Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

लखीमपुर के बाद अंबाला में भी भाजपा नेता पर लगे किसानों को गाड़ी से कुचलने का आरोप

किसानों ने आरोप लगाया है कि अंबाला के नारायणगढ़ में वरोध कर रहे उनके काफिले पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई। गाड़ी चढ़ाने का आरोप भाजपा सांसद नायब सैनी पर लग रहा है।
kisan
Image courtesy : Haryana Congress

हरियाणा: अभी देश  उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हत्याकांड से उबरा भी नहीं था कि आज यानि गुरूवार को हरियाणा में भी किसान संगठनों ने दावा किया कि विरोध कर रहे किसानों पर भाजपा सांसद के क़ाफिले ने उन पर गाड़ी चढ़ा दी।  इस मुद्दे पर मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने आरोप लागते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नायब सैनी के काफिले ने अंबाला के नारायणगढ़ में विरोध कर रहे किसान पर गाड़ी चढ़ा दी।  किसान संगठनों का दावा है कि यह हमला एक साज़िश के तहत किया गया है। इसको लेकर एक शिकायत थाने में भी दी गई है।

क्या है पूरा मामला?

मिल रही जानकारी के मुताबिक गुरूवार को हरियाणा के अंबाला जिले के नारायणगढ़ में  एक सम्मान समरोह में खेल मंत्री संदीप सिंह और कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नायब सैनी पहुंच थे। इसकी जानकारी  जैसे ही किसानों को मिली तो किसान कार्यक्रम का विरोध करने पहुंच गए। किसानों ने जमकर नारेबाजी की और सड़क पर काले झंडे लेकर उनका विरोध शुरू कर दिया। इस विरोध में एक किसान घायल भी हो गया। किसान ने आरोप लगाया है कि उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई। काफिले की आखिरी गाड़ी द्वारा किसान भवन प्रीत को टक्कर मारने का आरोप है। भवनप्रीत ने ही स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है। हालांकि अभी इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज़ नहीं हुई है। किसानों का कहना है कि घायल किसान को सांसद  काफ़िले में शामिल इनोवा गाड़ी ने कुचलने की कोशिश की थी।  

 हरियाणा कांग्रेस ने भाजपा पर हमला करते हुए ट्वीट कर लिखा, “कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नायब सैनी के क़ाफ़िले ने अंबाला के नारायणगढ़ में विरोध कर रहे किसान पर चढ़ाई गाड़ी, ऐसे अमानवीय कृत्य के लिए जनता कभी माफ नहीं करेगी। किसानों पर अत्याचार बर्दाश्त करने लायक नहीं है, भाजपाई अहंकार का नाश होगा।”

बता दें कि किसान संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में किसान पिछले दस महीनों से विवादित तीन कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी दौरान ही एसकेएम ने देशभर में भाजपा के मंत्री और नेताओं के सार्वजानिक कार्यक्रम का विरोध करने का एलान कर रखा है। इसी के तहत किसान देशभर में भाजपा नेताओं का विरोध कर रहे हैं। इससे पहले रविवार को यूपी के लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों को गाड़ी से कुचलने का मामला सामने आया था। कुछ वीडियो भी आए हैं जिनमें साफतौर पर दिख रहा है कि किसानों का एक काफिला हाथों में काले झंडे लिए लिए सड़क पर चल रहा था कि तभी पीछे से किसानों को एक गाड़ी रौंदते हुए आगे निकल जाती है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest