Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बेतहाशा बारिश से उत्तर-पश्चिम भारत में फसल का भारी नुकसान, किसान संकट में

पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों के कुछ हिस्सों में, इस वर्ष की भारी फसल के सपने को बारिश ने बर्बाद कर दिया और खेती करने वाला समुदाय विशाल संकट की गिरफ्त में आ गया है जो पह्ले से ही कृषि संकट से जुझ रहा था।

nature

प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के उत्तर-पश्चिमी राज्यों में चार दिन से चल रही अप्रत्याशित और मूसलाधार बारिश से संभावित रूप से 30 प्रतिशत स्थायी धान फसलों का नुक्सान हो गया। बारिश ने 25 सितंबर को वापस जाने का संकेत दिया था और मौसम विभाग ने बादलों की वापसी की भविष्यवाणी भी की थी।

इससे पहले, अनुमानों ने अनुसार बुवाई के आंकड़ों के आधार पर इस वर्ष धान की बम्पर फसल की भविष्यवाणी की गई थी। लेकिन बारिश के इस आखिरी दौर ने किसानों की उम्मीदों को धराशायी कर दिया है।

पंजाब और हरियाणा से देश भर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से वितरण के लिए सरकार द्वारा धान का बड़ा हिस्सा खरीदा जाता है। पिछले साल खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा खरीदे गए कुल 470.8 लाख टन अनाज में से पंजाब से 176.6 लाख टन और हरियाणा से 59.2 लाख टन खरीदा गया था।

व्यापक फसल क्षति मोदी सरकार की अत्यधिक प्रचारित प्रधान मंत्री फासल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के लिए एक परीक्षा की घड़ी है, जो ऐसी घटनाओं के लिए बीमा प्रदान करती है। देरी से भुगतान, वांछित मुआवजे से कम, आधार से संबंधित बहानेबाज़ी और उसमें तकनीकी घालमेल और अन्य मुद्दों के कारण योजना में नामांकन 2016-17 में 5 करोड़ 70 लाख 3 हज़ार से घटकर 2017-18 में 4 करोड़ 80 लाख 5 हज़ार रह  गया है। पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार की योजना को लागू करने से यह कहकर इनकार कर दिया है कि वह अपनी खुद की फसल बीमा प्रणाली तैयार करेगा। हालिया बारिश के बाद, पंजाब सरकार ने एक गिर्दवारी (फसल क्षति मूल्यांकन) सर्वेक्षण का आदेश दिया है।

इस कृषि सीजन में फसल के नुकसान से बिक्री की कम कीमतों और कृषि में नुकसान से किसानों की अशांति और क्रोध के पहले से ही उभरने की उम्मीद बनी हुई है। किसानों की कम से कम कीमतों के लिए कुल लागत और उस पर 50 प्रतिशत मुनाफे के फॉर्मूला की किसान आयोग की सिफारिश को लागू नहीं करने से मोदी से किसान  विशेष रूप से पहले से ही परेशान है। इसके बजाए, सरकार ने एक संक्षिप्त लागत अनुमान की घोषणा की है जिसे पूर्ण लागत के रूप में पारित कर दिया गया है।

तेज हवाओं के साथ यह भारी बारिश पूरे क्षेत्र में पश्चिमी अशांति के दुर्लभ संयोजन से प्रेरित है, जो चक्रवात दाये द्वारा मध्य भारत पर चलने वाली हवाओं के साथ पिछले हफ्ते ओडिशा तट पर आया था। पीछे हटने वाले दक्षिण-पश्चिम मॉनसून को इस वजह से एक नई उर्ज़ा मिली, जिससे सितंबर के अपेक्षाकृत शुष्क रहने वाले समय में व्यापक बारिश हुई।

हरियाणा और पंजाब के कुछ जिलों की रिपोर्टों के मुताबिक, शुरुआती प्रत्यारोपित चावल की किस्में फसल के लिए तैयार थीं जब बारिश हुई तो उसने अनाज के ऊपरी भारी पौधों को तबाह कर दिया गया। चूंकि इनमें से कई सोविंग(बुवाई) निचले इलाकों में हैं, इसलिए खेतों में जमा पानी आसानी से नही सूख सकता है। जिस वजह से अनाज नमी को अपने भीतर अवशोषित कर लेते हैं और विकृत हो जाते हैं। पंजाब में, जल भराव ने मुख्य रूप से पटियाला, मोगा, तरणतारन, अमृतसर और लुधियाना के जिलों में धान की फसल को प्रभावित किया है।

दोनों राज्यों में किसान धान की फसलों की कटाई के लिए बड़े पैमाने पर कटाई करने वाली मशीनों का उपयोग करते हैं। हालांकि, बारिश से तबाह फसल को इन मशीनों द्वारा कटाई नहीं की जा सकती है। केवल पारंपरिक मैनुअल (हाथों से ) कटाई ही कुछ फसलों को पुनः प्राप्त कर सकती है - लेकिन यह लंबा समय लेने वाली प्रक्रिया है।

भारतीय किसान संगठन और अखिल भारतीय किसान सभा जैसे किसान संगठनों ने पहले ही प्रभावित जिलों में फसल के नुकसान के लिए 100 प्रतिशत मुआवजे की मांग की है, जबकि सरकारी अधिकारियों ने पीएमएफबीवाई के तहत फसल क्षति और मुआवजे की सैकड़ों शिकायतें प्राप्त करने की सूचना दी है - नई फसल क्षतिपूर्ति योजना के तहत खासकर हरियाणा में।

रिपोर्टों के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर और मथुरा में भी फसले क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। मध्यप्रदेश में सोयाबीन और दाल की फसलों को भी कुछ नुकसान हुआ है, हालांकि तीन दिनों के बाद उज्ज्वल धूप के पुन: प्रकट होने से किसानों को काफी राहत मिली है।

हरियाणा में कपास के किसान भी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और उनकी 40 प्रतिशत फसल नष्ट होने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में बारिश के चलते बाजरा, मूंग और गवार की फसलों में 50 प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान हुआ है और वे सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं।

हिमाचल प्रदेश में, दूरस्थ लाहौल घाटी में आलू, मटर, अन्य सब्जियां और सेब की फसलों को नष्ट करने वाली  अभूतपूर्व बर्फबारी देखी गई, इस नज़ारे से किसानों का दिल टूट गया हैं।

लाहौल के सिसु के एक किसान हिमल ठाकुर ने कहा, "खेतों में आलू, मटर और सब्जी की फसलों का कोई निशान नहीं है, जो तीन या चार फीट बर्फ के नीचे दफन हो गयी हैं, जबकि कटाई इस महीने के अंत में शुरू होनी थी" साभार ट्रिब्यून।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest