Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

देशभर में मज़दूर-किसान 26 नवंबर से करेंगे तीन दिवसीय महापड़ाव

सभी राज्यों में इसकी तैयारियां अंतिम दौर में है। राष्ट्रीय राजधानी में भी किसान और मज़दूर महापड़ाव की तैयारियां कर हैं। इसके अलावा इससे सटे राज्य हरियाणा में भी किसान राजभवन घेराव की तैयारियां कर रहे है।
kisan

26-28 नवंबर 2023 तक देशभर के राज्यों की राजधानी में किसान और मज़दूर सााझा महापड़ाव डालेंगे। इस महापड़ाव का आह्वान संयुक्त किसान मोर्चा और सेंट्रल ट्रेड यूनियन के सांझे मच ने किया है।

दिल्ली में मज़दूर संगठन संयुक्त रूप से शुरआती दो दिन 26 और 27 नवंबर को दिल्ली के राज्यपाल के ऑफिस के बाहर महापड़ाव डालेंगे जबकि 28 तारीख को दिल्ली एनसीआर के मज़दूर किसान संसद के पास जंतर मंत्र पर महापड़ाव डालेंगे।

26 अक्टूबर को दिल्ली के BTR भवन में सेंट्रल ट्रेड यूनियन के संयुक्त मंच और संयुक्त किसान मोर्चा ने एक कन्वेंशन किया थ। ये कन्वेंशन 26 से 28 नवंबर 2023 को प्रस्तावित राज्य की राजधानियों में तीन दिवसीय महापड़ाव की तैयारी को लेकर की गई थी। जिसमें दिल्ली एनसीआर के कई किसान और मज़दूर संगठन शामिल हुए। सभी ने देश की राजधानी में तीन दिन के साझे महापड़ाव को सफल बनाने और इस दौरान उठाने वाले मुद्दों पर अपनी बात रखी।

इस दौरान न्यूज़ क्लिक की टीम ने नेताओं से बात की और समझने का प्रयास किया इस महापड़ाव में दिल्ली एनसीआर में कैसी तैयारी है और इस दौरान पूरा कार्यक्रम क्या होगा।

किसान–मज़दूर एकता: नवंबर में होगा देशभर में तीन दिवसीय महापड़ाव!

इसके अलावा पूरे क्षेत्र में ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों ने सांझा अभियान भी चलाए। इस दौरान उन्होंने पर्चा वितरण किया और लोगो से दिल्ली के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील भी जारी की है।

मजदूरों और किसानों का 26 से 28 नवंबर महापड़ाव को लेकर  गौतमबुद्धनगर में  भी तैयारी जोरों पर

 केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी- किसान विरोधी, जन- विरोधी व राष्ट्र विरोधी नीतियों के खिलाफ  मजदूरों और किसानों की मांगों की हिफाजत में केंद्रीय ट्रेड यूनियन संगठनों व संयुक्त किसान मोर्चा के अखिल भारतीय आंदोलन 26, 27, 28 नवंबर 2023 को पूरे देश में होने वाले महापड़ाव की तैयारी को लेकर सीटू जिला कमेटी गौतमबुध नगर द्वारा जोरदार तरीके से जन अभियान  चला रही है जिसके तहत विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में जनसंपर्क, पर्चा वितरण किया गया और कई स्थानों पर नुक्कड़ सभा कर किसानों व कामगारों से महापड़ाव को सफल बनाने की अपील किया।

 कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि पूरे देश में मजदूर किसान 26 से 28 नवंबर तक देश के सभी राज्यों के माननीय राज्यपाल महोदयों के कार्यालय पर 3 दिन का महा पड़ावकरने जा रहे हैं उन्होंने कहा कि महापड़ाव के अंतिम दिन 28 नवंबर 2023 को प्रातः 10:00 बजे से जंतर मंतर नई दिल्ली पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे जिसमें नोएडा ग्रेटर नोएडा से बड़ी संख्या में मजदूर किसान हिस्सेदारी करेंगे। उन्होंने मजदूरों किसानो एवं आम जन के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए सभी से उक्त कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किया।

इसे भी देखें : किसानमज़दूर एकता: नवंबर में होगा देशभर में तीन दिवसीय महापड़ाव!

संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा और ट्रेड यूनियन पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक रतन मान जी की अध्यक्षता में 14 तरीख को  यवनीका पार्क पंचकुला में संपन्न हुई । बैठक में किसान आंदोलन के आगमी चंडीगढ़ राजभवन पड़ाव की तैयारियों की योजना बनाई गई ।         संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा के नेताओ ने बताया की दिल्ली किसान आंदोलन के बाद केंद्र  सरकार ने अन्य लंबित मुद्दों जिसमे एमएसपी पर फसल खरीद की गारंटी देने ,बिजली संशोधन  कानून 2022 की वापसी , लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों को न्याय देने का आश्वाशन दिया लेकिन केंद्र सरकार ने किसानों के साथ विश्वासघात करते हुए किसानों को धोखा देने का काम किया है इन लंबित मुद्दो के साथ साथ प्रदेश के किसानों के अन्य मुद्दे जिसमे फसल खराबे का मुआवजा,लंबित बीमा क्लेम, बाढ़ और सूखे का मुआवजा ,ट्यूबवेल कनेक्शन,किसान और मजदूरों की कर्जा मुक्ति  आदि समस्याएं ज्यों की त्यों खड़ी है जिससे किसानों में गहरा रोष है ।वर्तमान केंद्र सरकार आज किसानों के साथ साथ मजदूरों को भी उजाड़ने पर तुली हुई है खेती को कॉरपोरेट के हवाले कर  रही है विभागों का निजीकरण हो रहा है बिजली कानून के माध्यम से प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है ताकि बड़ी कंपनियों का मुनाफा बढ़ाया जा सके। इन्ही लंबित मुद्दों को संयुक्त किसान मोर्चा का देश भर में राज्यों की राजधानियों में 26 से 28 नवंबर तीन दिन के धरने /पड़ाव लगाने का  आवाहन है    जिसके तहत प्रदेश भर के किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले और ट्रेड यूनियनें  पंचकुला सेक्टर 5 में एकत्रित होकर 72 घण्टे का पड़ाव डालेंगे।

मोर्चा के नेताओं ने कहा  पड़ाव में प्रदेश भर से किसान अपने ट्रैक्टर ट्राली लेकर अपने खाने पीने का प्रबंध करते हुए तीन दिन की पूरी तैयारियों के साथ पहुंचेंगे । पड़ाव के दौरान ही 27 नवंबर को गुरु नानक देव जी का गुरु पर्व किसानों द्वारा बड़े धूम धाम से मनाया जायेगा  इस मौके पर बैठक में रतन मान ,सुमित दलाल ,तेजवीर सिंह ,अमरजीत सिंह, गुरभजन सिंह , अजयवीर संधू, सुखदेव  जम्मू, अजय सिधानी, निर्भय सिंह,जिला लाल,बलबीर सिंह, जयभगवान, हरभजन संधू,कर्म सिंह,दीपचन्द,मंजीत सिंह,सतीश सेठी,जरनैल सांगवान, एडवोकेट आरएस साथी, लच्छी राम, गुरपियार आदि शामिल रहे।

हरियाणा के अलग गावो और जिलों में भी इस महापड़ाव को लेकर तैयारियां की जा रही है।  बाडोपट्टी टोल कमेटी ने  भी टोल से लगते गांव में जनसमपर्क अभियान चलाया और जनसभा की लोगों ने बड़ी संख्या में जाने का आश्वासन दिया।

बाडोपट्टी टोल कमेटी प्रधान सरदानन्द राजली ने जारी एक प्रेस ब्यान में बताया कि किसान आंदोलन के लंबित मुद्दों के समाधान के लिए 26 से 28 नवंबर को राजभवन पड़ाव,चंडीगढ़ की तैयारी के लिए आज सभी गांवों में किसान मजदूर संगठन ने मिलकर जनसभा की। किसानों ने बाडोपटी टोल ने 26 नवम्बर को चंडीगढ़ जाने की पूरी रणनीति बनाई,सैंकड़ों ट्रैक्टर लेकर ज्यादा से ज्यादा संख्यां में चंडीगढ़ की तरफ कूच करेंगें। अपने ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर चंडीगढ़ पहुचेंगे।हर गांव से ट्रैक्टर लेकर किसान-मजदूर हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में 72 घंटे का पड़ाव 26- 27- 28 नवंबर को डालने के लिए चलेंगे।

उन्होंने कहा मौजूदा विनाशकारी नीतियों की जगह पर विकल्प की नीतियों के लिए संघर्ष तेज करने के लिए तीन दिन के पड़ाव में चलो चंडीगढ़ ।किसान मजदूर अब सांझी लड़ाई लड़ेंगें। किसान आंदोलन दोबारा शुरु होगा ये केवल 72 घंटे की हमारी ट्रायल है आंदोलन की।खेत मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा का कानून और मनरेगा काम के दिन व दिहाड़ी बढ़ाओ।किसानों का कर्ज़ा  मुक्त करो। जातिवाद व सांप्रदायिक भावनाओं से सचेत रहते हुए अपने सामाजिक सद्भाव को बचाते हुए संविधान,धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र की हिफाजत के लिए सभी किसान, मजदूर,कर्मचारी, महिला, छात्र-युवा राजभवन कूच के लिए 26 नवंबर को पंचकूला चलो।

देशभर में इस महापड़ाव को लेकर ये महापड़ाव क्यों हो रहा है? इसकी तैयारियां कैसी चल रही हैं और इसमें क्या मुद्दे उठाए जाएंगे? इस विषय पर न्यूज़क्लिक ने SKM के नेता और AIKS के अध्यक्ष अशोक धावले और CITU की अध्यक्ष के हेमलता से बात की।  

इसे भी देखें : देशभर में मज़दूर किसान 26 November से करेंगे तीन दिवसीय महापड़ाव!

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest