Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बीएचयू में हिंसा के चलते छात्रों को हॉस्टल खाली करने के लिए कहा गया

जहां एक तरफ पुरुष छात्रों को हॉस्टल खाली करने के लिए कहा गया है, महिला छात्रों को कड़ी निगरानी में रखा गया है।
BHU

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में अराजकता थमने का नाम नहीं ले रहीI कैंपस में हिंसा और आगज़नी के चलते प्रशासन ने अब कक्षाओं को अनिश्चितकाल तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय के छात्रों ने न्यूज़क्लिक को बताया कि हालात और खराब होने के डर से प्रशासन कक्षाओं को आगे भी बंद रख सकता है। 

विश्वविद्यालय में 24 सितम्बर से ही माहौल ख़राब हैI जब महिला छात्रों द्वारा किये जा रहे एक कार्यक्रम पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) के छात्रों ने कथित तौर पर हमला किया। 23 सितम्बर के बाद इस मामले में छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ की गयी। इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन का रवैया शर्मनाक रहा क्योंकि जब महिला छात्रों को पीटा जा रहा था तो वे मूक दर्शक बन खड़े रहे। इस मामले से विश्वविद्यालय अभी उबर भी नहीं पाया था कि हिंसा का एक दौर शुरू हो गया। कैंपस में मौजूद सुंदरलाल अस्पताल में रहने वाले मेडिकल के छात्रों और विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच झड़प हो गयी। 

न्यूज़क्लिक से बात करते हुए बीएचयू की छात्रा अवंतिका तिवारी ने कहा कि "आर्ट्स के छात्रों और वहाँ रहने वाले डॉक्टरों के बीच झड़प तब शुरू हुई जब आर्ट्स के किसी छात्र के भाई को बिस्तर नहीं दिया गया। एक छोटी से बहस जल्द ही दो गुटों के हिंसक टकराव में तब्दील हो गयी।" इस वजह से 24 सितम्बर की पूरी रात से 25 सितम्बर की सुबह तक हालात ख़राब रहे।

एक और छात्र आकाश पांडेय ने कहा कि, "लगातार पत्थरबाज़ी हुई, कुछ छात्रों ने कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट की इमारत को गुस्से में जला दिया, प्रशासन ने पहले लाठीचार्ज कर इसे दबाने की कोशिश लेकिन बाद में हालत पर काबू पाने के लिए पैरामिलिटरी फ़ोर्स को बुलाया गया।"

कैंपस में हालात गंभीर बने हुए हैं और छात्र डर के माहौल में जी रहे हैं, अवंतिका ने कहा कि, "हमें डर है कि कभी भी कुछ भी हो सकता है।" जहाँ एक तरह लड़कों के हॉस्टल खाली करवा दिया गया, वहीं महिला हॉस्टल की भारी निगरानी रखी जा रही है और महिलाओं को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा। एक पुरुष छात्र ने न्यूज़क्लिक से कहा कि, "हमें ज़बरदस्ती बाहर निकाला गया, जिसने भी इसका विरोध किया उसे पीटा गया।"

कैंपस पर लगातार हो रही हिंसा से काफी लोगों को लग रहा है कि यह महिला सुरक्षा के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए एबीवीपी और प्रशासन की एक चाल है। एक छात्र ने कहा कि, "हमें लगता है कि यह सब कुछ जानबूझकर करवाया जा रहा है, हम सब को यही लगता है किबिस्तर न मिलने जैसी छोटी सी बात पर इतने बड़े स्तर पर हिंसा हुई?"

छात्र ने कहा कि, "जब भी विश्वविद्यालय में शांतिप्रिय विरोध प्रदर्शन होते हैं, प्रशासन डरा हुआ महसूस करता है और छात्रों पर दमन करता हैI इस बार प्रशासन सब कुछ बंद कर लोगों को कैंपस से निकाल रहा है।"

न्यूज़क्लिक ने प्रशासन और पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर (पीआरओ) से इस मुद्दे पर बात करने का प्रयास किया लेकिन दोनों ने ही कुछ भी कहने से मना कर दिया। विश्वविद्यालय में अराजकता बढ़ने से पढ़ाई के माहौल खराब होता है और छात्रों को यह भी नहीं पता कि पढ़ाई फिर से कब शुरू होगी। साथ ही त्योहारों के आने से छात्रों को यह भी डर है कि इस सब के बीच महिलाओं के मुद्दों को दबा दिया जायेगा। 

महिला छात्रों ने यह भी बताया कि 23 सितम्बर को हुई हिंसा के ज़िम्मेदार एबीवीपी के लोग एफआईआर होने के बावजूद आराम से कैंपस में घूम रहे हैं और वह हाल ही में एक सेमीनार में भी गए। हाल ही कुलपति के पास 23 तारीख की घटना की शिकायत करते हुए महिला छात्रों ने एक खत है जिसमें 100 दस्तखत हैं, लेकिन इस हिंसा के चलते उस मामले की जांच पर भी विराम लग गया है। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest