Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

आम चुनाव 2024: सपा ने यूपी में 16 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की

इन 16 प्रत्याशियों में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, परिवार के सदस्य धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव के नाम भी शामिल हैं।
akhilesh yadav

इंडिया गठबंधन की सदस्य समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में कुल 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इनमें सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, परिवार के सदस्य धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव के नाम भी शामिल हैं।

सपा के आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर डाली गई सूची के मुताबिक मैनपुरी से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और मौजूदा सांसद डिंपल यादव और लखनऊ सीट से सपा के मौजूदा विधायक रविदास मेहरोत्रा को उम्मीदवार बनाया गया है। इनके अलावा धर्मेंद्र यादव को बदायूं से और अक्षय यादव को फिरोज़ाबाद सीट से पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं। समझा जा रहा है कि गठबंधन के तहत सपा कुल 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सपा ने 11 सीटें कांग्रेस और सात सीटें राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) को दी हैं। पिछले दिनों अखिलेश यादव ने इस बाबत घोषणा भी की थी कि कांग्रेस से समझौता हो गया है और गठबंधन के तहत कांग्रेस को 11 सीटें दी गई हैं। हालांकि कांग्रेस ने अंतिम तौर पर इस पर हामी नहीं भरी है। लेकिन अभी तक इंकार भी नहीं किया है।

सपा की पहली लिस्ट के मुताबिक संभल से शफीकुरर्हमान बर्क, एटा से देवेश शाक्य, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन, फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजा रामपाल, बांदा से शिव शंकर सिंह पटेल, फ़ैज़ाबाद से अवधेश प्रसाद, अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से राम प्रसाद चौधरी और गोरखपुर से काजल निषाद को उम्मीदवार बनाया है।

समाजवादी पार्टी ने इस बार यूपी में पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) का फार्मूला दिया है और यही नारा भी दिया है कि होगा “पीडीए के नाम—अबकी एकजुट मतदान”।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest