कॉमनवेल्थ गेम्स: तीसरे दिन भारत को मिला दूसरा गोल्ड, अब तक आए कुल 5 पदक

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के तीसरे दिन जेरेमी लालरिनुंगा ने भारत के लिए दूसरा गोल्ड एवं कुल पांचवा मेडल जीता। भारोत्तोलन (weightlifting ) में जेरेमी लालरिनुंगा ने 67 किलो भार वर्ग के स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने रिकार्ड 300 किलो भार उठाकर एक विश्वकर्तिमान बनाया है।
स्नैच राउंड के पहले ही प्रयास में 140 किलो का वजन उठाकर सबको हैरान कर दिया। और क्लीन एंड जर्क में 160 किलो वजन उठाया। इस तरह उन्होंने 300 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।
इससे पहले भी लालरिनुंगा देश का गौरव बढ़ा चुके है। उन्होंने साल 2018 में युवा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था इसके अलावा पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में भी सोना जीता था। अब उनकी नज़र पेरिस ओलंपिक 2024 पर है। वहीं देशवासी भी उनसे पेरिस मे एकबार फिर भारत का झंडा बुलंद करने कि उम्मीद कर रहे हैं।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 इससे पहले भारत एक गोल्ड सहित कुल चार मेडल जीता था। ये सभी भी भारोत्तोलन यानी वेट लिफ्टिंग मे आए हैं।
भारत के लिए इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन यानी शनिवार को संकेत सरगर ने सिल्वर मेडल जीता था, जबकि दूसरा मेडल भारत को गुरुराजा पुजारी ने दिलाया। उन्होंने वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं, मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल और बिंद्यारानी देवी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र डालते है-
लालरिनुंगा ने जीता गोल्ड
भारतीय युवा वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने 19 साल के उम्र मे पुरुषों के 67 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है।
घायल सरगर ने जीता सिल्वर
संकेत सरगर ने 2022 कॉमनवेल्थ खेलों में भारत को अपना पहला पदक 30 जुलाई को दिलाया। उन्होंने बर्मिंघम में 55 किग्रा भारोत्तोलन स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया। सरगर ने 248 किग्रा (स्नैच में 113 और क्लीन एंड जर्क में 135) भार उठाया।
संकेत, गोल्ड मेडल जीत सकते थे लेकिन वे दूसरे क्लीन एंड जर्क प्रयास में घायल हो गए। ये उनका पहला कॉमनवेल्थ गेम्स है जिसमें उन्होंने घायल हाथ के साथ अपना पदक प्राप्त किया।
महाराष्ट्र के भारोत्तोलक संकेत ने अपनी प्रतियोगिता के बाद कहा, " मैंने सोना सुरक्षित करने की कोशिश की, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सका"
उन्होंने कहा, "मैं बहुत निराश और गुस्से में हूं क्योंकि मैंने स्वर्ण पदक खो दिया है। मैंने स्वर्ण पदक के लिए बहुत मेहनत की थी लेकिन दुर्भाग्य से इस चोट ने मुझे गोल्ड मेडल जीतने से रोक दिया।"
बिंदिया ने भी जीता सिल्वर
भारत को बिंदिया रानी देवी ने महिला वेटलिफ्टिंग के 55 किग्रा कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने स्नैच में 86 और क्लीन एंड जर्क में 116 किलो के साथ कुल 202 किलो वजन उठाया। 203 किलो का वजन उठाकर नाइजीरिया की अदिजत ओलारिनोय ने गोल्ड मेडल जीता। इंग्लैंड की फ्रेयर मोरो ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
चानू ने तोड़ा कॉमनवेल्थ खेलों का रिकॉर्ड
मीराबाई चानू ने बर्मिंघम में महिलाओं का 49 किग्रा भारोत्तोलन फाइनल जीतकर भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। प्री-गेम्स पसंदीदा चानू ने 201 किग्रा (स्नैच में 88 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 113 किग्रा) उठाया और एक नया सीडब्ल्यूजी रिकॉर्ड बनाया।
क्लीन एंड जर्क के अपने पहले प्रयास में, चानू ने 109 किग्रा भार उठाया, ये एक नया रिकॉर्ड है।
पुजारी ने कांस्य पदक जीता
पुरुषों की 61 किग्रा भारोत्तोलन स्पर्धा में गुरुराजा पुजारी ने कांस्य पदक जीता। उन्होंने सफलतापूर्वक कुल 269 किग्रा (स्नैच में 118 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 151 किग्रा) उठाया। इस तरह वह कुल 269 किलो के साथ तीसरे नंबर पर रहे। इस इवेंट का गोल्ड मेडल मलेशिया के अजनिल बिदिन ने जीता। उन्होंने कुल 285 किलोग्राम वजन उठाया।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।