Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक: काम किसी का, नाम किसी का!

यूपी की योगी सरकार विज्ञापन के जरिये अपनी छवि चमकाना चाहती है, लेकिन यह दांव उसपर उल्टा पड़ गया है। कार्टूनिस्ट इरफ़ान के मुताबिक अब तो शायद यूपी सरकार को हर विज्ञापन के साथ यह सूचना छापनी पड़े- “विज्ञापन में दिखाई गईं सारी तस्वीरें उप्र की ही हैं। सूचना- जनहित में जारी। ”
cartoon

यूपी की योगी सरकार विज्ञापन के जरिये अपनी छवि चमकाना चाहती है, लेकिन यह दांव उसपर उल्टा पड़ गया है। जी हां, आपको मालूम ही है कि एक बड़े अख़बार में यूपी के विकास की जो तस्वीर विज्ञापन के रूप में प्रकाशित हुई वो बंगाल की निकली। सो भद्द तो पिटनी ही थी।

विवाद बढ़ने के साथ ही अखबार ने माफ़ी मांग ली और ट्वीट कर कहा कि मार्केटिंग विभाग की भूल की वजह से ऐसा हुआ। हालांकि बंगाल में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी कह रही है कि यूपी सरकार को इसकी ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि किसी भी अख़बार में अगर कोई विज्ञापन छपता है तो वह बगैर अप्रूवल के नहीं छपता। ऐसे में अख़बार को नहीं बल्कि यूपी सरकार की पूरी ज़िम्मेदारी लेनी होगी।

उधर, समाजवादी पार्टी ने भी योगी सरकार पर हमला बोला है। सपा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि “अभी तक तो सपा की सरकार के कामों को ही उप्र की भाजपा सरकार अपना बता-बता के झूठा प्रचार कर रही थी पर अब तो झूठ की हद ही हो गई है जब वो कोलकाता की तस्वीर को अपने विकास की तस्वीर बता रही है। भाजपा को ‘झूठे प्रचार की ट्रेनिंग का अंतरराष्ट्रीय संस्थान’ खोल लेना चाहिए।”

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest