Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अमानतुल्लाह खान ने एक्सीडेंट के बाद वैन चालक की पिटाई का वीडियो सांप्रदायिक ऐंगल से शेयर किया

भीड़ द्वारा गुलाबी रंग का कुर्ता पहने एक व्यक्ति की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “नए भारत में नए कीर्तिमान अब कुछ इस तरह बनाए जा रहे हैं, अगर आप में इंसानियत ज़िंदा है तो आपको भी देख कर दुख होगा। हर बार की तरह “टोपी-कुर्ता-दाढ़ी” वाला शख्स हैवानियत का शिकार होता दिखेगा। BJP सरकार भले ही विकास करने में असमर्थ रही हो लेकिन नफ़रत फैलाने में अव्वल साबित हई।
अमानतुल्लाह खान ने एक्सीडेंट के बाद वैन चालक की पिटाई का वीडियो सांप्रदायिक ऐंगल से शेयर किया

भीड़ द्वारा गुलाबी रंग का कुर्ता पहने एक व्यक्ति की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “नए भारत में नए कीर्तिमान अब कुछ इस तरह बनाए जा रहे हैं, अगर आप में इंसानियत ज़िंदा है तो आपको भी देख कर दुख होगा। हर बार की तरह “टोपी-कुर्ता-दाढ़ी” वाला शख्स हैवानियत का शिकार होता दिखेगा। BJP सरकार भले ही विकास करने में असमर्थ रही हो लेकिन नफ़रत फैलाने में अव्वल साबित हई। दुखद!” उन्होंने ट्वीट में इस घटना की कोई जानकारी नहीं दी मगर घटना को सांप्रदायिक ऐंगल ज़रूर दिया. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)

अमानतुल्लाह खान ने फ़ेसबुक पर भी ये वीडियो पोस्ट किया जिसे आर्टिकल लिखे जाने तक 10 लाख बार देखा जा चुका है. (आर्काइव वर्ज़न)

ट्विटर और फ़ेसबुक पर ये वीडियो वायरल है.

image

फ़ैक्ट-चेक

अमानतुल्लाह खान के ट्वीट पर एक यूज़र ने जवाब देते हुए एक न्यूज़पेपर क्लिप शेयर की. क्लिप के मुताबिक, अमरावती में कुछ लोगों ने एक वैन चालक की पिटाई की थी. उनका कहना था कि उस वें चालक ने सड़क पर खड़ी एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी थी. गाड़ी चलाने वाले का नाम फैज़ान अ. कलाम बताया गया है.

की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें मराठी मीडिया आउटलेट लोकमत की 16 जून की रिपोर्ट मिली. आर्टिकल के मुताबिक, एक गाड़ी ने 2-व्हीलर को टक्कर मारकर उसे 3 किमी तक घसीटा था. गुरुदेवनगर में किराये पर रहनेवाले महेंद्र बापुराव बासवनाथे ने घर के बाहर बाइक पार्क की थी. अचानक से एक गाड़ी ने महेंद्र की बाइक को टक्कर मार दी थी. लोगों ने इस गाड़ी का पीछा कर ड्राइवर को पकड़ लिया था और उसकी पिटाई की थी. ये गाड़ी माहुली जहांगीर का रहनेवाला फैज़ान अब्दुल कलाम चला रहा था. इस मामले में तिवसा पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ़ केस दर्ज कर लिया है.

image

महाराष्ट्र टाइम्स के मुताबिक, तिवसा पुलिस ने ड्राइवर को मोटर व्हीकल ऐक्ट की धारा 185 के तहत गिरफ़्तार किया है.

आगे, इस घटना में कोई सांप्रदायिक ऐंगल था या नहीं, इस बात की पुष्टि करने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने तिवसा पुलिस स्टेशन की पुलिस निरीक्षक रीता उईके से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया, “एक वैन चालक रास्ते पर खड़ी मोटरसाइकल को ढाई से तीन किमी तक घसीटते हुए ले गया था. इस दौरान रास्ते में उसके सामने आए वाहनों को भी टक्कर लगते-लगते बची थी. इस वैन का पीछा कर रहे लोगों ने आगे जाकर इसे रोक लिया और ड्राइवर की पिटाई करने लगे. इस मामले में ड्राइवर के नशे में होने की बात भी सामने आयी थी. पुलिस ने ड्राइवर और उसे पीटनेवाले लोगों के खिलाफ़ इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है. लेकिन इस घटना में कोई सांप्रदायिक ऐंगल नहीं है. एक्सीडेंट से गुस्साई भीड़ ने वैन चालक की पिटाई की थी.”

कुल मिलाकर, अमरावती में एक्सीडेंट के बाद वाहन चालक की पिटाई करने का वीडियो आप विधायक और अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने सांप्रदायिक ऐंगल से शेयर किया.

साभार : ऑल्ट न्यूज़

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest