Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोविड-19 से जान गंवाने वाले रोगी के तीमारदारों का डॉक्टर पर हमला, चिकित्सकों ने किया प्रदर्शन

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ई राजेन्द्रन ने प्रदर्शनकारियों को बातचीत के लिये बुलाया है। पुलिस ने कहा कि मंगलवार देर रात डॉक्टर पर हमला करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
doctors protest
Image courtesy: The Indian Express

हैदराबाद : तेलंगाना में सरकार द्वारा संचालित गांधी अस्पताल में कोविड-19 के चलते जान गंवाने वाले एक व्यक्ति के तीमारदारों द्वारा एक चिकित्सक पर हमले के विरोध में जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ई राजेन्द्रन ने प्रदर्शनकारियों को बातचीत के लिये बुलाया है।

पुलिस ने कहा कि मंगलवार देर रात डॉक्टर पर हमला करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कथित हमले के बाद प्रदर्शन करते हुए जूनियर डॉक्टर अस्पताल के बाहर सड़क पर बैठ गए और घटना की निंदा करते हुए नारेबाजी करने लगे।

इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों के हाथ में 'हमें न्याय चाहिये', 'हम हमले की निंदा करते हैं' और 'डॉक्टरों को बचाओ' जैसे नारे लिखे पोस्टर थे।

एक प्रदर्शनकारी डॉक्टर ने पत्रकारों से कहा कि एक रोगी की, वॉशरूम में गिरकर मौत हो गई जिसके बाद उसके तीमारदारों ने एक डॉक्टर पर प्लास्टिक की कुर्सी से हमला कर दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि रोगी को बचा नहीं पाने के बाद जब डॉक्टर उन्हें हालात के बारे में समझा रहा था तब तीमारदारों ने हमला किया। डॉक्टर पर धातु की कुर्सी भी फेंकी गई।

उन्होंने कहा कि मरीज को उसकी हालत को देखते हुए बिस्तर से नहीं उठना चाहिए था। तीमारदारों को अस्पताल में कोविड-19 रोगियों से मिलने की अनुमति भी नहीं होती।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने जूनियर डॉक्टरों से प्रदर्शन खत्म करने और उनके प्रतिनिधियों को सचिवालय आकर इस मुद्दे पर चर्चा के लिये आमंत्रित किया है।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं, महामारी अधिनियम तथा तेलंगाना मेडिेकेयर सर्विस परसन्स एंड मेडिकेयर सर्विस इंस्टिट्यूशन एक्ट 2008 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest