दिल्ली में डीबीसी श्रमिकों को दिसंबर के बाद से कोई वेतन नहीं मिला, दिल्ली नगर निगम
घरेलू प्रजनन जांचकर्ताओं (डीबीसी) के 3500 कर्मचारी पिछले10 दिनों से मिंटो रोड, नई दिल्ली स्थित एमसीडी मुख्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। वे सभी अपना वेतन मांग रहे हैं, जिसका कि पिछले चार महीनों में भुगतान नहीं किया गया है और मांग कर रहे हैं कि उन्हें स्थायी किया जाए। डीबीसी टीम के लिए किसी भी तरह का कोई लाभ नहीं है न तो उन्हें स्वास्थ्य लाभ ,न PFऔर न ही सामजिक और आर्थिक सुरक्षा है I एक टीम जो शहर को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की व्यापक महामारी से सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है उनकी ये स्थिति है कि एमसीडी प्रशासन से कोई भी हड़ताली मजदूरों से एक बार भी मिलने नहीं आया है I
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।