Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

चिली की लेफ़्ट-विंग पार्टी ने COVID -19 महामारी को लेकर खदान श्रमिकों के लिए सुरक्षा की मांग की

2,500 से अधिक खदान श्रमिक कोरोनावायरस से संक्रमित हैं और चिली में इस बीमारी से 3 श्रमिक मर चुके हैं।
chili

चिली की सेंटर-लेफ्ट राजनीतिक पार्टी सोशल ग्रीन रीजनलिस्ट फेडरेशन (एफआरईवीएस) ने 30 जून को मांग की कि राष्ट्रीय सरकार खनन क्षेत्रों में COVID-19 मामलों को लेकर खदान मज़दूरों, उनके परिवारों और पड़ोसियों के जीवन और स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए तत्काल उपाय करे।

एफआरईवीएस ने बयान में कहा, "हम मांग करते हैं कि कम से कम अगले दो हफ्तों के लिए बड़ी सार्वजनिक और निजी खनन कंपनियों में सभी गतिविधियों को रोक दिया जाए। किसी भी क़ीमत पर संचालन बनाए रखने का व्यावसायिक तर्क ग़ैर ज़िम्मेदाराना और अदूरदर्शी है।"


पिछले हफ्ते 24 जून को सरकार के स्वामित्व वाली तांबा खनन कंपनी कॉर्पोरेसिओन डेल कोबरे (कोडेल्को) में कोरोनोवायरस से 3 खदान मज़दूरों की मौत हो गई। खनन मंत्रालय के अनुसार इसके अलावा लगभग 2,528 श्रमिक संक्रमित हैं।

अपनी नवउदारवादी और कॉर्पोरेट-समर्थक नीतियों के कारण राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा की दक्षिणपंथी सरकार ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आर्थिक गतिविधियों को बंद करने से इनकार कर दिया है। प्रकोप की शुरुआत से चिली क खान श्रमिकों को महामारी के कारण देश को प्रभावित करने वाले स्वास्थ्य और आर्थिक संकट का भार उठाने के लिए मजबूर किया गया है।


चिली दुनिया भर में तांबा के सबसे बड़े उत्पादक देशों में से एक है। कोडेल्को दुनिया के तांबे का 11% उत्पादन करता है। कुल मिलाकर खनन उद्योग चिली के सकल घरेलू उत्पाद में 10 से 15% योगदान करता है।


 

कॉपर वर्कर्स फेडरेशन के अध्यक्ष पैट्रिसियो एलुगेटा ने भी खनन कंपनियों में श्रमिकों के लिए अधिक सुरक्षा की मांग की। उन्होंने अनुरोध किया कि संक्रमित श्रमिकों की नौकरी को संरक्षित किया जाए और खदान श्रमिकों और उनके परिवारों के वायरस संक्रमण की जांच की जाए।


 

COVID-19 महामारी से चिली लैटिन अमेरिका का तीसरा सबसे प्रभावित देश है और दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित आठवां देश है। 30 जून तक देश में कोरोनावायरस से 5,688 मौतों के साथ लगभग 279,393 मामले सामने आए हैं।


 

 


 

Photo:

https://peoplesdispatch.org/wp-content/uploads/2019/06/chuquicamata-mine-chile.jpg


 


 

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest