Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिहार: चोरी के शक में भीड़ द्वारा विक्षिप्त नौजवान दलित की पीट-पीटकर हत्या

राज्य में पिछले दो हफ़्ते में लिंचिंग (भीड़ द्वारा पीट-पीटकर की गयी हत्या) का यह तीसरा मामला है।
बिहार: चोरी के शक में भीड़ द्वारा विक्षिप्त नौजवान दलित की पीट-पीटकर हत्या
प्रतिकात्मक फ़ोटो: साभार: ट्विटर

पटना: बिहार में बढ़ते अराजकता के डर के बीच एक बार फिर सड़क पर इंसाफ़ या भीड़ का शासन दिखा।एक ऐसे ही मामले में गया ज़िले के एक गांव में एक विक्षिप्त नौजवान की मॉब लीचिंग हुई है। पुलिस के मुताबिक़ नौजवान पर चोर होने का शक था। राज्य में पिछले दो हफ़्ते में लिंचिंग का यह तीसरा मामला है।

20 साल के दलित नौजवान, दीपक पासवान को कथित तौर पर एक ग़ुस्साई भीड़ ने गया के डोभी थाने के तहत केसापी गांव में एक चोर होने के शक में पकड़ लिया और उसे तब तक पीटा जता रहा, जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गया। बुधवार सुबह अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी।

पीड़ित के क़रीबी रिश्तेदार, शंकर पासवान ने कहा कि वह मानसिक रूप से बीमार था और कुछ समय से लेम्बोगरहा गांव में रह रहा था। उन्होनें कहा “पीड़ित मानसिक रूप से बीमार था और वह एक जगह से दूसरी जगह भटकता रहता था, लेकिन ग्रामीणों के एक समूह ने उसे चोर होने के संदेह में पीट-पीटकर मार डाला। मैंने उन आठ लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करा दिया है, जिन्हें स्थानीय पुलिस स्टेशन में उसकी हत्या के आरोपी के रूप में नामित किया गया है।”

स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़ कुछ ग्रामीणों ने उन्हें सूचित किया कि पीड़ित तीन अन्य लोगों के साथ बुधवार की सुबह अपने दादा-दादी के गांव के रास्ते में पड़ने वाले किसी खेत में आराम कर रहा था, जब पास के गांव के लोगों के एक समूह को शंका हुई और फिर उन्होंने उन तीनों का पीछा करना शुरू कर दिया। उन सभी ने भीड़ की मंशा को भांपते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन पासवान को पकड़ लिया गया और उसे बांस के डंडों से तब तक पीटा जाता रहा, जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गया और सिर में गंभीर चोट लगने के चलते ख़ून बहने लगा। उसके बाद कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। जब पुलिस मौक़े पर पहुंची, तो नृशंस पिटाई के कारण अंदरूनी चोटों के चलते पासवान आख़िरी सांस गिन रहा था।

पुलिस उसे इलाज के लिए गया के मगध मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डोभी पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी, राहुल रंजन ने कहा कि यह घटना गंभीर चिंता का विषय है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। अब तक तीन आरोपी गिरफ़्तार हुए हैं। उन्होंने कहा, "अगर जांच के दौरान आरोप सही पाये जाते हैं, तो पुलिस नामज़द आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करेगी।"

ग्रामीणों के मुताबिक़, डोभी क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं सहित बढ़ते अपराधों को देखते हुए कई गांवों में लोगों ने रात में गश्त लगाना या रात को निगरानी करना शुरू कर दिया है।

गांव के एक नौजवान, महेश कुमार ने बताया, “चूंकि पुलिस चोरी सहित हो रहे अपराधों के मामलों को रोक पाने में नाकाम रही है, इसलिए हमने रात में सतर्कता बरतने के लिए ग्रामीण स्तर पर एक टीम बनाई है। हमें कार्रवाई को लेकर पुलिस पर विश्वास नहीं रह गया है। अगर हम किसी अजनबी को देखते हैं या रात में किसी को गांव के पास से गुज़रते हुए पाते हैं, तो हम उसके पता-ठिकाने के बारे में पूछते हैं और फिर उसे जाने देते हैं। लेकिन, जब हमें कुछ संदेह होता है, तो हम उस शख़्स का पीछा करते हैं और उसे तत्काल सज़ा देने के लिए पकड़ लेते हैं।”

पिछले महीने पूर्णिया ज़िले में एक संदिग्ध पशु चोर को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था। दिसंबर 2020 के तीसरे हफ़्ते में 28 साल के आलमगीर आलम नामक कथित संदिग्ध चोर को पटना के बाहरी इलाक़े में स्थित फुलवारी शरीफ़ के तहत आने वाले एफसीआई रोड पर ग़ुस्साई भीड़ ने पकड़ लिया था और उसे इतना पीटा गया कि वह बेहोश हो गया और अस्तपाल ले जाते हुए उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी थी।  

इसी तरह, सीतामढ़ी ज़िले में दिसंबर के आख़िरी हफ़्ते में एक भीड़ ने उन दो नौजवानों को पीट-पीटकर मार डाला था, जिन पर संदेह था कि वे ग्रामीणों से जबरन वसूली की मांग कर रहे थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए इस तरह के घटनाएं उनकी शर्मिंदगी का कारण बन गई हैं, जो यह दावा करते हैं कि वे बिहार में सुशासन ले आएँ हैं।

पिछले एक साल में राज्य भर में लिंचिंग के कई मामले सामने आए हैं। ग्रामीण बिहार में इस तरह के 'भीड़ का इंसाफ़' काफ़ी आम है।

इस बीच अराजकता का डर, जिसे स्थानीय तौर पर ‘जंगल राज’ के रूप में जाना जाता है, बिहार में आम लोगों को फिर से परेशान करने लगा है, क्योंकि राज्य अपराध की बढ़ती दर की ज़द में आ गया है। पुलिस के मुताबिक़, बिहार में पिछले 24 घंटों में तक़रीबन एक दर्जन हत्याएं होने की रिपोर्ट है।

गुरुवार को भोजपुर ज़िले में सत्तारूढ़ जनता दल-यूनाइटेड के एक नेता की उनके घर के भीतर गोली मारकर हत्या कर दी गयी। एक अन्य मामलों में दरभंगा ज़िले में एक सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक की हत्या कर दी गयी और लखीसराय ज़िले में एक निर्वाचित सरपंच के पिता की हत्या कर दी गयी।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Bihar: Mentally Challenged Dalit Youth Lynched by Mob on Suspicion of Theft

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest