बाघमारा कोल साइडिंग में छंटनी का विरोध कर रहे मज़दूरों पर प्रबंधन ने कराया लाठीचार्ज

कोयलांचल की राजधानी कहे जानेवाले धनबाद क्षेत्र से सटे बाघमारा कोल साइडिंग में ठेके पर काम करा रही निजी आउटसोर्सिंग कंपनी की मनमानी के खिलाफ शांतिपूर्ण आन्दोलन कर रहे मजदूरों पर पुलिस लाठी चार्ज की घटना अब पूरे कोयलांचल में तूल पकड़ती जा रही है। साथ ही इस मुद्दे पर कोयला क्षेत्र को निजी कंपनियों के हवाले किये जाने मामले में कोल इंडिया की कोयला कंपनियों के प्रबंधन के निजी कंपनी परस्त भूमिका को लेकर भी बहस तेज़ हो गयी है। क्योंकि इन सभी सरकारी कोयला कंपनियों के प्रबंधन ने नीतिगत फैसलों के तहत दसियों बरस पहले से ही कोयला क्षेत्र के कई काम काज निजी आउटसोर्सिंग कंपनियों को पहले से ही सौंप रखा है। इतना ही नहीं जब भी इन निजी आउटसोर्सिंग कंपनियों की मनमानी और शोषण के खिलाफ इसमें काम कर रहे ठेका व असंगठित मजदूर कोई आवाज़ उठाते हैं तो कोल इंडिया का पूरा प्रबंधन वहां तैनात सीआईएसऍफ़ और स्थानीय पुलिस के बल पर दमन कराने में कोई कसार नहीं छोड़ता है।
कोल इंडिया की सहयोगी कंपनी बीसीसीएल की धनबाद इकाई अंतर्गत बाघमारा के केसरगड़ा कोल साइडिंग में ठेके पर काम करा रही एसएमएसजेवी आउटसोर्सिंग कंपनी ने बिना कारण बताये 129 महिला पुरुष कामगारों की छंटनी कर काम से निकाल दिया है। पिछले कई वर्षों से इस कंपनी में 159 सेलपीकर ठेका मजदूर कार्यरत हैं। इन्हें 2018 के पहले से ही हाई पावर कमिटी द्वारा निर्धारित वेतन मिलता था और सबकी पीएफ़ कटौती भी होती थी। लेकिन आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा उसे मजदूरों के पीऍफ़ खाते में नहीं जमा किया जाता था। जिसे लेकर मजदूरों ने लेबर कोर्ट में आवेदन भी दिया तो उसने अपना फैसला मजदूरों के ही पक्ष में दिया। इससे कुपित होकर कंपनी ने मनमानी जारी रखते हुए मजदूरों के वेतन पर ही रोक लगाना शुरू कर दिया। मजदूरों ने जब इसके खिलाफ भी आवाज़ उठायी तो कंपनी ने बिना उचित कारण बताये वहाँ काम कर रहे 129 महिला पुरुष कामगारों की छंटनी का फरमान जारी कर दिया। मजदूरों ने इसके खिलाफ बीसीसीएल प्रबंधन से भी गुहार लगाई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। मजबूरन सभी छंटनीग्रस्त ने आन्दोलान करने का फैसला किया।
राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन एक्टू से जुड़े कोल माइंस वर्कर्स यूनियन के बैनर तले 7 अक्टूबर से साइडिंग के बाहर गेट पर क्रमिक प्रतिवाद धरना शुरू कर दिया। गरीब मजदूरों की गुहार को अब तक अनसुना कर चुप बैठे रहनेवाले बीसीसीएलप्रबंधन ने उक्त कंपनी के पक्ष में त्वरित सक्रियता दिखाते हुए साइडिंग गेट पर चल रहे छंटनीग्रस्त मजदूरों के आन्दोलन को कुचलने पर आमादा हो गया
उसने स्थानीय पुलिस से सांठ गाँठ कर 9 अक्टूबर को अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे मजदूरों का नेतृत्व कर रहे सीएमडब्ल्यू व भाकपा माले नेता समेत 4 आन्दोलनकारी मजदूर नेताओं को बाघमारा थाना में वार्ता के नाम पर बुलाकर गिरफ्तार कर दिया। जिससे मजदूरों समेत कोलियरी के अन्य कोयला मजदूरों तथा स्थानीय जनता में काफी आक्रोश फ़ैल गया। जिसका नतीजा यह निकला कि मजदूरों के धरना को व्यापक जन स्वीकृति मिलने लगी। जिससे बौखलाए बीसीसीएल प्रबंधन ने 10 अक्टूबर की सुबह 8:30 बजे ही सीडिंग गेट पर शांतिपूर्ण धरना दे रहे मजदूरों पर बाघमारा थाना पुलिस को भेजकर वहाँ अचानक से लाठी चार्ज करवा दिया। धरने पर बैठे सभी मजदूरों को पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा। जिससे कई महिला कामगारों समेत दर्जनों मजदूर घायल हो गए। कुछ महिलाए तो पुलिस की पिटाई से वहीं बेहोश हो गयीं।
घटना की खबर सुनते ही रात्री 9 बजे भाकपा माले विधायक विनोद सिंह तथा माले झारखण्ड सचिव पीड़ित मजदूरों का हाल जानने वहाँ पहुंचा गए। रात में ही बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा आउटसोर्सिंग कंपनी की मनमानी का विरोध कर रहे मजदूरों पर ढाए गए पुलिसिया ज़ुल्म की तस्वीरें उन्होंने सोशल मिडिया में वायरल कर दी। उसी रात पूरे कोयलांचल में इस काण्ड के खिलाफ प्रतिवाद की घोषणा कर दी गयी।
इसके तहत 11 अक्टूबर को पुरे धनबाद कोयलांचल के विभिन्न स्थानों पर बाघमारा साइडिंग के असंगठित मजदूरों पर आउटसोर्सिंग कंपनी को संरक्षण दे रहे बीसीसीएल प्रबंधन तथा बाघमारा पुलिस सांठ गाँठ से हुई लाठी चार्ज के खिलाफ व्यापक प्रतिवाद प्रदर्शित हुए। कई वामपंथी कोयला ट्रेड यूनियनों के अलावे वामपंथी दलों के कार्यकत्ताओं ने दमन काण्ड के जिम्मेदार पुलिस और प्रबंधन पर कारवाई करने की मांग को लेकर पुतला जलाया।
बिहार कोलियरी कामगार यूनियान के नेतृत्व में इलाके के कई कोलियरियों में प्रतिवाद कार्यक्रम करते हुए घोषणा की गयी कि बेनिडीह साईडिंग समेत सभी कोलियरियों में कार्यरत ठेका और आउटसोर्सिंग मजदूरों को उनका वाजिब हक़ नहीं मिल जाता, कोयलांचल के मजदूर लड़ते रहेंगे।
कतरास में मासस केन्द्रीय महासचिव ने मजदूरों पर हुए प्रबंधन के इशारे पर पुलिसिया लाठी चार्ज की तीखी निंदा की। सिजुवा कोलियरी में सीटू नेता ने कहा कि कोल प्रबंधन वर्षों से कार्यरत ठेका मजदूरों को नियमित करने की बजाय उनकी छंटनी कर दमन पर आमादा है तो हम भी इसका जवाब जोरदार मजदूर आन्दोलन से देंगे।
एक्टू से ही जुड़े झारखण्ड जेनरल मजदूर युनियां के भी नेतृत्व में कई स्थानों पर प्रतिवाद हुए। धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर भाकपा माले कि धनबाद शाखा के बैनर तले प्रतिवाद धरना देकर बीसीसीएल प्रबंधन का पुतला दहन किया गया।
धनबाद के ही महुदा कोलियरी इलाके में झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने भी आन्दोलनकारी मजदूरों के समर्थन में सड़क पर उतकर लाठी चार्ज काण्ड और साइडिंग में उत्पन्न स्थिति के लिए ठेका कंपनी व प्रबंधन को जिम्मेवार ठहराया।
10 अक्टूबर को बेनिडीह कोल साइडिंग में प्रबंधन के इशारे पर झारखण्ड पुलिस ज्यादती का मुद्दा तब और सरगर्म हो उठा जब इसी दिन बगल के जिला हज़रिबाग़ स्थित बनादाग कोलसाइडिंग में भी स्थानीय कोलियरी प्रबंधन से कई जन मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से आन्दोलन कर रहे स्थानीय ग्रामीणों का पुलिस से टकराव हो गया। शांतिपूर्ण धरना दे रहे लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने अचानक पहुंचकर लाठियां और अश्रुगैस चलाये तो जवाब में ग्रामीणों ने भी पुलिस पर भीषण पत्थरबाजी कर दी। बाद में स्थानीय कांग्रेसी विधायिका की मध्यस्थता से स्थिति नियंत्रित हो सकी।
उक्त दोनों कांडों के लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर भी उंगलियाँ उठने लगी हैं कि क्या उनके शासन काल में भी पुलिस का वही जन विरोधी और दमनकारी रवैया रहेगा जो पिछले भाजपा शासन में था।
कोयलांचल के इलाकों में यह चर्चा भी खूब फैल रही है कि आनेवाले दिनों में मोदी सरकार द्वारा कोयला क्षेत्र जैसे सार्वजनिक संस्थानों के निजीकरण किये जाने का जिस बड़े पैमाने पर विरोध होगा, उसी पैमाने पर निजी कंपनीयों की लठैत बन रहे कोल इंडिया की सभी सरकारी कंपनियों के मजदूर विरोधी प्रबंधन के खिलाफ भी लड़ाई का होना भी तय है। साथ ही हेमंत सोरेन सरकार को भी इस बात की कत्तई इज़ाज़त नहीं दी जा सकती है कि उनके शासन काल में भी भाजपा सरकार जैसा पुलिसिया ज़ुल्म का तांडव जारी रहे।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।