Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

आंध्रप्रदेश गेरडाउ स्टील प्लांटः गैस रिसाव के कारण छह मज़दूरों की मौत

पुलिस के मुताबिक शाम साढ़े पाँच बजे प्लाट में मौज़ूद एक अंडरग्राउंड चैंबर में यह दुर्घटना हुई है।
आंध्रप्रदेश गैस लीक

आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले में स्थित ब्राजीलियन कंपनी कि गेरडाउ स्टील प्लांट में गुरूवार की शाम गैस रिसाव हुआ। जिसके कारण छह लोगों की मौत और पांच लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद पुलिस वालों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों कि हालात अभी भी नाजुक बताई जा रही है।

रिपोर्ट के अनुसार मरने वाले सारे लोग फैक्टरी में काम करने वाले मज़दूर थे। गैस रिसाव के वक्त यह लोग फैक्टरी के एक कमरे में काम कर रहे थे तभी गैस रिसाव होने लगा और जिसकी वजह से दम घुटने से इनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक शाम साढ़े पाँच बजे प्लांट में मौज़ूद एक अंडरग्राउंड चैंबर में यह दुर्घटना हुई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार गैस रिसाव की चपेट में आने से बी रंगानाथ, के मनोज, यू गंगाधर, एस ए बाशा, के एम सिवा व जी गुरूवीयाह की मौत हुई है। प्रशासन के अनुसार मरने वालों मे तीन इलेक्ट्रीशियन व तीन फैबरिकेशन वर्क्रस थे। अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि दो मज़दूरों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हालांकि गैस रिसाव के कारण का अभी तक कंपनी की तरफ से कोई अधिकारिक स्पष्टिकरण नहीं आया है लेकिन पुलिस प्रशासन का कहना है कि रखरखाव के लिए इस्तेमाल होने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की वजह से यह घटना घटित हुई। प्रभावकर राव (डीआईजी) के अनुसार पुलिस प्रशासन ने कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हादसा होने के बाद वामपंथी पार्टी व विपक्ष के वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने गेरडाउ स्टील प्लांट के सामने आंदोलन किया। वाईएसआर कांग्रेस के नेता जितेन्द्र रेड्डी ने टीडीपी सरकार से माँग की है कि वह पीड़ितों के परिवारवालों को 50 लाख रू देने के साथ ही परिवार के किसी एक व्यक्ति को नौकरी भी दे। वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री एन चिन्ना राजप्पा ने घटना में पीडितों के घर के सदस्यों को 5 लाख रू देने कि घोषणा की है।

सीपीआईएम पार्टी के जिला सचिव रामगोपाल ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा कि कंपनी में इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है लेकिन कंपनी ने अपनी पुरानी गलतियों से कोई सबक नहीं लिया। हमारी मांग सरकार और कंपनी से यह है कि वह पीड़ितों को उचित न्याय दे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest