Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गुजरात में ज़मीन अधिकार के लिए दलित नेता ने की खुदकुशी, दलित आये सड़कों पर

भानु भाई वानाकर जिगनेश मेवनी की संस्था राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच से जुड़े हुए थे और वह 1 दलित परिवार को आवंटित ज़मीन को न दिए जाने के खिलाफ विरोध कर रहे थे I
gujrat
image courtesy : Hindustan times

गुजरात के कई शहरों में दलित समाज के लोग रविवार को सडकों पर उतर आये I कई दलित नेताओं जिनमें जिगनेश मेवनी शामिल हैं, को पुलिस ने डिटेन कर दिया I ये विरोध प्रदर्शन अहमदाबाद, पाटन, जुनागढ़, सुरेन्द्रनगर, बानसकंठा जैसे शहरों में पिछले 2 दिन से चल रहा था और इन इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने हाईवे ब्लॉक कर दिया था I

दरअसल गुजरात के एक दलित नेता भानु भाई वानाकर के खुदको आग लगाकर ख़ुदकुशी करने के बाद से दलितों का ये गुस्सा फूट रहा है I भानु भाई वानाकर जिगनेश मेवनी की संस्था राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच से जुड़े हुए थे और वह 1 दलित परिवार को आवंटित ज़मीन को न दिए जाने के खिलाफ विरोध कर रहे थे I उंझा कस्बे के इस दलित परिवार का कहना है कि उनसे अधिकारियों ने 2013 में ज़मीन सौंपने के लिए 22,236 रुपये तो ले लिए थे पर अब तक ज़मीन का आवंटन नहीं किया गया है I अधिकारियों की इसी ज़्यादती के खिलाफ भानु भाई वानाकर ने पाटन के कलेक्टर ऑफिस के सामने खुदको आग लगा I

शुक्रवार को उनकी मौत के बाद प्रशासन एक दम से हरकत में आया और उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इन दोनों दलित मज़दूरों को ज़मीन आवंटित कर देंगे और भानु भाई की पत्नी को सरकारी नौकरी देंगे I लेकिन दलित नेताओं ने सरकार के इस आश्वासन के बावजूद रविवार को इस घटना के खिलाफ गुजरात के विभिन्न इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया I उनकी माँग हैं कि सरकार दलित परिवार  को उनकी ज़मीन दे, भानु भाई वानाकर की मौत के लिए ज़िम्मेदार सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही हो और उनकी मौत की जाँच के लिए विशेष जाँच टीम द्वारा करावाई जाए I  

रविवार को दलित नेता जिगनेश मेवनी को विरोध प्रदर्शन में जाने के दौरान अहमदाबाद के सारसपुर में 70 और लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया I जिगनेश ने इसपर ट्वीट किया और कहा कि उन्हें पुलिस ने गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया वहीं पुलिस का कहना है कि जिगनेश का पुलिस के साथ बर्ताव ठीक नहीं था I जिगनेश ने ये भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें उनकी गाड़ी से ज़बरदस्ती निकाला गया है गाड़ी की चाबी को भी तोड़ दिया गया I

पुलिस का आगे कहना है कि बाकि दलित नेताओं ने कहा था कि वह एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे पर जिगनेश की तरफ से ऐसा कोई आशवासन नहीं आया था, इसीलिए ये कार्यवाही की गयी है I

इस दौरान भानु भाई के घर वालों ने उनके पार्थिव शरीर को लेने से मना कर दिया है, उनका कहना है कि जब तक उनकी माँगे पूरी नहीं हो जाती तब तक वह शव को नहीं लेंगे I

आन्दोलनकारियों और परिवारवालों ने कहा है कि राज्य सरकार को लिखित में ज़मीन आवंटन का आदेश देना चाहिए, सिर्फ बोलने से कुछ नहीं होगा I कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर , पटेल नेता हार्दिक पटेल भी भानु भाई के परिवार से मिलने गए और उन्होंने इस मामले में न्याय की माँग की I

गौरतलब है कि 2016 में गुजरात के ऊना में 4 दलितों पर मृत पशु की खाल निकालने पर पीटे जाने के बाद शुरू हुआ दलित आन्दोलन जल्द ही उनके स्वाभिमान के आन्दोलन के साथ ज़मीन अधिकारों का आन्दोलन भी बन गया था I जिगनेश मेवनी के नेतृत्व में दलितों ने ये माँग की थी कि एग्रीकल्चर लैंड सीलिंग एक्ट के अंतर्गत भूमिहीन दलित परिवारों को 5 एकड़ ज़मीन मिले I

दरअसल गुजरात के बहुत से इलाकों में खेती की ज़मीन जो कि कागजों पर दलितों की है , या तो अब तक सरकार द्वारा उन्हें आवंटित नहीं की गयी है या फिर उनपर दबंग जातियों द्वारा कब्ज़ा कर लिया गया है I इस वजह से बहुत बड़ी मात्रा में गुजरात के दलित खुद ही की ज़मीन पर खेत मजदूरों की तरह काम कर रहे हैं I यही वजह है कि गुजरात भर में दलित इतनी बड़ी संख्या में सडकों पर उतर आये हैं I

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest