दिल्ली में पानी की किल्लत पर विजय गोयल ने जो तस्वीर ट्वीट की, वो कांग्रेस शासनकाल की निकली
दिल्ली में नागरिकों को पिछले कई दिनों से पीने के पानी की कमी से गुज़रना पड़ रहा है. दिल्ली जल बोर्ड ने 19 जून को प्रेस नोट में बताया था कि यनुमा नदी में अमोनिया और काई की मात्रा बढ़ने के कारण वज़ीराबाद, चंद्रावल और ओखला में पेयजल उत्पादन में दिक्कत का सामना करना पड़ा है. इसके कारण राजधानी के कई बड़े इलाके पेयजल संकट से प्रभावित हैं और वहां पानी के टैंकर भेजे जाने का आश्वासन दिया गया. इसी बीच संसदीय मामलों के पूर्व राज्य मंत्री विजय गोयल ने एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें लोगों की भीड़ टैंकर पर चढ़कर उसमें पाइप लगा कर पानी भर रही है. इस तस्वीर के साथ ही विजय गोयल ने केजरीवाल पर तंज कसा.
दिल्ली में पानी का हॉल
कुछ करो भैया केजरीवाल pic.twitter.com/wgXNpVyFeF
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) June 19, 2021
भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष और सूरत के मजूरा से विधायक हर्ष संघवी और भाजपा गुजरात के सदस्य तरुण जे बारोट ने भी ये तस्वीर शेयर की. कई अन्य ट्विटर यूज़र्स ने भी यही दावा किया.
ये हाल कोनसे राज्य का है? pic.twitter.com/3lFqb2Lw2y
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) June 20, 2021
भाजपा गुजरात के आईटी सेल के सदस्य निखिल पटेल ने यही तस्वीर गुजराती कैप्शन के साथ शेयर की.
દિલ્હીમાં પાણી માટે, આ છે લોકો નો હાલ,બોલો જોઇએ છે ગુજરાતમાં કેજરીવાલ?? pic.twitter.com/ynlwpPQe51
— Nikhil Patel (@iNikhilVpatel) June 20, 2021
कुछ फेसबुक यूज़र्स ने भी ये तस्वीरें और ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया.
पुरानी तस्वीर
इस तस्वीर का एक साधारण-सा रिवर्स इमेज सर्च हमें ब्रिटिश फ़ोटो स्टॉक एजेंसी एलेमी तक पहुंचाता है. इस वेबसाइट के मुताबिक, ये तस्वीर 30 जून, 2009 की है जब नई दिल्ली की संजय कॉलोनी में लोग पानी के टैंकर से डिब्बों में पानी भर रहे थे. इसका क्रेडिट रॉयटर्स के अदनान आबिदी को दिया गया है. तस्वीर रॉयटर्स की वेबसाइट पर भी मिली जो 12 साल पहले खींची गयी थी. तब दिल्ली में शीला दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी. आम आदमी पार्टी का गठन इसके तीन साल बाद 2012 में हुआ था.
दिल्ली जल बोर्ड और आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से भी विजय गोयल के ट्वीट पर जवाब दिया गया. इसके बावजूद पूर्व सांसद ने अपना ट्वीट डिलीट नहीं किया.
⚠️Fake News ⚠️
The image posted is from the year 2009. Entire DJB team has worked very hard even during the raging pandemic.
Link to the original image clicked on June 30 2009 :- https://t.co/jkzoW52ZTH
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) June 20, 2021
ऑल्ट न्यूज़ ने फ़ोटोजर्नलिस्ट अदनान आबिदी से बात की और उन्होंने इसकी पुष्टि की कि उन्होंने ही 2009 में ये तस्वीर ली थी. यानी, भाजपा नेताओं ने दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर AAP सरकार को घेरते हुए 2009 की तस्वीर शेयर की, जब आम आदमी पार्टी का गठन भी नहीं हुआ था. संजय कॉलोनी के लोग पिछले करीब तीन दशकों से पानी की किल्लत झेल रहे हैं. इस समस्या से उन्हें अभी भी निजात नहीं मिला है. लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने भी हाल ही में दिल्ली जल बोर्ड से शहर में पानी के संकट पर रिपोर्ट मांगी थी
साभार : ऑल्ट न्यूज़
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।