Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय का दावा: बीएचयू में गुजरातियों का कब्जा

2024 के लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और केंद्र में तीसरी बार भाजपा की अगुवाई में केंद्र सरकार बन चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनारस से चुनाव जीते हैं, हालांकि इस बार मतदाताओं के बीच उनकी लोकप्रियता में गिरावट आई है और वे लगभग 15,2000 वोटों से ही जीत पाए हैं।
ajai rai

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाराणसी से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अजय राय का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अजय राय वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम से बात कर रहे हैं। इस वीडियो में अजय राय ने आरोप लगाया है कि वाराणसी में गुजरातियों को भर दिया गया है। 

गंगा में नाव पर दिए गए वीडियो में अजय राय कहते हैं कि बनारस धर्म की नगरी है, अध्यात्म की नगरी, शिक्षा की नगरी है। मदन मोहन मालवीय जी ने चंदा मांग-मांगकर, भीख मांग मांगकर विश्वविद्यालय बनवाया लेकिन अब विवि को बर्बाद कर दिया गया है। जब से बीएचयू बना है तब से एक्जिक्युटिव काउंसिल नहीं बना लेकिन पिछले तीन साल में 12 सलाहकार नियुक्त किये गए हैं जिनमें से 7 गुजरात से हैं। 

अजय राय आगे आरोप लगाते हैं कि छह महीने से विवि में वीसी का पद खाली था। लेकिन इन्होंने गांधीनगर से बुलाकर यहां वीसी की नियुक्ति की है। वे आरोप लगाते हैं कि पिछले तीन साल में यहां गुजरातियों का कब्जा हो गया है।

पत्रकार द्वारा यह पूछे जाने पर कि गुजरातियों से आपको बड़ी दिक्कत है- अजय राय कहते हैं, कि दिक्कत इसलिए है कि गुजरातियों को बनारस में प्रमोट किया जा रहा है। नरेंद्र मोदी पूरे देश के नेता हैं, लेकिन यहां सिर्फ गुजरातियों को प्रमोट किया जा रहा है। वे आगे कहते हैं कि बनारस के लोग उन्हें इसलिए सांसद बनाते हैं कि उन्हें भी काम मिलेगा, नौकरी मिलेगी, लेकिन प्रमोट सिर्फ गुजरातियों को किया जा रहा है। 

अजय राय का यह वीडियो यहां देखा जा सकता है:

2024 में मोदी के वोट शेयर में गिरावट

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सांसद बने हैं लेकिन, इस बार उनका वोट शेयर और जीत का मार्जिन, दोनों में जबरदस्त गिरावट आई है। उनका वोट शेयर 2014 से भी कम रह गया  है और जीत के अंतर का प्रतिशत सबसे निचले स्तर पर जा पहुंचा है। 

4 जून को सामने आए लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में एनडीए को 293 और भाजपा को 240 सीटें मिली हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसा पहली बार हुआ है जब भाजपा अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं कर सकी है। वहीं, वाराणसी सीट पर पीएम मोदी की जीत का मार्जिन भी कम हो गया है। 

2024 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से 1.52 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की है जो 2019 की तुलना में काफी कम है। पिछले चुनाव में पीएम मोदी ने 4.79 लाख वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की थी। 2024 में उनकी जीत का मार्जिन 2019 की तुलना में करीब एक तिहाई ही रह गया है। 

2024 के चुनाव में मोदी का वोट शेयर 54.2 प्रतिशत है। हालांकि यह उनके 2019 और 2014 के वोट शेयर 63.6 और 56.4 प्रतिशत से कम है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में 8475 लोगों ने ईवीएम में नोटा का बटन भी दबाया। 

साभार : सबरंग 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest