Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिहार : नदी किनारे तैरती मिलीं लाशें, मौत की वजह कोविड-19 होने का दावा

बक्सर ज़िले के चौसा घाट के पास कथित तौर पर क़रीब 40 सड़ी और अधजली लाशें मिलने से ग्रामीण परेशान हैं और उन्हें लाशों से संक्रमण फैलने का भी डर है।
बिहार : नदी किनारे तैरती मिलीं लाशें, मौत की वजह कोविड-19 होने का दावा
सिर्फ़ प्रतीकात्मक इस्तेमाल के लिए

पटना : बक्सर ज़िले में एक हैरान करने वाली घटना हुई। सोमवार 10 मई को गंगा नदी के किनारे कथित कोरोना मरीज़ों की लाशें मिलीं, जिन्हें कुत्ते, गाय और गिद्ध खा रहे थे। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब निवासियों ने नदी किनारे तैरती लाशों को देख कर वीडियो बना लिया जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

पास के गांव के हरेन्दर तिवारी ने कहा, "यह बहुत दहशत भरी बात है कि ग्रामीण इलाक़ों के लोग (कोविड-19 संक्रमित) ऑक्सीजन और इलाज की कमी और ख़राब स्वास्थ्य व्यवस्था की वजह से मर रहे हैं। हम उन्हें बचाने में नाकाम हो गए हैं। इससे भी बुरा यह है कि इन लाशों को बिना अंतिम संस्कार किये नदी में फेंक दिया गया था। अब वह चौसा घाट के किनारे तैर रही हैं और जानवर उन्हें खा रहे हैं।"

चौसा घाट के पास कथित तौर पर क़रीब 40 सड़ी और अधजली लाशें मिलने से ग्रामीण परेशान हैं और उन्हें लाशों से संक्रमण फैलने का भी डर है। ग्रामीण लाशों से चारों तरफ़ फैली बदबू की वजह से भी डरे हुए हैं।

हालांकि ज़िला प्रशासन के अधिकारियों का दावा है कि ये लाशें स्थानीय नहीं हैं, बल्कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से बह कर आ गई होंगी। बक्सर के एसडीओ केके उपाध्याय ने कहा, "यह लाशें 4 से 5 दिन पुरानी हैं जो उत्तर प्रदेश से गंगा नदी में बह कर आई हैं और घाट पर जमा हो गई हैं। हमने इस सिलसिले में जांच शुरू कर दी है।"

चौसा प्रखंड विकास अधिकारी अशोक कुमार ने एसडीओ के दावे की पुष्टि की कि लगभग 40 से 45 शव चौसा घाट के पास तैरते पाए गए हैं, लेकिन उन्होंने भी यही कहा कि ये शव पड़ोसी राज्य से आए हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को नदी के पानी में तैरते देखा गया था और अन्य शवों को घाट के पास ढेर कर दिया गया था।

दोनों अधिकारियों ने कहा कि इन शवों के अंतिम संस्कार या अंतिम संस्कार की पूरी व्यवस्था की गई है। कुमार ने कहा, "हमने संबंधित अधिकारियों को दफनाने या दाह संस्कार के जरिए सभी निकायों को निपटाने का निर्देश दिया है।"

हालांकि, अधिकारियों के दावों के विपरीत, ग्रामीणों ने बताया कि दाह संस्कार के लंबे इंतजार और लकड़ी की अधिक लागत के कारण, कई लोग अब कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों के शवों को नदी में फेंकने का सहारा ले रहे हैं, जो है घाटों के पास शव कैसे तैर सकते थे।

कुछ निवासियों के अनुसार, सामान्य दिनों के विपरीत जब एक चौथाई घाट पर मुश्किल से पांच से छह शव दाह संस्कार के लिए आते थे, महामारी की चल रही दूसरी लहर के दौरान शवों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है। एक निवासी ने न्यूज़क्लिक को बताया कि एक दिन में दाह संस्कार के लिए दर्जनों लाशों को लाया जाता है।

निवासियों का दावा है कि ग्रामीण बक्सर में कोविड -19 संक्रमण फैल गया है और सैकड़ों गांवों में लोग बुखार, खांसी, कमजोरी और सांस फूलने के लक्षणों से पीड़ित हैं। चौसा घाट के पास के गांव के एक अन्य निवासी ने न्यूज़क्लिक को बताया कि हालांकि, उपचार के लिए स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों के साथ-साथ इन भागों में परीक्षण सुविधाओं की गंभीर कमी है, प्रतिदिन मरने वाले लोगों की संख्या तेज़ी से बढ़ी है, जो अंतिम संस्कार के लिए लाये गए शवों को देख पर पता लग सकता है।

अंजोरिया देवी, जिनके पति चौसा घाट पर शवों को जलाने का काम करते हैं, ने आरोप लगाया कि परिवार के सदस्यों द्वारा दाह संस्कार के लिए उनकी लंबी प्रतीक्षा अवधि से छुटकारा पाने के लिए कई शवों को नियमित रूप से नदी में डाला जाता है। उसने यह भी दावा किया कि कुछ परिवार शव को नदी में फेंक देते हैं क्योंकि उन्हें दाह संस्कार के लिए लकड़ी का खर्च उठाना मुश्किल हो जाता है, जो अधिक महंगा हो गया है।

बिहार में सोमवार को एक लाख से अधिक सक्रिय कोविड-19 मामलों के साथ, ग्रामीण क्षेत्र भी, पिछले साल की पहली लहर के विपरीत, इस साल महामारी की चपेट में आ गए हैं। भले ही रिपोर्ट किए गए मामले नहीं बढ़ रहे हों, लेकिन जमीन पर वास्तविक स्थिति बहुत अलग है, जैसा कि बक्सर की घटना से संकेत मिलता है।

बिहार के ग्रामीण हिस्सों में इस सप्ताह के शुरू से ही वायरस फैलने की आशंका बढ़ गई है क्योंकि अधिक से अधिक कोविड-19 मामलों और मौतों की रिपोर्ट दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों में परीक्षण सुविधाओं और बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण, कोविड-19 (तेज बुखार, खांसी, कमजोरी और सांस की तकलीफ) के स्पष्ट लक्षणों वाले अधिकांश लोगों को स्थानीय रूप से गांव में टाइफाइड या वायरल फ्लू का निदान किया जाता है। स्वयंभू डॉक्टरों द्वारा इस प्रकार, कई कोविड-19 रोगियों को उचित उपचार के बिना जाने के लिए मजबूर किया गया है। जब तक उन्हें पटना या आसपास के जिला मुख्यालयों के अस्पतालों में ले जाया जाता है, तब तक उनकी स्थिति अक्सर इस हद तक बिगड़ जाती है कि उन्हें इलाज के लिए बचाया नहीं जा सकता।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Bihar: Dozens of Dead Bodies of Alleged COVID-19 Victims Found Floating Near River Bank

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest