Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

SSC पेपर लीक : छात्रों ने कहा 'हम पकोड़े नहीं बेचेंगे'

SSC की परीक्षा में पेपर लीक का आरोप लगते हुए छात्र  दिल्ली में SSC के ऑफिस के सामने 27 फरवरी से धरने पर बैठे हुए हैं , उनकी माँग है कि इस मामले में CBI जाँच होनी चाहिए I उनका आरोप है कि कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 2 पेपर लीक हुआ है I

SSC की परीक्षा में पेपर लीक का आरोप लगते हुए छात्र  दिल्ली में SSC के ऑफिस के सामने 27 फरवरी से धरने पर बैठे हुए हैं , उनकी माँग है कि इस मामले में CBI जाँच होनी चाहिए I उनका आरोप है कि कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 2 पेपर लीक हुआ है I इसके खिलाफ सरकार ने इस जगह का जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम मेट्रो स्टेशन बंद कर दिया है I साथ ही शौचालय की सुविधा भी बंद कर दी गयी है और अभी तक सरकार ने इस समस्या  केनिवारण के लिए कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है , छात्र कह रहे हैं कि उनका आन्दोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानेगी I

 

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest