दिल्ली: दिव्यंगो को मिलने वाले बूथों का गोरखधंधा काफी लंम्बे समय से जारी

बीते कई वर्षों से दिल्ली की तीस हजारी न्यायालय में अपने बूथ के लिए संघर्ष कर रहे , दिव्यांग जंग बहादुर के शिकायत और व्यवस्था से लंबे संघर्ष के बाद कल दिल्ली के एक सत्र न्यायालय ने गिरफ्तार बूथ माफिया और केस के आरोपी नंदलाल आहूजा को तिहाड़ जेल भेजा |
दिल्ली में दिव्यंगो को मिलने वाले बूथों का गोरख धंधा काफी दिनों से चाल रहा है ये पूरा खेल निगम के अधिकारी और नेताओ और बूथ माफियाओं की मिलीभगत से चल रहा है | दिल्ली नगर निगम 2004 में दिव्यंगो के लिए एक योजना लेकर आई थी | जिसके अंतर्गत दिव्यंगों को सड़क के किनारे पीसीओ बूथ आंवटित किये जाने थे |इन बूथों में केबल लोगो के फोन करने की और पानी के बेचने की इजाजत दी गई थी परन्तु समय के साथ – साथ इसके स्वरूप में भी बदलाब आया हैं | आज इन बूथों में हर तरह के सामान बिकते है |
इन बूथों की कीमत बहुत है क्योंकि अधिकतर ये बाजार के आस-पास है यही करण है कि इन माफियाओ की नजर इन बूथों पर पड़ी और यही से शुरू होती दिवयांगो को आवंटित होने वाले बूथों के घोटाले की कहानी और इसमें निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं | ऐसा इसलिए बिना अधिकारियो के संलिप्त के ये घोटाला नही हो सकता है |
ये एक पूरा गिरोह है जिसमे नेता अधिकारी और कर्मचारी शामिल है इनका पुरे दिल्ली में एक बहुत बड़ा जाल है | जिसके तहत ही ये दिवयांगो के हिस्से के बूथ सामान्य व्यक्तियों को आवंटित ही नही किया जाता हैं बल्कि बूथ को दुकान की शक्ल दे दी गई है उसमें कपड़े से लेकर बैग व कई अन्य वस्तु को बेचा जाता हैं | एक तरफ़ ये गोरखधंधा चला रहा वही दूसरी तरफ दिव्यंगो की एक लंबी कतार है जो बूथ पाने की लिए उम्मीद लगे हुए हैं |
ऐसे ही एक दिव्यंग मुकेश की कहानी को एक पत्रिका ने छापी जो काफी दर्दनाक है | मुकेश ने अपने साक्षात्कार में बतया कि 6 महीने की छोटी उम्र में ही एक सरकारी अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों की लापरवाही ने जीवन भर के लिए पैरों से अपाहिज कर दिया था। लेकिन उसके ज़िंदगी के प्रति साकारात्मक रवैये के कारण मुकेश ने खुशहाल जीवन जीने की ठान ली थी ।
मुकेश की कहनी को हम 2004 से से देख सकते है जब सरकार ने दिवयांगो को एक प्रकार से आर्थिक रूप से सक्षम करने के प्रयास के तौर पर एक योजना बनाई | मुकेश बताते है की योजना के अनुसार दिल्ली के अंदर सरकार द्वारा दिव्यंगो को 4गुने 6 की जमीन दी जाती है ताकि वो आत्मनिर्भर बन सकें | इसमें कुछ कागज़ी करवाई के बाद ड्रॉ के माध्यम से बरी बरी से सबको दुकान दिया जता था | उस अपने इंटरव्यू में मुकेश ने कहा कि उसे पहलेसे ही सरकारी तन्त्र पर विश्वास नही था परन्तु 2004 में उन्होंने जब अपना स्वंय का व्यवसाय शुरू करने की सोची, तो उन्हें लगा कि क्यों न एक बार फिर इस सरकारी तंत्र पर भरोसा कर लिया जाए। यही सोचकर उन्होंने अपना पंजीकरण करवा लिया और उम्मीद में थे की उन्हें कही न कही बूथ मिल जाएगा लेकिन उन्हें बूथ तो नही मिला परन्तु सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगते लगते उनके शारीरिक अक्षमता और बढ़ गई | पहले जहां वे सिर्फ कमर के नीचे से लाचार थे अब वे अपने मुंह, जबड़े और चेहरे से भी लाचार हो गए। लंबे इलाज के बाद उनका चेहरा कुछ हद तक सही हुआ पर अब भी वे पहले की तरह पूरा मुंह नहीं खोल सकते। इन सबके बाद भी उन्हें वो बूथ नही मिला जिसके लिए वो संघर्ष कर रहे थे |
पूरा मशला
ये जो पूरा मशला है दिल्ली में बहुत पहले से चल रहा था परन्तु पांच वर्ष पहले 2013 में एक मिडिया चैनल के माध्यम से ये पुरे गोरखधंधे का खुलासा हुआ जिसके बाद ही शिकायतकर्ता जंग बहादुर को पता चला था कि करोलबाग के भगवती मार्केट स्थित उनको एमसीडी से बूथ एलॉट किया गया, बूथ माफियाओं ने धोखाधड़ी करके हथिया लिया था | अदालती कार्रवाई के बाद बूथ माफिया विष्णु भाग गया, लेकिन जंग बहादुर को उम्मीद थी है कि उनका बूथ उन्हें जल्द ही मिल जाएगा |
ये जो शिकयात करनेवाले जंग बहादुर के साथ ही मिडिया पर खबर देखकर जंग बहादुर समेत कई और एलॉटी सामने आए जिनके बूथ को हथिया लिया गया थे
सिर्फ यही नही दिव्यंगों के लिए बने दर्जनों पीसीओ बूथ को हथियाकर बूथ माफिया मालामाल हो गए | करोलबाग इलाके में साल 2009 से 2011 के बीच दिव्यंगो लिए बने करीब 16 पीसीओ बूथ हथिया लिये थे, इस घोटाले को 'विकलांग बूथ घोटाला' कहा गया था | इसमें से अधिकतर एक ही आदमी के नाम और पते पर आवंटित किया गया था |
ये जो गिरफ्तारी हुई है परन्तु ऐसा नही लगता है कि इस गोरखधंधे में कोई कमी आयेगी क्योकिं इन सब खुलासो के बाद आज भी पैसे लेकर लोगो को बूथ आवंटित हो रहे है और ये किसी भी निगम कर्मी से छुपी नही हैं |
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।