Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

इथियोपिया 30 साल में सबसे ख़राब सूखे से जूझ रहा है

इथियोपिया के सूखा प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 70 लाख लोगों को तत्काल मदद की ज़रूरत है क्योंकि लगातार तीसरी बार बरसात न होने की वजह से देहाती समुदाय तबाही झेल रहे हैं।
Ethiopia
इथियोपिया के सोमाली क्षेत्र में देहाती समुदाय गंभीर सूखे के बीच अपने भविष्य के लिए डरे हुए हैं

एक बादल रहित आकाश और एक निर्दयी दोपहर के सूरज के नीचे, क्षीण ऊंटों के झुंड इथियोपिया के दक्षिणपूर्वी सोमाली क्षेत्र के अडावे गांव में पानी वाले कुछ कुओं में से एक में इकट्ठा हुए हैं।

पानी की गुणवत्ता खराब है और वह नमक से भरा है फिर भी ऊंटों और उनके मालिकों के पास इसे पीने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

अडावे में वैसे26 कुएं हैं, लेकिन अप्रैल 2021 से यहां बारिश नहीं हुई है, उनमें से तीन को छोड़कर सभी सूख गए हैं।

सोमाली क्षेत्र में सूखा पड़ा है। क्योंकि लगातार 3 मौसमों से बारिश नहीं हुई है।

न केवल पानी पहले की तुलना में और भी ख़राब है, सूखे ने परिदृश्य को भी उजाड़ दिया है, जिससे घास, झाड़ियाँ और ब्राउज़िंग पेड़ बन गए हैं जो ऊंट और अन्य जानवरों के लिए सामान्य रूप से दुर्लभ हैं।

अपने पशुओं के खाने-पीने के लिए बहुत कम होने के कारण, अदावे के निवासी इस झुंड को दिन-ब-दिन सिकुड़ते हुए देखने के लिए मजबूर हैं।

इन सूखी रेतीली ज़मीनों पर जानवरों के लिए खाने को बहुत कम बचा है

जान गंवाते जानवर

यहां की सड़कें गर्मी में सड़ रही गायों, भेड़ों और बकरियों के शवों से भरी पड़ी हैं।

ऊंट चराने वाले आब्दी सेरिफ ने कहा कि वह पहले ही 150 में से 30 ऊंट खो चुके हैं - यह उनके झुंड का पांचवां हिस्सा है।

25 वर्षीय सेरिफ ने कहा, "वे सूखे के साथ-साथ चारागाह की कमी से भी प्रभावित हैं। इसके अलावा, जब ऊंटों के पास पर्याप्त भोजन नहीं होता है, तो वे भाग जाते हैं, जिससे उन्हें लकड़बग्घा द्वारा मारे जाने का खतरा होता है।"

आब्दी आम तौर पर अपने ऊंटों को बाजार में बेचकर जीविकोपार्जन करता है। पहले एक ऊंट से उन्हें लगभग 75,000 बिर (1,480 डॉलर, 1,300 यूरो) मिलते थे। लेकिन कीमतें लगभग पांच गुना तक तक गिर गई हैं और खरीदारों को ढूंढना लगभग असंभव है।

आब्दी ने डीडब्ल्यू को बताया, "हम अपने भोजन के लिए जानवरों पर निर्भर थे। लेकिन अब हमारे पास खाने के लिए कुछ नहीं है क्योंकि अब जानवर हम पर निर्भर हैं।"

कुछ खाने को न होने की वजह से मवेशी सिर्फ़ खाल और हड्डी बन कर रह गए हैं

चरवाहा महमूद अब्दुलाये का कहना है कि एक बड़ी समस्या यह है कि उनके जैसे चरवाहों के पास सूखे क्षेत्र में पैसा बनाने का कोई दूसरा तरीका नहीं है।

उन्होंने कहा, "इस क्षेत्र में, कोई खेती नहीं है, यह एक रेगिस्तान है।"

उन्हें अपने बचे हुए झुंड के लिए थोड़ी उम्मीद है, महमूद ने एक छोटे से आश्रय से एक मेमने को उठाते हुए कहा। उसकी खाल उसकी हड्डियों से लटकी हुई थी, मेमना जमीन पर गिर गया, खड़ा होने के लिए बहुत कमजोर था।

लेकिन अब महमूद की मुख्य चिंता उनके मवेशी नहीं हैं। अब छह बच्चों के पिता अपने परिवार के बचने की दुआ कर रहे हैं।

बेहाल परिवार

उन्होंने डीडब्ल्यू को बताया, "मेरे बच्चों की स्थिति बेहद चिंताजनक है। वे हमसे उनकी मदद की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते।" उन्होंने बताया कि उबला हुआ गेहूं का एक बर्तन उनके परिवार का दैनिक भोजन था।

महीनों की कठिनाई से कमजोर हो चुके उनके बच्चे नियमित रूप से दूध मांगते हैं: कोई नहीं है, लेकिन उनके पास कुछ नहीं है।

संयुक्त राष्ट्र के बच्चों के कोष, यूनिसेफ के अनुसार, इथियोपिया के तराई क्षेत्र में सूखे की स्थिति, जिसमें सोमाली और ओरोमिया क्षेत्र शामिल हैं, ने बच्चों में "गंभीर तीव्र कुपोषण" के मामलों में 20% की वृद्धि की है।

यूनिसेफ ने एक बयान में कहा कि कुल मिलाकर, सूखा प्रभावित क्षेत्र में 6.8 मिलियन लोगों को मार्च 2022 के मध्य तक तत्काल मानवीय सहायता की आवश्यकता होने की उम्मीद है।

सोमाली क्षेत्र के एक कस्बे गोडे के एक अस्पताल में, डॉक्टरों ने डीडब्ल्यू को बताया कि उन्होंने पिछले महीनों में कुपोषित बच्चों की संख्या में वृद्धि देखी है।

बेहद कम फ़ंडिंग

सहायता एजेंसियों के बीच तात्कालिकता की भावना बढ़ रही है। लेकिन संकट से निपटने के लिए धन की कमी है।

यूनिसेफ ने इथियोपिया में सूखा प्रभावित क्षेत्रों की मदद के लिए 3.1 करोड़ डॉलर का अनुरोध किया है, लेकिन अब तक केवल एक चौथाई ही प्राप्त हुआ है। देश में अन्य संकटों से प्रतिक्रिया धीमी हो गई है, विशेष रूप से देश के उत्तर में टाइग्रे संघर्ष की वजह से।

यह धनराशि सूखा प्रभावित परिवारों को नकद भुगतान प्रदान करेगी।

इथियोपिया के यूनिसेफ के प्रतिनिधि जियानफ्रेंको रोटिग्लिआनो ने डीडब्ल्यू को बताया, "बड़े गांवों और कस्बों में भोजन उपलब्ध है, निजी क्षेत्र भोजन ला रहा है। समस्या यह है कि वे इसे नहीं खरीद सकते। अगर हम उन्हें थोड़ी सी नकद राशि देते हैं, तो वे अपनी ज़रूरत की चीज़ें खरीद लेंगे और बच्चे खा सकते हैं।"

घर छोड़ने को मजबूर

प्रभावित क्षेत्रों के कई परिवारों के पास अपने गांव छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

सोमाली क्षेत्र में, हजारों लोग उत्तर की ओर चले गए हैं और क्षेत्रीय राजधानी जिजिगा के करीब हैं, जहां की जलवायु कम कठोर है। चरवाहों को उम्मीद है कि वहां वे अपने जानवरों के लिए भोजन पा सकते हैं और अपने झुंड के बचे जानवरों को बचा सकते हैं।

संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के लिए क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन अधिकारी तैयब शेरिफ नूर ने कहा, "पशुधन के नुकसान का मतलब है कि पशुचारक छोड़ देंगे, लोग पलायन करेंगे, और वे बिना किसी नौकरी के अवसर के विस्थापित हो जाएंगे।"

कई विस्थापित स्थानीय समुदायों में बस गए हैं, जो कभी-कभी आश्रय और भोजन प्रदान करते हैं। हालांकि, स्वच्छता और अन्य बुनियादी जरूरतों तक कम पहुंच के साथ रहने की स्थिति कठिन है।

अर्दो हसन ने अपने चार बच्चों और अपने बचे 70 जानवरों के साथ कई दिनों तक यात्रा की, अंत में जिजिगा से लगभग 50 किलोमीटर (31 मील) दक्षिण में केबरी बेयाह शहर के पास एक अस्थायी घर में रहने लगे।

यात्रा के दौरान उनके पंद्रह जानवरों की मौत हो गई। हालांकि जो बच गए वे अब सूखे घास के छोटे टुकड़ों पर भोजन कर सकते हैं, कुछ बहुत बीमार हैं।

उन्होंने अपनी रसोई में बर्तन मांजते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि क्या होगा। जब तक भगवान हमें बारिश देता है, हमें सरकार से समर्थन की उम्मीद है।"

संपादन : केट हेयरसाइन

Courtesy: DW  

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Ethiopia Grapples With Worst Drought in 30 Years

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest