Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

भारतीय करोड़पतियों की संखया में 20 प्रतिशत इजाफा, जबकि 67 करोड़ भारतीयों की आय मात्र 1 प्रतिशत बढ़ी

कुछ हद तक भारतीयों की बढ़ती संपत्ति पर आवर्ती रिपोर्ट देश में गरीबी बढ़ाने के डरावने तथ्य को छुपाती है।
wealth

इस साल जारी दो अलग-अलग रिपोर्ट आधुनिक भारत की त्रासदी पर का जबरदस्त पर्दाफाश करती है। एक रपट कहती हैं कि 2017 में, डॉलर सामान बनने वाले करोड़पति की संख्या में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जैसा कि उनकी अर्जित संपत्ति से तय हुआ है। 'डॉलर करोड़पति' वे व्यक्ति हैं जिनकी संपत्ति दस लाख डॉलर से अधिक है। इस साल की शुरुआत में जारी की गई दूसरी रिपोर्ट में कहा गया है कि 2016-17 में उत्पन्न धन का करीब 73 प्रतिशत हिस्सा सबसे अमीर एक प्रतिशत के पास तक चला गया, जबकि 67 करोड़ भारतीयों ने जो देश की आबादी का आधा हिस्सा है, ने अपनी संपत्ति में बहुत ही कम मात्र एक प्रतिशत की वृद्धि देखी।
 
तथ्य यह है कि दो अलग-अलग रिपोर्ट हैं - अमीरों की एक और गरीबों की एक – ये रपट भारत में गहरे विभाजन का खुलासा करती है। लेकिन इसे एक तरफ रखते हैं और देखते हैं कि इस रहस्योद्घाटन का क्या अर्थ है।
 
करोड़पति रिपोर्ट वैश्विक वित्तीय फर्मों द्वारा दी गई समान डेटा की लड़ी की रिपोर्टों की एक श्रृंखला का हिस्सा है, यह नवीनतम फ्रांसीसी फर्म कैपेगिनी ने तैयार की है। वे इक्विटी और रियल एस्टेट स्वामित्व की कीमतों से डॉलर करोड़पति की गणना करते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2016 में भारत में 2,19, 000 करोड़पति थे जो 2017 में 2,63,000 हो गए। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बाजार पूंजीकरण (स्वामित्व वाले शेयरों का बाजार मूल्य) 50 प्रतिशत तक बढ़ गया और रियल्टी की कीमतों में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे उनकी संपत्ति बढ़ गई। इन कारकों से उत्साहित, और निरंतर उच्च आय के साथ, इन करोड़पति के स्वामित्व वाली कुल संपत्ति 2017 में  1 ख़राब डॉलर पार कर गई।
2017 के लिए एक स्विस निवेश बैंक, क्रेडिट सुइस द्वारा तैयार एक और रिपोर्ट में पता चला है कि भारत में लगभग 73 प्रतिशत संपत्ति आबादी के सबसे अमीर 10 प्रतिशत के स्वामित्व में है। इस ब्रैकेट के भीतर, भारतीयों का शीर्ष 1 प्रतिशत देश की संपत्ति का चौंकाने वाला 45 प्रतिशत का  स्वामित्व रखते थे।


ये सभी रिपोर्ट संपत्ति के बारे में बात करती हैं, यानी ये संपत्तियां स्वामित्व वाली हैं। यह सोचना संभव है - जैसा कि कुछ लोग सपने देखने वाले मानते हैं - कि धन की असमानता को बढ़ती आय से दूर किया जा सकता है। अमीरों की संपत्ति की कहानी एक रूढ़िवादी रवैया है जो भारत के लिए अरबों को गुणा करता है।


अनजाने में, ऊपर दी गई ऑक्सफैम रिपोर्ट समेत अन्य रिपोर्टों से पता चलता है कि वर्तमान आय में भी भारी  असमानता है। 2016-17 में अर्जित आय का 73 प्रतिशत कब्ज़ा करने वाला सबसे अमीर तबके के एक प्रतिशत का मतलब है कि उनकी संपत्ति 20, 913 अरब रुपये बढ़ी है। यह राशि 2017-18 में केंद्र सरकार के कुल बजट के बराबर है।


यदि आप कई वर्षों के आय डेटा देखते हैं तो वह बहुत ही चौकानें वाले खुलासे की प्रवृत्ति बताती है और विश्लेषण से पता चला है कि उदारीकरण की शुरुआत के बाद, आय की असमानता काफी बढ़ी है। 1988 और 2011 के बीच, सबसे गरीब 10 प्रतिशत भारतीयों की आय प्रति वर्ष 1 प्रतिशत बढ़ी है, जबकि सबसे अमीर 10 प्रतिशत की आय प्रति वर्ष 25 प्रतिशत बढ़ी है।


विश्व असमानता लैब में थॉमस पिक्टेटी और उनके सहयोगियों ने दिखाया है कि 1980 में राष्ट्रीय आय के लगभग 36 प्रतिशत हिस्सेदारी से, शीर्ष 10 प्रतिशत ने 2014 तक अपने हिस्से में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की है। 2000 से, यह वृद्धि तेज़ी से हो रही है। शीर्ष 10 प्रतिशत के भीतर, शीर्ष 1 प्रतिशत पूंजीपति  उदारीकरण युग में भी तेजी बड़ी ऊँची दर पर अपनी आय बढ़ा रहे हैं और धन के बड़े हिस्से को संगृहीत कर कर रहे हैं।


संक्षेप में, करोड़पतियों की वृद्धि सिर्फ पिरामिड का शीर्ष है जिसका विशाल आधार, गरीबी और वंचितता पर आधारित है और वह तेज़ी से लगातार बढ़ रहा है। इसके कारणों को खोजने में ज्यादा मुश्किल नहीं है। औद्योगिक और कृषि दोनों मजदूरी में कमी, भूमिहीनता में वृद्धि, संबंधों की अनौपचारिकता में वृद्धि, सरकार द्वारा कटौती और गरीबों को जानबूझकर निचोड़ना से है। सार्वजनिक निवेश और सामाजिक कल्याण पर खर्च, सामाजिक सुरक्षा की कमी और वैश्विक बाजारों के साथ विनाशकारी एकीकरण कुछ प्रमुख कारक हैं जिनसे यह स्थिति उत्पन्न हुयी है। बीजेपी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार पिछले चार वर्षों में ऐसी नीतियों को तीव्रता से लागू होते देखा गया है जिसके परिणामस्वरूप असमानता में और वृद्धि हुई है।


इसलिए, अगली बार जब आप भारत के बढ़ते करोड़पति या अरबपति की जश्न को मीडिया की बड़ी हैडलाइन में देखें, तो गहरी सांस लें और अन्य 90 प्रतिशत के बिगड़ते हालत पर विचार करें जिनकी पीठ 'हाई नेट वर्थ इंडियंस' खड़े हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest