Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गोडसे को राष्ट्रवादी बताने के पीछे भाजपाईयों की मंशा क्या है?

प्रज्ञा ठाकुर के बाद मध्य प्रदेश की भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को कथित तौर पर राष्ट्रवादी बताया है। 
फाइल फोटो
Image Courtesy: NBT

गांधी की हत्या पूरी मानवता पर एक दाग है। इसके बावजूद एक खास राजनीतिक खेमे के लोग बार-बार गांधी के हत्यारे को अवतार बताने चले आ रहे हैं। ऐसा तब है जब उस खेमे के मुखिया और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ऐसे ही एक नेता को कड़ी फटकार लगाई है। 

गोडसे को राष्ट्रवादी बताने की कोशिश पहली बार नहीं हो रही है। इसकी एक लंबी सूची है। सबसे ताजा महू से भाजपा की विधायक उषा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को राष्ट्रवादी कहा है। वह भाजपा की प्रदेश इकाई की उपाध्यक्ष भी हैं। 

इससे पहले भोपाल से बीजेपी सांसद और 2008 के मालेगांव  बम धमाकों की एक आरोपी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि 'नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त रहेंगे। उन्हें हिंदू आतंकवादी बताने वाले अपने गिरेबान में झांककर देखें।'

इस बयान पर अनंत कुमार हेगड़े ने पहले ट्वीट किया था कि गोडसे के प्रति नजरिया बदलने की जरूरत है और माफी मांगने की जरूरत नहीं है। हालांकि बाद में उन्होंने ट्विटर अकाउंट हैक होने की बात करके माफी मांग ली थी। 

वहीं, कर्नाटक बीजेपी के नेता नलिन कुमार कतील ने गोडसे की तुलना राजीव गांधी से कर दी। नलिन ने कहा, 'गोडसे ने एक को मारा, कसाब ने 72 को मारा, राजीव गांधी ने 17 हजार को मारा। अब आप खुद तय कर लो कि कौन ज्यादा क्रूर है।'

इन सबसे पहले 2014 में बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने महाराष्ट्र के एक कार्यक्रम में कहा था कि गोडसे राष्ट्रवादी था। 

हालांकि पार्टी ने इन सारे बयानों से खुद को अलग कर लिया है। लेकिन इनमें से किसी पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। साक्षी महाराज एक बार फिर से जीतकर सांसद बन गए हैं। तो प्रज्ञा ठाकुर भी भोपाल सीट से लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं। 

मजेदार बात यह है कि प्रज्ञा ठाकुर के बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दोनों नाराज नजर आए थे। प्रज्ञा के बयान पर नाराजगी जताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'गांधी जी या गोडसे के बारे में जो भी बात की गई है या जो भी बयान दिए गए हैं, ये भयंकर खराब हैं। हर प्रकार से घृणा के लायक हैं। आलोचना के लायक हैं, सभ्य समाज के अंदर इस तरह की भाषा नहीं चलती है। इस प्रकार की सोच नहीं चल सकती। इसलिए ऐसा करने वालों को सौ बार आगे सोचना पड़ेगा। दूसरा, उन्होंने माफी मांग ली ये अलग बात है। लेकिन मैं अपने मन से कभी माफ़ नहीं कर पाऊंगा।'

तो वहीं, बीजेपी नेताओं के बयानों से भड़के पार्टी चीफ अमित शाह ने कहा कि इन नेताओं के ये बयान उनके निजी बयान हैं और पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। शाह ने तीनों बयानों को अनुशासन समिति को भेजने की बात कही है। अनुशासन कमेटी  सभी नेताओं से जवाब मांगेगी और 10 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपेगी। 

हालांकि पहले के तीन नेताओं के बयान दिए हुए 10 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन उन पर किसी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है, इसकी कोई खबर नहीं है। इस पर एक नए नेता का बयान गोडसे को राष्ट्रवादी साबित करता हुआ सबके सामने आ गया है।

सवाल ये है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण से पहले राजघाट जाकर गांधी को नमन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उन्हीं के पार्टी के नेता ऐसा बयान देकर क्या साबित करना चाह रहे हैं? क्या उन्हें गांधी की हत्या को जायज ठहराने की जल्दी है? क्या भाजपाई नेताओं की जड़ें जिस विचारधारा से जुड़ी हैं उसमें कोई कन्फ्यूजन है? क्या भाजपा ने नेता हत्या की सनक को राष्ट्रभक्ति में बदल देना चाहते हैं?

अगर ऐसा नहीं है तो शायद भाजपा के शीर्ष नेताओं को इन पर लगाम लगाने की जरूरत है। इस बात को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। बीजेपी को गांधी को लेकर अपने विचार अपनी पार्टी के नेताओं को बेहतर ढंग से समझाने की जरूरत है। सत्ता में आने के बाद तो गांधी को लेकर कम से कम भगवा पार्टी से दोतरफा व्यवहार की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

वैसे गांधी के हत्यारे को राष्ट्रवादी बताने वाले यह भूल जा रहे हैं कि उनकी खुद की विचारधारा कितनी कमजोर है और यह गांधी की ताकत ही है कि उनके नेता मोदी को बार-बार गांधी के साथ दिखाई देना पड़ रहा है। उनकी तस्वीर को प्रधानमंत्री को अपने दफ्तर में रखनी पड़ती है। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest