Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिहार: पांच लोगों की हत्या या आत्महत्या? क़र्ज़ में डूबा था परिवार

"यह काफी भयावह घटना है। अब लोग बढ़ते क़र्ज़ के कारण आत्महत्या करने लगे हैं।"
bihar

बिहार के समस्तीपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों का शव रविवार की सुबह एक कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया। बताया जा रहा है कि कर्ज और गरीबी से तंग आकर परिवार ने खुदकुशी का रास्ता चुना। वहीं मृतक मनोज के दामाद का आरोप है कि कर्ज के चलते उन लोगों की हत्या की गई है। मृतकों में पति-पत्नी, दो छोटे बच्चे और बुजुर्ग मां हैं। सभी मृतकों का शव खपरैल मकान के भीतर एक कमरे से रस्सी से लटकता हुआ पाया गया। रविवार को घटना की जानकारी मिलते ही इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिले के विद्यापतिनगर थाना के मऊ धनेशपुर दक्षिण गांव के निवासी मनोज झा (42 वर्ष), उनकी पत्नी सुंदरमणि देवी (38 वर्ष), मां सीता देवी (65 वर्ष), सत्यम (10 वर्ष) और शिवम (7 वर्ष) ने सामूहिक खुदकुशी कर ली। रिपोर्ट के मुताबिक मनोज अपनी पत्नी, मां और दोनों बच्चों के साथ इस घर में रहते थे। मनोज की दो बेटियां भी हैं जिनकी शादी हो चुकी है। इनमें से एक बेटी निभा अपने पति के साथ माता-पिता से मिलने आई हुई थी। निभा के अनुसार घटना की रात वह और उसके पति दूसरे कमरे में सो रहे थे। सुबह जब वे उठे तो पाया कि दूसरा कमरा, जिसमें मनोज व परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे, खुला था और पांचों लोग फंदे से लटके हुए थें।

दामाद का आरोप यह आत्‍महत्‍या नहीं हत्‍या है

एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार मृतक मनोज के दामाद ने आरोप लगाया है कि यह आत्‍महत्‍या नहीं हत्‍या है। उनका कहना है कि उनके श्‍वसुर मनोज कुमार झा के परिवार के सभी सदस्‍यों की हत्‍याकर उन्‍हें फंसी पर लटकाया गया है। उन्‍होंने इस बात से इनकार किया कि वो आत्‍महत्‍या कर सकते हैं। दामाद का आरोप है कि जिन लोगों से मनोज कुमार झा और उनकी मां ने कर्ज लिया था वो लोग उनके साथ मारपीट करते थे। ये मारपीट उनसे आए दिन हो रही थी। मारपीट के दौरान पास के ही एक परिवार जिसने मनोज कुमार को कर्ज दिया था। उसने घर का दरवाजा तोड़ दिया था। परिवार के सदस्‍यों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया था।

छह माह पहले लिया था क़र्ज़

मृतक मनोज के बड़े दमाद गोवि‍ंंद कुमार झा का आरोप है कि मनोज कुमार ने करीब 6 महीने पहले कर्ज लिया था जिसके बाद वे लोग प्रताडि़त कर रहे थे। गोविंद का कहना है कि मनोज कुमार के परिवार पर जो कर्ज था छोटा मोटा था। ज्‍यादा पैसा नहीं लिया गया था। कई जगह से इन्‍होंने 5-6 हजार कर कर्ज लिया था। वहीं एनबीटी से बातचीत में गोविंद ने बताया कि उनके श्‍वसुर मनोज कुमार झा के पास कई गाडि़यां थीं। जिसे कर्ज देने वालों ने नीलाम करवा दिया।

पुलिस के एफ़आईआर न लिखने पर दी जान

मृतक के दामाद गोविंंद का आरोप है कि मनोज कुमार को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और उनकी शिकायत पुलिस नहीं लिख रही थी, जिसकी वजह से वो और भी ज्‍यादा परेशान हो गए थे। गोविंद का कहना है कि कर्ज देने वालों ने मनोज कुमार के साथ मारपीट भी की थी। करीब 6-7 महीने पहले मनोज कुमार के पिता की मौत के समय भी मारपीट की गई थी। गोविंद के अनुसार कर्ज लौटाने को लेकर कुछ दिन पहले भी मारपीट की गई। इस दौरान घर का दरवाजा तोड़ दिया गया था। गांव के लोग जिसकी शिकायत पुलिस से की गई लेकिन पुलिस ने शिकायत नहीं लिखी और उनको थाने से भगा दिया गया।

गांव के चौकीदार ने दी गलत सूचना

दामाद गोविंद का आरोप है कि गांव के चौकीदार ने थाना प्रभारी को बताया कि मनोज कुमार ने कर्ज लिया है इसलिए मारपीट हो रही है। जिसके बाद मनोज कुमार की शिकायत नहीं लिखी गई। दामाद का कहना है कि इसके बाद उन्‍हें चारों तरफ से परेशान किया जाने लगा, मनोज कुमार को लोग प्रताड़ित कर रहे थे और पुलिस भी उनकी कोई मदद नहीं कर रही थी।

दामाद का आरोप जमीन हड़पने के लिए की गई हत्‍या

गोविंद ने आरोप लगाया कि मनोज कुमार ने जिन लोगों से कर्ज लिया है उन्‍होंने ही पूरे परिवार की हत्‍या कर आत्‍महत्‍या का रूप देने की कोशिश की है। दामाद का आरोप है कि यह पूरा मामला जमीन पर कब्‍जा करने को लेकर है। उन्‍होंने बताया कि कर्ज देने के नाम पर सादे काजग पर कर्ज देने वालों ने जमीन साइन करवा लिया है। जमीन पर कब्‍जा लेने के लिए सभी की हत्‍या की गई।

नीतीश सरकार पर विपक्षी पार्टियों का हमला

सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने मीडिया से बात करते हुए इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि, "यह काफी भयावह घटना है। अब लोग बढ़ते कर्ज के कारण आत्महत्या करने लगे हैं। हलांकि उन्होंने घटना को संदिग्ध मानते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने एवं दोषियों को सजा देने की मांग के साथ मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की सरकार से मांग की। साथ ही भट्टाचार्य ने माईक्रो फाईनेंस कंपनी को मनमानी करने की छूट देने की सरकारी नीति की आलोचना करते हुए इसकी समीक्षा करने की मांग की। इस मामले को उन्होंने मानसूनकालीन बिहार विधानसभा सत्र में माले विधायकों द्वारा उठाने की घोषणा की।”

डबल इंजन सरकार के बड़बोलेपन पर करारा तमाचा

विपक्षी पार्टी राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "समस्तीपुर में एक गरीब परिवार के सभी 5 सदस्यों ने गरीबी, भुखमरी, आर्थिक तंगी, महंगाई, बेरोजगारी और बदहाली से त्रस्त होकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दर्दनाक, हृदय विदारक, दुःखद और कथित डबल इंजन सरकार के बड़बोलेपन पर करारा तमाचा एवं काला धब्बा है।"

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest