूली को रोकना, पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत कम करने के उपाय तथा नवीकरण शामिल हैं। त्योहारों से पहले बोनस और भत्तों का भुगतान और यात्री किराया तय करने में सरकारी सहायता आदि की मांग की गई है।

रविवार को कोलकाता में सीटू राज्य कार्यालय में आयोजित पश्चिम बंगाल रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन की एक कार्यशाला में ये मांगें उठाई गईं। कार्यशाला में सीटू के अखिल भारतीय महासचिव तपन सेन उपस्थित थे।

कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए सेन ने कहा, "केंद्र और राज्य में मौजूदा सरकारें पूंजीपतियों के लाभ के लिए श्रमिक नियमों के नाम पर अराजकता और अनियमितताओं को लागू करके कामकाजी लोगों के अर्जित अधिकारों को कमजोर करने के लिए श्रम संहिता लागू करने की कोशिश कर रही हैं। इसके ख़िलाफ़ आक्रोश होना चाहिए।"

सेन ने कहा, "आंदोलन को खड़ा करने के लिए, संगठन के अधिक दायरे की आवश्यकता है। फिलहाल हमारा काम श्रमिकों के आंदोलन को आर्थिक मुद्दों पर फैलाना और खुद को राजनीतिक रूप से शिक्षित करना है। उनमें मुक्ति के लिए सामाजिक परिवर्तन की अनिवार्यता की चेतना पैदा करना है।"

उन्होंने आगे कहा, ''मजबूत उग्रवादी विचारधारा के साथ शुरू किए गए परिवहन कर्मचारी संगठन समय की मांग हैं। हमें आगे बढ़ना होगा, राज्य में पंचायत चुनावों में वामपंथियों का बढ़ता समर्थन उसी दिशा में इशारा कर रहा है। इस स्थिति के आधार पर, एक यथार्थवादी आंदोलन और संगठन बनाने की योजना बनानी चाहिए।”

सीटू के अखिल भारतीय महासचिव ने राज्य के परिवहन कर्मचारियों से एकजुट होने और प्रचलित "निरंकुशता" के खिलाफ निरंतर आंदोलन करने का आग्रह किया। उन्होंने विभिन्न घटनाओं और अतीत में श्रमिक आंदोलनों द्वारा प्रदर्शित शक्ति को याद करने के महत्व पर जोर दिया। यह दावा करते हुए कि परिवहन "चक्का जाम" का अर्थ "देश जाम" होगा, उन्होंने परिवहन श्रमिकों के प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए राजनीतिक शिक्षा की आवश्यकता को रेखांकित किया।

सीटू नेता नेपाल देब भट्टाचार्य ने सत्र चरण में एक मसौदा रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा, "यह संकट के साथ-साथ अवसर का भी समय है। हमारे सहयोगियों को हर स्तर पर परिवहन के श्रमिकों तक पहुंचना चाहिए।"

सीटू पश्चिम बंगाल समिति के महासचिव अनादि साहू ने प्रतिनिधियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, "सड़क परिवहन के क्षेत्र में, हमारे राज्य सहित पूरे देश में प्रशासनिक अत्याचार जारी है। यह यहां विशेष रूप से अत्यधिक हो गया है। चल रही अराजकता ने परिवहन श्रमिकों को गंभीर रूप से प्रभावित किया है, जिससे वे प्रभावी रूप से मात्र कर्मचारी बनकर रह गए हैं। यह अराजकता विशेष रूप से है निजी परिवहन क्षेत्र में, जहां भर्ती, काम के घंटे और अन्य पहलुओं में अत्यधिक भेदभाव होता है। ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें प्राप्त अधिकारों को छीनने का एक ठोस प्रयास किया जा रहा है। हमारे विरोध का उद्देश्य इसका मुकाबला करना है। इस विरोध को प्रभावी ढंग से व्यवस्थित करने के लिए हमें अपना संगठन मजबूत करना होगा।"

बैठक की देखरेख के लिए सीटू के राज्य अध्यक्ष सुभाष मुखर्जी, रामप्रसाद सेनगुप्ता और जाहर घोषाल की पीठासीन समिति का गठन किया गया। इस प्रेसिडियम की ओर से सुभाष मुखर्जी ने विभिन्न प्रकार के सड़क परिवहन वाहनों की ओर ध्यान दिलाया। इस चर्चा के दौरान नेपाल देब भट्टाचार्य ने प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। सड़क परिवहन के श्रमिक क्षेत्र के प्रतिनिधि चार समूहों में बंटकर विचार-विमर्श में जुटे।

चर्चा के समापन पर प्रेसिडियम का प्रतिनिधित्व करते हुए, सुभाष मुखर्जी और नेपाल देब भट्टाचार्य ने सात सूत्री संगठनात्मक कार्यक्रम का अनावरण किया। उन्होंने सभी स्तरों पर सड़क परिवहन कर्मचारियों के लिए 14 सूत्री मांग पर भी प्रकाश डाला और राज्य के परिवहन क्षेत्र के समग्र कल्याण के लिए पांच मांगों को रेखांकित किया। कार्यशाला में इन मांगों को पूरा करने के लिए व्यापक आंदोलन का आह्वान किया गया।

कार्यशाला के आरंभ में संगठन का ध्वज फहराया गया। सीटू पश्चिम बंगाल कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मुखर्जी ने ध्वजारोहण किया। तपन सेन, महासंघ के महासचिव नेपाल देब भट्टाचार्य, कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रसाद सेनगुप्ता, महासंघ के अखिल भारतीय नेता दीपक दासगुप्ता, राज्य नेता जीबन साहा और विभिन्न जिलों के अन्य नेताओं ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

अंग्रेजी में प्रकाशित रिपोर्ट को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Bengal’s Transport Workers Call for Agitation to Fulfil 14 Demands

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest