Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

लॉकडाउन - 'सरकार ने बिना प्लानिंग के गरीबों को बेहाल छोड़ दिया '

लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मज़दूरों को बड़े पैमाने पर घर वापस लौटना पड़ रहा है , स्वास्थ्य सेवा का हाल पहले से बुरा था अब इस महामारी का सामना करने में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली अभी तक अक्षम है, और अगर महिलाओं की बात करें तो उन पर दोहरी मार है।

सरकार ने लॉकडाउन तो कर दिया पर गरीबों को बिना किसी प्लानिंग के बेहाल छोड़ दिया। लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मज़दूरों को बड़े पैमाने पर घर वापस लौटना पड़ रहा है , स्वास्थ्य सेवा का हाल पहले से बुरा था अब इस महामारी का सामना करने में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली अभी तक अक्षम है, और अगर महिलाओं की बात करें तो उन पर दोहरी मार है। महिलाओं को घर और बच्चे भी सँभालने पड़ रहे हैं और साथ -साथ लॉकडाउन की वजह से जो दिक्कतें आ रही हैं उनका भी सामना करना पड़ रहा है। अखिल भारतीय महिला जनवादी संगठन की महासचिव इस इंटरव्यू में बता रही हैं कि किस की दिक्कतों का सामना प्रकार गरीब प्रवासी महिलाओं करना पड़ रहा है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest