Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

चुनाव 2022: गोवा में दिखा उत्साह, यूपी और उत्तराखंड में सामान्य मतदान

आज हुए चुनाव में गोवा में 40 सीटों के लिए हालांकि सबसे ज़्यादा 78.94 प्रतिशत मतदान हुआ लेकिन यह भी 2017 का आंकड़ा नहीं छू पाया। 2017 में यहां 83 फ़ीसदी मतदान हुआ था। इसी तरह उत्तराखंड में 2017 के 65.60 प्रतिशत के मुकाबले कुल 59.50 प्रतिशत मतदान हुआ। यूपी में भी 2017 के मुकाबले कम वोट पड़े हैं।
election
सभी तस्वीरें राज्य निर्वाचन आयोग के ट्विटर हैंडल से साभार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 विधानसभा सीट के लिए सोमवार को शाम पांच बजे तक 60.44 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान शाम 6 बजे तक हुआ। अंतिम आंकड़े मिलने बाकी हैं।

दूसरे चरण में प्रदेश के नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 सीट पर 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चला। शाम पांच बजे तक औसतन 60.44 प्रतिशत वोट पड़े।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, शाम पांच बजे तक सहारनपुर (67.13 प्रतिशत), बिजनौर (61.48 प्रतिशत), मुरादाबाद (64.88 प्रतिशत), संभल (56.93 प्रतिशत), रामपुर (60.30 प्रतिशत), अमरोहा (66 19 प्रतिशत), बदायूं (55.91 प्रतिशत), बरेली (57.88 प्रतिशत) और शाहजहांपुर में (55.25 प्रतिशत) वोट पड़े। इन जिलों में 2017 के विधानसभा चुनाव में औसतन 65.53 प्रतिशत और 2019 के लोकसभा चुनाव में 63.13 प्रतिशत मतदान हुआ था। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को 62.4 फीसदी मतदान हुआ था।

दूसरे चरण में जिन 55 सीट पर मतदान हो रहा है, उनमें 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 38, सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीट पर जीत मिली थी। सपा और कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ा था। सपा की जीती गईं 15 सीट में से 10 पर मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी।

उत्तराखंड में शाम पांच बजे तक 59.37 प्रतिशत मतदान

उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा ​सीट के लिए 59.50 प्रतिशत मतदान हुआ। यह भी साल 2017 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले कम है। 2017 में उत्तराखंड का कुल मतदान प्रतिशत 65.60 रहा था।

प्रदेश के निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने के बाद 13 जिलों में शाम पांच बजे तक 59.37 फीसदी लोग अपने मत डाल चुके थे। प्रदेश में मतदान का समय छह बजे तक था।

शाम पांच बजे तक सर्वाधिक 67.58 फीसदी मतदान हरिद्वार जिले में दर्ज किया गया जबकि उत्तरकाशी जिले में 65.55 फीसदी, उधमसिंह नगर जिले में 65.13 फीसदी और नैनीताल में 63.12 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान का सबसे कम प्रतिशत अल्मोड़ा में 50.65 प्रतिशत रहा।

गोवा सबसे आगे: शाम 5 बजे तक 75 फ़ीसदी से ज़्यादा मतदान

गोवा में 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए सोमवार को हुए चुनाव में 78.94 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक हुआ। 2017 की बात की जाए तो उस समय यहां विधानसभा के लिए करीब 83 फ़ीसदी मतदान हुआ था।

गोवा में बहुकोणीय मुकाबला है। यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी (आप), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और अन्य छोटे दल चुनाव मैदान में हैं। पिछली बार यहां कांग्रेस ज़्यादा सीट पाकर भी सत्ता से चूक गई थी और भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सरकार बना ली थी।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest