Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गाड़ी कंपनियों ने लगाई उत्पादन पर रोक

इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, भारतीय बाज़ार में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को पैसेंजर व्हीकल की डिमांड में भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए कई बड़ी ऑटो कंपनियाँ जैसे मारुति सुज़ुकी, महिंद्रा और टाटा मोटर्स ने अपने पिछले उत्पादन के स्टॉक को ख़त्म करने के लिए फ़िलहाल अपने उत्पादन पर रोक लगा दी है।
Automobile

देश की बड़ी ऑटोमोबाईल कंपनियों ने अपने उत्पादन को कुछ दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि ऑटोमोबाइल कंपनियों को पैसेंजर व्हीकल की मांग में भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए कई बड़ी ऑटो कंपनियाँ जैसे मारुति सुज़ुकी, महिंद्रा और टाटा मोटर्स ने अपने पिछले उत्पादन के स्टॉक को ख़त्म करने के लिए फ़िलहाल अपने उत्पादन पर रोक लगा दी है। कंपनियाँ पहले मौजूदा वाहनों को बेचना चाहती हैं उसके बाद नए वाहनों का उत्पादन किया जाएगा।

इससे कंपनियों को अपनी इन्वेंटरी ख़ाली करने में मदद मिलेगी, लेकिन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री अपने ग्रोथ टार्गेट पूरा नहीं कर पाएगी। 

गाड़ी की बिक्री में कमी का कारण

देश में बिक्री और मांग में कमी की ख़ास वजहों में से एक है नौकरी की धीमी गति, ईंधन की क़ीमतों में वृद्धि और इसके सबसे बड़ा कारण जीसटी का स्लैब सबसे ज़्यादा होना बताया जा रहा है। इसकी वजह से देश की कई बड़ी ऑटो कंपनियों के प्रोडक्शन में कमी आई है।

इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, भारतीय बाज़ार में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को पैसेंजर व्हीकल की डिमांड में भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। कारों की मांग में कमी पिछले 7 महीनों से आई है, जिससे कंपनी डीलरशिप के इन्वेंटरी में बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्टों के मुताबिक़, कंपनी की डीलरशिप में अब 5 बिलियन डॉलर (35,000 करोड़ रुपये) के अनसोल्ड कारों की इन्वेंटरी मौजूद है।

इकनॉमिक टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में ये भी बताया है कि ऑटो कंपनियों का उत्पादन बंद होने से मई-जून 2019 के दौरान इंडस्ट्री आउटपुट लगभग 20 प्रतिशत कम हो जाएगा. इससे कंपनी इन्वेंटरी में प्रेशर कम करने में मदद मिलेगी। ऐसे में बुरे दौर से गुज़र रहे डीलर्स को भी राहत मिलेगी. क्योंकि कंपनी डीलर्स को भी उनके स्टॉकयार्ड के अनसोल्ड व्हीकल्स के लिए जीएसटी का भुगतान करना होता है।

मारुति सुज़ुकी, महिंद्रा और टाटा मोटर्स ने मई के महीने में भी कई दिनों के लिए प्रोडक्शन बंद कर दिया था। कई और बड़ी कंपनियाँ जैसे होंडा, रेनो, निसान और स्कोडा ऑटो भी अपने प्रोडक्शन को 10 दिनों के लिए बंद करने की तैयारी में है। 

कंपनी अगर ज़्यादा दिन तक शटडाउन होती है तो कई लोगों की नौकरी जाने का भी ख़तरा हो सकता है। इस सेक्टर से भारी संख्या में कामगार जुड़े हुए हैं। वहीं, घरेलू यात्री कारों की बिक्री में कमी मई में भी देखने को मिली। इस दौरान 26.03 फ़ीसदी की गिरावट देखने को मिली। उद्योग विशेषज्ञों के मुताबिक़, कम मांग व उच्च इंटरेस्ट रेट के कारण इसकी ख़रीद पर असर पड़ा है। इस साल मई तक हर महीने यात्री व्हीकल मार्केट की सेल गिरी है।

सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफ़ैक्चर्स (सियाम) के अनुसार, घरेलू बाज़ार में यात्री कारों की बिक्री मई 2018 के दौरान बेची गई 199,479 यूनिटों से घटकर 147,546 यूनिट रही।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest