Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

EVM मामले में वाराणसी के एडीएम नलिनीकांत सिंह सस्पेंड, 300 सपा कार्यकर्ताओं पर भी एफ़आईआर

यूपी चुनाव की मतगणना से पहले राज्य कई स्थानों पर ईवीएम को लेकर हुए हंगामा हुआ है। वाराणसी के अलावा सोनभद्र ज़िला प्रशासन ने घोरावल विधानसभा के रिटर्निंग ऑफ़िसर एसडीएम रमेश कुमार को लापरवाही बरतने के आरोप में चुनाव कार्य से मुक्त कर दिया है
EVM मामले में वाराणसी के एडीएम नलिनीकांत सिंह सस्पेंड, 300 सपा कार्यकर्ताओं पर भी एफ़आईआर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले राज्य कई स्थानों पर ईवीएम को लेकर हुए हंगामे के बाद चुनाव आयोग ने वाराणसी के अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति) नलिनी कांत सिंह को सस्पेंड कर दिया। इससे पहले बनारस के डीएम और कमिश्नर के हटाए जाने की बात सामने आई थी, लेकिन बाद में शासन ने इनकार कर दिया। मंगलवार की रात में हंगामा और प्रदर्शन करने वाले करीब तीन सौ सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी लालपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। सीसीटीवी के जरिए बवाल काटने वालों की शिनाख्त की जा रही है। 

वाराणसी के पहड़िया मंडी स्थित मतगणना स्थल पर ईवीएम बदलने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की रात में जमकर हंगामा किया। पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश और  मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने देर रात सपा और अन्य विरोधी दलों के नेताओं को समझाने के बाद पकड़ी गई ईवीएम की जांच निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक की निगरानी में कराई। सभी कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट और वीवीपैट चेक किए गए। जांच में सभी ईवीएम डमी निकले। तब स्थिति स्पष्ट हुई और उसके बाद मामला शांत हुआ।

वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि ईवीएम प्रभारी अपर जिलाधिकारी नलिनी कांत सिंह को ईवीएम परिवहन में लापरवाही बरतने पर मंगलवार की देर रात तत्काल प्रभाव से निर्वाचन कार्य से अवमुक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को ईवीएम प्रभारी बनाया गया। बाद में चुनाव आयोग की संस्तुति पर इन्हें शासन ने निलंबित करने के आदेश जारी कर दिया।

ईवीएम से लदी गाड़ी के पकड़े जाने के बाद हुए बवाल मामले में वाराणसी जिला पुलिस ने 300 लोगों के खिलाफ पथराव और तोड़फोड़ को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है। आरोप है कि सपा कार्यकर्ताओं ने पथराव भी किया, जिसमें एडीजी जोन की गाड़ी को नुकसान हुआ है और उनका चालक जख्मी हुआ है। ड्राइवर हेड कांस्टेबल लालता प्रसाद यादव ने 300 सपा नेताओं-कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कराया है।

घोरावल के एसडीएम पर एक्शन

सोनभद्र जिला प्रशासन ने घोरावल विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम रमेश कुमार को लापरवाही बरतने के आरोप में चुनाव कार्य से मुक्त कर दिया। इनके वाहन से राबर्ट्सगंज में मतगणना केंद्र के बाहर सपा कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को रोककर सादे बैलट पेपर बरामद किए गए थे।

मुख्य चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला अधिकारी सोनभद्र टीके शीबू ने कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी रमेश कुमार को कार्य मुक्त कर दिया है। उनके स्थान पर उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह को घोरावल विधानसभा का नया रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है।

यूपी के कई ज़िलों में प्रदर्शन-हंगामा

आगरा, कौशांबी में बवाल के बाद मुरादाबाद में करीब 1500 से ज्यादा खाली बैलेट पेपर मिलने पर सपा कार्यकर्ताओं जमकर हंगामा किया। उन्नाव में मतगणना स्थल के पास सुबह सपा नेताओं ने लेखपाल को पकड़ लिया और आरोप लगाया कि वह ईवीएम सील करने का सामान लेकर जा रहा था। उधर, मुरादाबाद में मंडी समिति परिसर में बने ईवीएम स्ट्रांग रूम पर सपा कार्यकर्ताओं ने ईवीएम बदले जाने का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया। प्रयागराज में एक चुनाव अधिकारी के पास से पोस्टल बैलट की पर्चियां मिली, जिसके बाद बवाल हुआ।

बरेली में सपा नेताओं ने मतगणना स्थल पहुंचकर कीर्तन शुरू कर दिया है। अलीगढ़ में डीएम आवास का घेराव हुआ, जबकि गोंडा में भी सपा नेताओं की पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक हुई। कानपुर के बिल्हौर से विधानसभा प्रत्याशी रचना सिंह, सीसामऊ के प्रत्याशी इरफान सोलंकी और गोविंद नगर विधानसभा के प्रत्याशी सम्राट विकास यादव ने मतगणना स्थल गल्ला मंडी में रात को हंगामा शुरू कर दिया। आरोप था कि गल्ला मंडी में लगे बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम की रिपेयरिंग के बहाने उसे हैक करने का प्रयास किया जा रहा था।

वाराणसी, लखनऊ, बरेली, जालौन, गोरखपुर, उन्नाव, सोनभद्र और मुरादाबाद समेत करीब 15 जिलों में सपा प्रत्याशी और उनके समर्थक घेराबंदी किए हुए हैं। इस बीच लखनऊ स्थित चुनाव आयोग के एक अधिकारी ईवीएम में किसी तरह की हेराफेरी करने से इनकार किया है और कहा है कि बेवजह अफवाहें फैलाई जा रही हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest