Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए साझा चार्जर पर सरकार उद्योग के साथ चर्चा करेगी

उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक बुधवार दोपहर में निर्धारित है और इसमें लैपटॉप तथा मोबाइल सहित पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के विनिर्माता शामिल होंगे।
charger
साभार: डीडब्ल्यू

नयी दिल्ली: सरकार मोबाइल फोन और अन्य पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए एक साझा चार्जर अपनाने के विकल्प पर बुधवार को उद्योग जगत के हितधारकों के साथ बैठक करेगी।

उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक दोपहर में निर्धारित है और इसमें लैपटॉप तथा मोबाइल सहित पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के विनिर्माता शामिल होंगे।

इसके अलावा उद्योग निकाय सीआईआई और फिक्की तथा आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बीएचयू के प्रतिनिधि भी बैठक का हिस्सा होंगे। सचिव ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''बैठक में संभावनाएं तलाशी जाएंगी।

हम हितधारकों से यह जानने की कोशिश करेंगे कि भारत में एक साझा चार्जर को कैसे अपनाया जा सकता है। हम उनकी चिंताओं को समझने की भी कोशिश करेंगे।'' उन्होंने कहा कि यूरोप पहले ही इस मानदंड को अपनाने की दिशा में काम कर रहा है।

क्षेत्र विशेष के संगठनों के साथ बैठक में कई तरह के चार्जर के उपयोग को समाप्त करने की संभावना का आकलन किया जाएगा। इससे ई-कचरे में कमी आएगी और उपभोक्ताओं पर बोझ कम होगा।

इस समय चार्जर के पोर्ट अलग-अलग होने के कारण उपभोक्ताओं को हर बार एक नया उपकरण खरीदने के लिए एक अलग चार्जर खरीदना पड़ता है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest