Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

भाकपा माले नेता दिवाकर की बेशर्त रिहाई की मांग, बेगूसराय में प्रदर्शन

भाकपा माले ने दिवाकर प्रसाद पर लगाए गए आरोपों को झूठा और हास्यापद बताते हुए कहा कि भूमि आंदोलन को लेकर कॉमरेड दिवाकर शासकों की नजर में खटक रहे थे।
भाकपा माले नेता दिवाकर की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन।

बिहार में बेगूसराय भाकपा माले जिला सचिव दिवाकर प्रसाद को 5 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े 4 बजे कोर्ट में पेशी के बाद आर्म्स एक्ट के केस में जेल भेज दिया गया। इससे पहले उन्हें 4 अक्टूबर को आधी रात के बाद उनके घर से गिरफ्तार किया गया था।

भाकपा माले ने दिवाकर प्रसाद पर लगाए गए आरोपों को झूठा और हास्यापद बताते हुए कहा कि भूमि आंदोलन को लेकर कॉमरेड दिवाकर शासकों की नजर में खटक रहे थे। पार्टी की ओर से इस मामले में दिवाकर की बेशर्त रिहाई की मांग करते हुए मंगलवार, 9 अक्टूबर को बलिया एसडीओ का घेराव करते हुए संघर्ष को आगे बढ़ाने का ऐलान किया गया है।

पार्टी का कहना है कि दिवाकर प्रसाद के ऊपर दर्ज सारे मामलों की जांच कर उन्हें आरोप मुक्त किया जाए और उनसे बुरा सुलूक करने वाले बलिया डीएसपी को बर्खास्त किया जाए। बेगूसराय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस पूरे मामले में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया।

43263146_306133790186685_6430984489421242368_n_1.jpg

आपको बता दें कि 4 अक्टूबर को आधी रात के बाद भाकपा-माले के बेगूसराय जिला सचिव व पार्टी की बिहार राज्य कमेटी के सदस्य दिवाकर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया था।

पार्टी के राज्य सचिव कुणाल का कहना है कि नीतीश-मोदी राज में आंदोलनकारी नेताओं को विभिन्न प्रकार से दबाया जा रहा है जो घोर लोकतंत्र विरोधी कदम है। उन्होंने कहा कि मध्य रात्रि में दिवाकर प्रसाद को बेगूसराय पुलिस ने उठा लिया और लंबे समय तक यह भी नहीं बताया गया कि उन्हें कहां रखा गया है। काफी खोजबीन के बाद ही उनका पता चल सका। माले जिला सचिव पर हाल फिलहाल के दिनों में गरीबों के आंदोलन के क्रम में प्रशासन ने मुकदमे कर रखे हैं। उन्हीं मुकदमों का हवाला देते हुए उनकी गिरफ्तारी की गई। उनसे मिलने गए नेताओं ने बताया है कि उनके चेहरे व शरीर पर जगह-जगह मारपीट के भी निशान हैं। यह सरासर अन्याय है।

पार्टी के मुताबिक सत्ता और सामंतों ने जो चुनौती माले के सामने खड़ी की है सम्पूर्ण माले कतार उसे स्वीकार करती है। भूमि आंदोलन भी तेज होगा, हमारा साथी भी छूटेगा।

बताया जाता है कि दिवाकर प्रसाद के नेतृत्व में हाल के दिनों में बेगूसराय में गरीबों के कई जुझारू आंदोलन हुए थे। डंडारी प्रखंड के बांक में गरीबों ने सिलिंग की जमीन पर झंडा भी गाड़ा था जो सामंती ताकतों को नागवार गुजर रहा था। आरोप है कि उसी क्रम में उनपर कई फर्जी मुकदमे लादकर कुछ दिन पहले से ही उन्हें जेल भेजे जाने की साजिश रची जा रही थी।

भाकपा-माले ने कहा है कि गरीबों के प्रति बिहार सरकार का यह कैसा रूख है? सरकार गरीबों को वास-चास के लिए जमीन देने का वादा करती है लेकिन जब गरीब निराश होकर सिलिंग अथवा गैरमजरूआ जमीन पर रहने के लिए अपनी झोपड़ी बनाते हैं तो प्रशासन उलटे आंदोलनकारियों का ही दमन करता है। पार्टी के मुताबिक नीतीश सरकार पूरी तरह दलित-गरीब विरोधी कार्रवाई कर रही है।

माले जिला सचिव की अविलंब रिहाई के सवाल पर बेगूसराय में डीएम के समक्ष माले कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में इस बात को लेकर भी गुस्सा था कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन गरीबों की आवाज सुनना पसंद नहीं करते और जमींदार व थैलीशाह व्यापारियों के पक्ष में माले जिला सचिव को आपराधिक तरीके से घर से घसीटते व पीटते हुए बलिया डीएसपी द्वारा गिरफ्तार किया जाता है। प्रदर्शनकारियों के इसके लिए बलिया डीएसपी को भी बर्खास्त करने की मांग की है। इस मौके पर बेगूसराय इकाई की ओर से जन गिरफ्तारी की भी चेतावनी दी गई।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि फासीवादी हमले के दौर में जब संपूर्ण वाम-लोकतांत्रिक शक्तियों के सामने चुनौतियां कई गुना बढ़ गई हैं तो जरूर ही बिहार और खासतौर पर बेगूसराय में कामरेड दिवाकर की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रतिरोध का एक मॉडल पेश किया जाना चाहिए, सत्ता को पीछे धकेला जाना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बेगूसराय से केवल चुनावी मोर्चे पर भाजपा को शिकस्त देने का शोर सुनाई नहीं पड़ना चाहिए, बल्कि प्रेरणादायी और जुझारू प्रतिरोध भी सामने आना चाहिए।

सांस्कृतिक संगठन जन संस्कृति मंच ने भी इस गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है। बेगूसराय में जसम के सचिव दीपक सिन्हा के मुताबिक बेगूसराय में आये दिन हत्याएं हो रही हैं लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। उनके मुताबिक माले के जनप्रिय नेता की आधी रात को गिरफ्तारी यह बताती है कि बेगूसराय पुलिस कानून सम्मत काम नहीं कर रही है। दिवाकर अपराधियों और सामंती ताकतों के खिलाफ और बांक और साहेबपुर कमाल के दियारा एरिया के दलितों तथा गरीब-गुरबों, मध्यवर्गीय किसानों के हक-हकूक की लङाई रह रहे थे इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। जसम ने दिवाकर की तत्काल और सुरक्षित रिहाई की मांग की है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest