Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

हिंदूवादी संगठनों ने स्कूलों को क्रिसमस न मनाने की चेतावनी दी

उत्तरप्रदेश में विभिन्न अल्पसंख्यकों पर आरएसएस से समर्थित हिंदूवादी संगठनों जैसे बजरंग दल, हिन्दू युवा वाहिनी , विश्व हिन्दू परिषद् , हिन्दू जागरण मंच आदि के द्वारा लगातार हमले किये जा रहे हैं .
chistmas

अलीगढ़ के एक हिंदूवादी संगठन ,हिन्दू जागरण मंच ने एक इसाई स्कूल को क्रिसमस न मनाने की चतावनी दी है . न्यूज़क्लिक से बात करते हुए अलीगढ़ हिन्दू जागरण मंच के अध्यश सोनू सविता ने कहा “ हम मिशनरी स्कूल को अपने हिन्दू छात्रों को क्रिसमस नहीं मनाने देंगे”

उन्होंने आगे कहा कि मिशनरी स्कूल द्वारा क्रिसमस मनवाना “ हिन्दू बच्चों को लुभाने और उनका धर्मपरिवर्तन कराने का ज़रिया है’ये उस समय हो रहा है जब कुछ ही दिन पहले अलीगढ में ही बहुजन समाज पार्टी के एक मुस्लिम कॉर्पोरेटर को बीजेपी के एक नेता द्वारा पीटा गया और बाद में उनपर उर्दू में शपथ लेने के लिए “ धार्मिक भावनाओं को आहत” करने के आरोप में केस दर्ज़ किया गया .

उन्हों ने न्यूज़क्लिक को कहा “हमारी बात बिलकुल सीधी है. ये स्कूल क्यों अपने हिन्दू छात्रों से क्रिसमस मनवाते हैं ? ये सभी स्कूल हिन्दू छात्रों की वजह से ही चल पा रहे हैं . किसी भी स्कूल में इसाई छात्र बहुमत में नहीं है . हम इन मिशनरी स्कूलों को जहाँ हिन्दू छात्रों की बहुमत है , को क्रिसमस नहीं मनाने देंगे’’

हिन्दू नेता ने आरोप लगाया “हमारे सूत्रों ने हमे बताया है कि क्रिश्चियन स्कूल अपने छात्रों को क्रिसमस पर खिलौने और उपहार लाने को कहते हैं और क्रिसमस मनाते हैं. हम मानते हैं कि क्रिसमस मनाना सिर्फ एक चाल है जिससे हिन्दू बच्चे ईसाइयत की तरफ आकर्षित हों. ये ज़बरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने जैसा है’’

अलीगढ़ के मिशनरी स्कूल ने धर्म परिवर्तन के आरोपों को गलत बताया है . अलीगढ़ के इंग्राहम इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर ऐस. ऐन सिंह ने मीडिया को कहा है कि किसी भी छात्र को ज़बरदस्ती कोई भी त्यौहार मनाने के लिए बाध्य नही किया गया है .

अलीगढ़ के एसएसपी राजेश पाण्डेय ने न्यूज़क्लिक को कहा कि पुलिस किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने देगी . उन्होंने कहा “हम किसी को भी कानून तोड़ने और शांति भंग नहीं करने देंगे . कोई भी व्यक्ति जो ऐसा करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. अगर हमें कोई शिकायत मिलेगी हम कार्यवाही करेंगे”  

उत्तरप्रदेश में विभिन्न अल्पसंख्यकों पर आरएसएस से समर्थित हिंदूवादी संगठनों जैसे बजरंग दल, हिन्दू युवा वाहिनी , विश्व हिन्दू परिषद् , हिन्दू जागरण मंच आदि के द्वारा लगातार हमले किये जा रहे हैं . जबसे योगी अदियानाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार मार्च में उत्तर प्रदेश में काबिज़ हुई है ये घटनाएँ लगातार तबसे बढती जा रही हैं .

HJM के राज्य सचिव संजू बजाज ने न्यूज़क्लिक को बताया कि HJM के स्वयंसेवक मिशनरी स्कूलों में पढने वाले छात्रों के माता पिता को मिलकर उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि वो अपने बच्चों के धर्म परिवर्तन की इस कोशिश की खिलाफत करें . “हमने पैरेंट ऐसोसियेशन में शामिल माता पिता से बात की है ,उन्होंने हमारी इस मुहिम का समर्थन किया है . उन्होंने हमसे कहा है कि वो अपने बच्चों का धर्म परिवर्तन नहीं होने देंगे . जैसे ही क्रिसमस करीब आयेगा हम काफी सारे छोटे छोटे सम्मेलन करेंगे जिससे हमारी बात ज़्यादा लोगों तक पहुँचे”

उन्होने कहा कि अगर मिशनरी स्कूल क्रिसमस मनाएंगे तो HJM उनके खिलाफ प्रदर्शन करेगा . HJM की ये चेतावनी उस समय आ रही है जब दो ही हफ्ते पहले मथुरा में हिन्दूवादी संगठनों ने कुछ ईसाईयों पर अपने घर में पूजा करते वक्त हमला किया और बाद में उन्हें  पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी कर लिया गया. ममता जो मथुरा के इरौली गुर्जर गाँव की रहने वाली एक ईसाई महिला हैं , ने 5 दिसंबर को कुछ साथी ईसाईयों को अपने घर में पूजा करने के लिए बुलाया था . उसी समय उनके रिश्तेदारों और हिंदूवादी सगठनों द्वारा उनपर हमला किया गया .

ममता के रिश्तेदारों द्वारा की गयी शिकायत के बिनाह पर पुलिस ने धर्मपरिवर्तन का मामला बनाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया , पर ममता ने धर्मपरिवर्तन कराने के आरोपों से इनकार किया  है. उनपर IPC Section 295 A ( जानबूझकर धर्मिक भावनाएं भड़काने ) के अंतर्गत केस दर्ज़ किया . सभी गिरफ्तार किये गए लोगों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था और अब तक उन्हें कोर्ट से बेल नहीं मिली है .

इस केस को देखने वाली क्रिश्चियन लीगल ऐसोसियेशन का कहना है कि ये अल्पसंख्यकों को डराने और उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक महसूस करवाने की कोशिश है . उन्होंने न्यूज़क्लिक को कहा “ ये लोग सिर्फ ममता के घर पर पूजा कर रहे थे जब उनपर हिंदूवादी गुंडों ने हमला किया और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया . पूजा करना या धर्मिक कर्मकांड करना इस देश में कब से गैरकानूनी हो गया है”

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest