Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

आरा में माले की प्रचार गाड़ी पर हमला, भाजपा पर आरोप

इस हमले में भाकपा माले के चार कार्यकर्ता घायल हुए हैं। पार्टी महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे भाजपा की हताशा बताया है। उन्होंने कहा कि आरा में भाजपा की निश्चित हार से बौखलाए लोग ऐसा काम कर रहे हैं।
आरा सदर अस्पताल में घायल कार्यकर्ता से मुलाकात करते भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य
आरा सदर अस्पताल में घायल कार्यकर्ता से मुलाकात करते भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य

बिहार के आरा में शुक्रवार शाम दबंग सामंतों ने भाकपा-माले की प्रचार गाड़ी पर हमला किया। इसमें चार कार्यकर्ता घायल हो गए। यह हमला नवादा बेन में हुआ। इस दौरान प्रचार गाड़ी में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं पर चाकू-छुरी से वार किया गया। तीन घायलों को आरा के सदर अस्पताल में और एक गंभीर घायल को पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां उनका ऑपरेशन किया गया है।

माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने इस घटना पर कड़ा प्रतिक्रिया देते हुए इसे भाजपा की हताशा बताया। उन्होंने कहा कि आरा में भाजपा की निश्चित हार से बौखलाए लोग ऐसा काम कर रहे हैं, जिसका भोजपुर की जनता पुरजोर जवाब देगी।

दीपंकर ने कहा कि यह पहली घटना नहीं है, इसी चुनाव में इससे पहले भी दो-तीन बार पार्टी की प्रचार गाड़ी पर हमला किया गया। उन्होंने कहा कि यह घटना एक बार फिर से इसी तथ्य को स्थापित करती है कि लोकतंत्र में भाजपा की कोई आस्था नहीं है। अपनी निश्चित हार देख कर वह अपने असली रंग में आ चुकी है और अपने विरोधियों पर तरह-तरह से हमला करके आतंक की स्थिति बनाना चाहती है। प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और आरा से भाजपा प्रत्याशी आर के सिंह जिस प्रकार की नफरत की भाषा का उपयोग कर रहे हैं, उसी कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।

आपको बता दें कि आरा में सातवें यानी अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है। आरा में माले की ओर से युवा राजू यादव मैदान में हैं, उन्हें महागठबंधन ने भी समर्थन दिया है इसलिए यहां राजू यादव और भाजपा प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला है। भाजपा ने यहां अपने केंद्रीय मंत्री आर के सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

कल 10 मई की शाम में यह घटना उस वक्त घटी, जब नवादा बेन में आरा से भाकपा-माले प्रत्याशी राजू यादव का प्रचार वाहन गांव में प्रवेश किया। माले के अनुसार गांव के मुहाने पर ही कथित उच्च जाति से संबंध रखने वाली सामंती ताकतों ने प्रचार वाहन को रोका और उसके बैनर फाड़ दिए। वे माले नेता योगेंद्र राम की पिटाई करने लगे। केवल इस बात के लिए वे इस गांव में माले का प्रचार करने क्यों आए? तब अन्य माले समर्थकों ने इसका विरोध किया। इसके बाद दबंगों ने छुरा, लाठी, ईंट, पत्थर से प्रचार वाहन पर हमला कर दिया। विशाल पासवान को तीन जगह छुरा मार कर घायल किया गया। उनके अलावा उमेश पासवान के सर में चोट लगी और उन्हें चार टांके लगाए गए। जोगेंद्र राम की बांह में जबरदस्त चोट आई एक चौथे साथी आकाश कुमार का कान फट गया। इन तमाम लोगों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। विशाल पासवान को प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां उनका 4 घंटा ऑपरेशन चला।

आज सुबह माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, माले प्रत्याशी राजू यादव के साथ आरा सदर का दौरा करके घायलों से मुलाकात की। उनके साथ आरा के स्थानीय राजद विधायक अनवर आलम भी शामिल थे। इसके बाद माले एवं राजद के नेताओं ने नवादा बेन का भी दौरा किया। इस टीम में उक्त नेताओं के अलावा संदेश से राजद विधायक अरुण यादव शामिल हुए। माले-राजद नेताओं ने नवादा बेन में एक सभा संबोधित की और लोकतंत्र विरोधी भाजपा को सबक सिखाने का आह्वान किया।

59878343_605629003283793_6722920726564700160_n.jpg

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि जब-जब गरीबों की राजनीतिक दावेदारी बढ़ती है, उन पर हमले होते हैं। इसके पहले 1989 में भी कामरेड रामेश्वर प्रसाद को वोट देने के कारण गरीबों के ऊपर हमला किया गया था और दनवार-बिहटा का बर्बर जनसंहार रचाया गया था। 2005 में भी संदेश विधानसभा क्षेत्र के अंदर सामंती ताकतों ने रामेश्वर प्रसाद पर फायरिंग की थी, जिसमें वे बाल-बाल बचे थे। लेकिन जमाना अब पीछे जाने वाला नहीं है। गरीबों की लड़ाई और लोकतंत्र का संघर्ष लगातार आगे बढ़ रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि 19 मई को आरा की जनता अपने वोट के हथियार से इसका बदला जरूर लेगी।

दीपंकर ने प्रशासन और चुनाव आयोग दोनों से इसपर गंभीरता से ध्यान देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इसे अभी नहीं रोका गया तो मतदान तक ये और बढ़ता जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और प्रशासन की ये जिम्मेदारी है कि आरा में निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव हों, ताकि सभी मतदाता निडर होकर मतदान कर सकें।

60340736_2657234277639936_1595352330650255360_n.jpg

पटना के पीएमसीएच में घायल विशाल पासवान से पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य रामजी राय, ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी आदि ने मुलाकात की। फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं और राजेंद्र सर्जिकल वार्ड में स्थानांतरित कर दिए गए हैं।

माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि भाकपा माले के चुनाव प्रचार को डिस्टर्ब करने की यह तीसरी कोशिश है। इसके पहले 7 मई को जितौरा से आ रहे प्रचार जीप पर लगे झंडे को भी आरा शहर के बाहर कुछ मोटरसाइकिल सवारों ने नोच लिया था। जहानाबाद के रामपुर चैरम में सामंती ताकतों ने माले उम्मीदवार कुंती देवी को प्रचार करने नहीं दिया था।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest