Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

IB ने कहा "बसंत के लेख राज्य के खिलाफ", अनुशासनात्मक कार्यवाही की माँग की

अगर ये किसी पत्रकार द्वारा किया जाता तो उसे शायद इनाम मिलता I
basant rath

तीन हफ़्ते पहले बरेली के डिस्ट्रिक्ट मेजिस्ट्रेट (डीएम) राघवेंदर विक्रम सिंह को अपनी बात रखने के लिए संघ परिवार के लोगों द्वारा न सिर्फ गालियाँ दी गयीं और ट्रोल किया गया, बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार ने उनका ट्रांसफर भी कर दिया I उनकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में उनके ज़िले में बढ़ रही “मुस्लिम इलाके में जाकर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाने” की बढती हुई प्रवृत्ति पर सवाल उठाये थे I इसके बाद डीएम को बीजेपी के दबाव के चलते इस पोस्ट को हटाना पड़ा, जबकी उनका कहना था कि वो अपनी बात पर कायम हैं I

इसी तरह अधिकारयों को अपनी बात ज़ाहिर करने से रोकने के लिए जम्मू कश्मीर के एक IPS अफ़सर को भी निशाना बनाया गया I इस बार ये संघ परिवार द्वारा नहीं बल्कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा किया गया I गृह मंत्रालय ने इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) की जाँच के बाद इस बारे में जम्मू कश्मीर सरकार को चिट्ठी लिखी I इस चिट्ठी में कहा गया कि सरकार को बसंत रथ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करनी चाहिए I

IB का कहना है कि बसंत के लेख (जो कि वायर और इंडियन एक्सप्रेस के लिखे गए थे) विद्रोही किस्म के हैं और उन से पुलिस और सुरक्षा बालों के मनोबल पर और पुलिस के अनुशासन पर बुरा असर पड़ सकता है I MHA का कहना है कि अफसर ने  पिछली और वर्त्तमान सरकार के खिलाफ प्रेस में लिखकर All India Services के नियमों का उल्लंघन किया है I जबकी जम्मू कश्मीर सरकार ने उनकी पदोउन्नति करके उन्हें जम्मू परिवाहन विभाग का IG बना दिया है I

चलिए उनके कुछ लेखों की ओर नज़र डालें जो IB को आपत्तीजनक लगे और जिनकी  वजह से गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर के सबसे बुद्धीमान और ईमानदार अफसरों में से एक को निशाना बनाया I  

बसंत से पिछले कुछ सालों में काफी लेख लिखे हैं I उन्होंने वैलेंटाइन डे पर होने वाली गुंडागर्दी के खिलाफ लिखने की हिम्मत दिखाई और ये कहा कि इसे रोकने के लिए पुलिस को ठोस कार्यवाही करनी चाहिए I उनका एक लेख इस बारे में भी था कि पुलिस अफसरों की निष्ठा मंदिर के लिए नहीं संविधान के लिए होनी चाहिए I

पर जिन लेखों पर अपत्ति जताई गयी उनमें निम्न लिखित लेख शामिल है:

1- “नक्सल हिंसा के लिए हमें JNU छात्रों पर नहीं बल्की राजनीतिक संगरक्षण प्राप्त माफियाओं पर सवाल उठाने चाहिए” – इस लेख में वह गैरकानूनी खनन माफियाओं के बारे में बात करते हैं और ये बताते हैं कि माफिया और  माओवादियों के बीच एक प्रतिकात्मक रिश्ता है I वह दोनों के बीच के गठजोड़ का खुलासा करते हैं और ये बताते हैं कि उनके हिसाब से ये दोनों ही ताकतें छतीसगढ़ को पिछड़ा हुआ और वंचित रखना चाहती हैं I

2 “भारत में पुलिस, राजनेताओं और अंडरवर्ल्ड का गठजोड़ साफ़ ज़ाहिर है”- ये तथ्य किसी से छुपा हुआ नहीं है I यहाँ गलती सिर्फ ये हुई होगी कि पुलिस की अप्राधिता का खुलासा खुद पुलिस वाले ने ही किया है I अगर ये किसी पत्रकार द्वारा किया जाता तो उसे शायद इनाम मिलता I

3 “भारत की पुलिस और जाँच एजेंसियों द्वारा की गयी ज़्यादतियाँ” – इस बेजोड़ लेख में वो सवाल करते हैं कि जाँच एजेंसियों द्वारा की जा रही ज़्यादतियों और अपराधों के बावजूद उनपर कार्यवाही क्यों नहीं की जाती और  वह लगातार बिना शर्म और डर के इस तरह की आपराधिक कार्यवाहियाँ कैसे कर पाते हैं I

बसंत द्वारा लिखे गए लेखों में कुछ भी भड़काऊ या आपत्तिजनक नहीं है I इसीलिए इनपर राजद्रोह या राज्य के खिलाफ लिखने का आरोप बिलकुल बेबुनियाद है I उन्होंने इस सिस्टम के खोखलेपन को उजागर किया है , जिसका वो खुद एक हिस्सा हैं I पर IB के हिसाब से ऐसा नहीं है , IB लगता है कि उनके लेख अपराधिक हैं और इसीलिए उन्होंने इन्हें राजद्रोही करार किया है I

घाटी के एक महत्वपूर्ण नेता मोहम्मद अमिन के मुताबिक बसंत रथ पर वहां लोगों को काफी भरोसा है, उन्हें परेशानी के समय याद किया जाता है और एक प्रतिष्ठित व्यक्ति माना जाता है I घाटी में किसी भी पुलिस अफसर के लिए ये करना आसान नहीं है और रथ अपनी इमानदारी और बुद्धिमानी के कारण ही ये प्रतिष्ठा प्राप्त कर पाए हैं I दिल्ली से बहुत दूर जम्मू में जहाँ फिलहाल तैनात हैं, उन्हें यातायात संचाचालित करने में लोगों का भरपूर समर्थन प्राप्त है I ऐसा मना जाता है कि वह ऑफिस में बैठकर नहीं सड़क पर काम करते हैं , यही वजह है कि उन्हें लोगों का समर्थन प्राप्त है I भले ही IB और MHA को उनका राज्य के लिए समर्पण नहीं दिख दे रहा हो पर लोगों को उनका जुझारूपन और असाधारण कौशल साफ़ दिखाई पड़ता है I

अफसरों को ट्रोल किया जाना बीजेपी के राज में कोई नयी बात नहीं है I ये साफ़ है कि प्रतिरोध की आवाज़ को दबाना, चाहे वह एक व्यक्ति द्वारा उठाई गयी हो या एक संगठन द्वारा इस सरकार की एक नीति बन गयी है I ये निती बन गयी है कि भारतीय जनतंत्र को निरंकुशता की ओर धकेलना है जहाँ पर प्रतिरोध की आवाज़ को निशाना बनाना, डरना या ख़तम किया जाना है I बीजेपी ने कुछ लोगों को इसी काम के लिए नियुक्त किया है कि  सोशल मीडिया पर प्रतिरोध करने वाले लोगों को गली और धमकियाँ दे कर चुप कराएँ I लगता है बीजेपी एक निरंकुश शासन की तरफ बढ  रही है जहाँ लोकतान्त्रिक नियम या प्रक्रियाएं रस्ते का रोड़ा साबित होंती हैं I गौरी लंकेश को क़त्ल कर दिया गया और काफी सारे लोगों इसीलिए निशाना बनाया जा रहा है जिससे वह चुप चाप इस शासन का समर्थन करें I लेकिन लोग फिर भी लगातार प्रतिरोध की आवाजें उठा रहे हैं, जो कि लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए बहुत ज़रूरी है I

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest