Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना संकट: भोजन, नौकरी और सुरक्षा के लिए हुआ देशव्यापी विरोध

मोदी सरकार की कोरोना से निपटने की रणनीति के हानिकारक प्रभाव के खिलाफ सीटू, एआईकेएस, एआईएडब्ल्यूयू, एडवा, एसएफआई और डीवाईएफआई जैसे संगठनों ने 21 अप्रैल को छतों से विरोध का आह्वान किया था।  
CITU

दिल्ली: पिछले महीने मार्च में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन होने के बाद किसी भी अन्य दिन के विपरीत देश में मंगलवार को अलग तस्वीर थी। मंगलवार को देश के सभी कोनों कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक किसानों, श्रमिकों, युवाओं, छात्रों, महिलाओं और उनके परिवारों ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार के कोरोना महामारी और लॉकडाउन के हानिकारक प्रभाव के विरोध में अपनी छतों या दरवाजों पर पोस्टर, बैनर और नारे लगाकर विरोध जताया।

देश भर के युवाओं ने मांग की कि सरकारें- केंद्र और राज्य दोनों- लॉकडाउन अवधि के दौरान सभी फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन और आश्रय सुनिश्चित करें। चूंकि काम और यात्रा प्रतिबंध से मानवीय संकट पैदा हो गया, जिसके परिणामस्वरूप कई प्रवासी मजदूरों को अपने घर तक पहुंचने के लिए मीलों पैदल चलना पड़ा, जबकि अन्य को अपने कार्य शहर और राहत शिविरों में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा।
 
citu 1.PNG
इस दौरान छात्रों ने मांग की कि केंद्र यह सुनिश्चित करे कि कॉलेज हॉस्टल फीस वापस करें क्योंकि सभी शैक्षणिक संस्थान लॉकडाउन के कारण बंद हैं।

Students protests hostel fee lockdown.jpeg

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने सरकार से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि छात्रों को छात्रवृत्ति और अनुदान का वितरण किया जाए।
 

Students protests hostel fee lockdown 1.jpeg
SFI ने सरकार से जो मांग की वो इस प्रकार है कि:-

I. सरकार द्वारा छात्रों को न्यूनतम राशि सीधे बैंक खातों में प्रदान करनी चाहिए
2. छात्रों को फैलोशिप/ छात्रवृत्ति और अनुदान वितरित करें (स्नातक - पीएचडी)
3. सरकार दो महीने का शुल्क अवश्य माफ करें
4. लॉकडाउन के दौरान छात्रावास का शुल्क न लिया जाए।
5. सरकार को उन छात्रों की ओर से किराए का भुगतान करना चाहिए जो किराए पर रह रहे हैं
6. साथ ही छात्रों की बुनियादी जरूरतों को सुनिश्चित करने के लिए सरकार को आवश्यक कदम उठाने चाहिए

घरेलू हिंसा के खिलाफ महिलाओं का विरोध प्रदर्शन

ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वुमन एसोसिएशन (एडवा) के नेतृत्व में महिलाओं ने केंद्र से मांग की कि वह लॉकडाउन अवधि के दौरान घरेलू हिंसा में वृद्धि के समस्या पर ध्यान दे।

Women Protest Domestic Violenc 1.jpeg

COVID-19 का मुकाबला करने के लिए आंदोलन पर प्रतिबंध के साथ, देश भर में कई महिलाओं को घर में रहने और उनके खिलाफ हिंसा में वृद्धि के साथ रहना मुश्किल हो रहा है। घरेलू हिंसा की शिकायत प्राप्त करने वाली संस्था राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के अनुसार, लॉकडाउन अवधि में घरेलू हिंसा के मामलों में पहले से दोगुना की वृद्धि हुई हैं।

citu protest.PNG

सभी के लिए राशन की मांग
 
देश भर में भूख के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली के निवासियों ने केंद्र से सभी के लिए भोजन और राशन को राशन कार्ड या आधार कार्ड की अनिवार्यता के बिना सुनिश्चित करने की मांग की।

 Delhi Residents 2.jpeg

पिछले महीने मार्च में लॉकडाउन शुरू होने के कुछ दिनों बाद केंद्र ने 5 किलोग्राम गेहूं या चावल मुफ्त देने का वादा किया और हर निम्न आय वाले परिवार के लिए एक किलोग्राम दाल की बात कही। हालांकि, कई लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज ने बताया कि लगभग चालीस से पचास लाख लोगों को भोजन राशन नहीं मिलेगा।


किसानों ने वित्तीय सहायता की मांग की

देश में तालाबंदी के 28वें दिन में प्रवेश करते ही देश भर के किसानों ने सरकारों से फसल, परिवहन, खेती के लिए वित्तीय सहायता की माँग की। मांगें ऐसे समय में आईं जब किसान संकट की कई खबरें मीडिया में सामने आईं, जो तालाबंदी के दौरान अपनी पहले से ही  आर्थिक संकट से घिरे हैं।

 Farmers.jpeg

अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) के नेतृत्व वाले किसानों ने भी सरकारों से सभी फसलों के लिए कृषि संचालन, पारिश्रमिक मूल्य और खरीद केंद्र सुनिश्चित करने को कहा।

आईटी कर्मचारी भी राष्ट्रव्यापी विरोध में हुए शामिल

कई आईटी और आईटीईएस कर्मचारी भी अपने संघ के नेतृत्व में 21 अप्रैल को देशव्यापी विरोध में शामिल हुए। वे मांग कर रहे हैं कि केंद्र को इस क्षेत्र में कोई कटौती नहीं करनी चाहिए।

 IT Employees Protest 2.jpeg

कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर कर्मचारियों ने 50 प्रतिशत कार्यबल के साथ चलने के लिए आईटी कंपनियों को दिए गए छूट का विरोध किया, जो संघ के अनुसार "तर्कहीन" है और कर्मचारियों के स्वास्थ्य को जोखिम में डालेगा। उनका कहना है इससे फायदा 1% होगा जबकि जान का जोख़िम 99 % है

बैंक कर्मचारी भी विरोध में हुए शामिल

bnak empoly.PNG
 
बैंक कर्मचारी फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) के नेतृत्व में देश भर के बैंक कर्मचारियों ने दैनिक कामकाज की शिफ्ट को आठ घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे करने के प्रस्ताव का विरोध किया। कर्मचारियों ने अनुबंध, आकस्मिक और आउटसोर्स श्रमिकों को पूरी मजदूरी का भुगतान करने की मांग की- जो वर्तमान में बैंकिंग उद्योग में भी हैं- जो तालाबंदी का खामियाजा भुगत रहे हैं।

Worker 4.jpg

गौरतलब है कि दुनिया भर में कहीं भी इस तरह के देशव्यापी पैमाने पर लोगों के विरोध का शायद यह पहला उदाहरण है। आपको बता दें कि मज़दूर संगठन (सीटू), अखिल भारतीय किसान सभा (ए.आई.के.एस), अखिल भारतीय खेतिहर मजदूर यूनियन (एआई.ए.डब्ल्यू.यू), ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वुमेन्स एसोसिएशन (एडवा), स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एस.एफ.आई) और डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डी.वाई.एफ.आई) जैसे संगठनों ने 21 अप्रैल को छतों से विरोध का आह्वान किया।  

 इसे भी पढ़े:-मंगलवार को देशव्यापी प्रतिवाद : “जनता को भाषण नहीं, राशन और वेतन चाहिए”

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest