Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दो लीक की एक कहानी

सीबीएसई और एसएससी प्रश्न-पत्रों में लीक ने देश भर में क्रोध और हताशा का माहौल पैदा कर दिया है।
SScc and CBSE Papers Leak

देश, या कम से कम अधिक शिक्षित लोग और आशावादी वर्ग, क्रोध और हताशा के एक गंभीर दौर से गुजर रहा है। इसका मुख्य कारण प्रशन पत्रों में हुई दो 'लीक' है, जो परीक्षा प्रशन पत्रों  की आपराधिक आउटिंग के लिए एक और शब्द है। वर्तमान परीक्षा सत्र में दो प्रमुख लीक प्रकाश में आए हैं। एक कर्मचारी चयन आयोग की लीक और दूसरा सीबीएसई प्रशन पत्र की लीक है।

जिन स्तरों को यह लीक लोगों को प्रभावित करटी है, उसमें मुख्य रूप से युवा लोग हैं, लेकिन उनके परिवारों को भी यह बदस्तूर प्रभावित करता है आइये इन संख्याओं पर एक नजर डालते है: 26 लाख 52 हज़ार से अधिक युवा संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तरीय परीक्षा (टीयर -1) के लिए एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल हुए। सीबीएसई की कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षाओं में , कुछ 16 लाख 38 हज़ार और 11 लाख 86 हजार लाख छात्र क्रमशः शामिल हुए। यह संख्या कुल 28 लाख से अधिक छात्रों की हैं।

इसलिए, यह आश्चर्यजनक नहीं है कि देश में इस पर इतनी चिंता और क्रोध है।

दोनों परीक्षाएं युवा भारतीय जीवन के दो महत्वपूर्ण चरणों का प्रतिनिधित्व करती हैं। कक्षा 12 परीक्षा शायद किसी व्यक्ति के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि यह उच्च शिक्षा और किसी भी तरह की बेहतर नौकरी में प्रवेश करने के लिए महत्वपूर्ण सीढ़ी है। यह पात्रता और योग्यता का सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला उपाय है। एसएससी परीक्षा वह है जो वास्तव में आपको 'बेहतर' तरह की नौकरी प्रदान करती है - एक सरकार नौकरी, हालांकि एक गैर राजपत्रित स्तर की नौकरी।

और यहां यह याद रखना जरूरी है कि: 26 लाख 5 हज़ार लोग जो इस विशेष एसएससी परीक्षा में शामिल हुए थे, और जिन नौकरियों के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे थे – ज़रा अपनी सांस रोके – वह केवल 3259 पद थे! यानी एक पद के लिए 800 से अधिक आवेदकों के बीच प्रतिस्पर्धा है।

ये सभी संख्याएं हमें बताती हैं कि लाखों भारतीयों के लिए दोनों परीक्षाएँ वास्तव में एक जीवन और मृत्यु का मुद्दा हैं। इन परीक्षाओं में सफलता या असफलता, परिवार की ज़िन्दगी बना सकती है वह भी उस दौर में जब बेरोज़गारी और काम की असुरक्षा के इन दिनों भरपूर है।

और, यही कारण है कि अगर कोई गिरोह एक निजी कंपनी के सर्वर में हैक करता है जिसे एसएससी ने अपनी परीक्षाओं का आयोजन करने के लिए आउटसोर्स कर दिया है, और प्रशन पत्रों  को उम्मीदवारों को बेचने के लिए डाउनलोड कर सकता है – तो फिर 26 लाख से ज्यादा उम्मीदवार इससे नाराज होंगे ही। सरकार रोज़गार के लिए इस गला काटने वाली प्रतियोगिता के बीच, यहां तक कि अगर 10-15 लोग इसका लाभ प्राप्त करते हैं, जिसका मतलब होगा कि हजारों लोगों के लिए जीवन बदलने की आशाओं में नुकसान।

सीबीएसई के प्रश्न पत्र 'लीक का भी यही मामला है। सीबीएसई के अभिमानी रवैये पर काफी क्रोध है। उन्हें एक दिन पहले लीक के बारे में सूचित किया गया था और फिर भी वे हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। व्हाट्सएप समूहों पर लीक प्रश्नपत्रों को आसानी से फैलाया जा रहा था, बोर्ड को फ़ैक्स भेजा गया लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ। फिर, जब यह स्पष्ट हो गया कि प्रशन पत्र  लीक हो गया है, तो शिक्षा मंत्री अपने अपने झूठे दावे के साथ दावा किया कि इस खबर के बाद वह पूरी रात सो नहीं पाए।

उन्होंने क्या हल पेश किया? अधिक प्रौद्योगिकी, त्रुटि प्रूफ प्रौद्योगिकी!

लेकिन, जैसा कि हाल के हफ्तों में दुनिया भर में डेटा लीक दिखाया गया है, उससे स्पष्ट है कि कोई भी तकनीक "त्रुटि से मुक्त" या लीक से परे नहीं है। सीबीएसई उत्साह के साथ डिजिटल दुनिया को गले लगा रही है, खासकर प्रधान मंत्रीमोदी की सरकार के पदभार संभालने के बाद। सब कुछ ऑनलाइन रखा जा रहा है फिर भी किसी ने बस प्रशन पत्र की प्रतिलिपि बनाई है और इसे व्हाट्स एप पर डाल दिया है। इसे कहते हैं 'प्रौद्योगिकी' का दुखद अंत।

एसएससी रिसाव के मामले में, दांव बहुत अधिक था क्योंकि यह नौकरी के लिए परीक्षा थी। इसलिए, गिरोह ने हैकर्स को किराए पर लिया और कथित तौर पर कुछ सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जो उन्हें निजी कंपनी के सर्वर तक ले गया, जो परीक्षा आयोजित करने जा रही थी,यह सब निजी कम्पनी के भीतरी व्यक्ति के साथ संथ-गाँठ से हुआ जो इस गैंग के लिए काम करता था. कथित तौर पर प्रत्येक प्रश्न पत्र को 10-15 लाख रुपए में बेचा गया था!

आखिरकार, दोनों लीक के लिए, सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए क्योंकि वे 'प्रौद्योगिकी' और निजी क्षेत्र के इस्तेमाल के मामले में अंधी हैं, और निजी कम्पनियाँ अक्सर कैसे भी हो पैसे कमाने के लिए प्रोत्साहित होती हैं यही उनका सोचने का तरीका है और इसलिए ऐसा होने ही था। और, वे इस विचारधारा को प्रोत्साहित करने के लिए भी जिम्मेदार हैं कि प्रतिस्पर्धा आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका है और प्रतिस्पर्धा में आप तरक्की के लिए कोई भी नुस्खा इस्तेमाल कर सकते हैं । आखिरकार, प्रधानमंत्री ने स्वयं विद्यार्थियों से मन की बात की और यहां तक कि परीक्षा वारियर्स नामक की किताब भी लिखी!

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest