Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

केजरीवाल नहीं पेश हुए ईडी के सामने, समन को ‘अवैध, राजनीति से प्रेरित’ बताया

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि समन ‘‘गैरकानूनी, राजनीति से प्रेरित’’ है और इसका उद्देश्य उन्हें चुनावी राज्यों में चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लेने से रोकना है।
cartoon

ईडी विपक्षी नेताओं को लेकर अपनी फुल फॉर्म है। पूछने वाले पूछ रहे हैं कि ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियां अगर भ्रष्टाचार और अन्य अपराधों/आरोपों को लेकर इतनी ही गंभीर है तो इन नौ सालों में वह एक भी भाजपा शासित राज्य या भाजपा नेताओं के पीछे नहीं गई। उनके पीछे भी नहीं जिन पर पहले भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप थे और जो अब भाजपा में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी भी इसी आधार पर ईडी की कार्रवाई और समन पर सवाल उठा रही है।   

इसी के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति से संबंधित मामले में पूछताछ के लिए बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश नहीं हुए और जांच एजेंसी को पत्र लिखकर उन्हें पूछताछ के लिए भेजा गया नोटिस वापस लेने की मांग की तथा दावा किया कि यह नोटिस ‘‘गैरकानूनी एवं राजनीति से प्रेरित’’ है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ईडी के अब उन्हें नया समन जारी करने की संभावना है। इससे पहले दिन में आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े सूत्रों ने कहा था कि केजरीवाल मध्य प्रदेश के सिंगरौली जाएंगे जहां वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ एक रोडशो में हिस्सा लेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने कहा कि जांच एजेंसी के नोटिस पर अपने जवाब में केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि समन ‘‘गैरकानूनी, राजनीति से प्रेरित’’ है और इसका उद्देश्य उन्हें चुनावी राज्यों में चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लेने से रोकना है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest