Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कनाडा के अटलांटिक तट पर जंगल में लगी आग, इलाक़े से 16,000 लोगों को निकाला गया

स्थानीय निवासी डैन कैवानुआग ने कहा, ‘‘ हमारी हालत भी दूसरों जैसी है। हमें नहीं पता कि हमारे मकान बचे हैं कि नहीं या उन्हें कितना नुक़सान पहुंचा है।’’
Canada
Photo Courtesy : Bloomberg

कनाडा के अटलांटिक तट पर एक जंगल में लगी आग से करीब 200 मकान व अन्य संरचनाएं क्षतिग्रस्त हो गईंजिससे वहां से करीब 16,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

हालीफैक्स के दमकल विभाग के उप प्रमुख डेविड मेल्ड्रम ने बताया कि हालीफैक्स इलाके में रविवार को लगी आग को दमकलकर्मी रात भर काबू करने की कोशिश करते रहे। क्षतिग्रस्त हुए मकानों का सटीक आंकड़ा बताना अभी जल्दबाजी होगीलेकिन नगरपालिका सरकार ने करीब 200 मकानों के क्षतिग्रस्त होने की बात कही है।

इस बीच स्थानीय निवासियों को अपने मकानों और पालतू जानवरों की चिंता सता रही है।

स्थानीय निवासी डैन कैवानुआग ने कहा, ‘‘ हमारी हालत भी दूसरों जैसी है। हमें नहीं पता कि हमारे मकान बचे हैं कि नहीं या उन्हें कितना नुकसान पहुंचा है।’’

हालांकि पुलिस अधिकारी निवासियों के नाम दर्ज कर उन्हें उनकी संपत्तियां देखने के लिए बुला रहे हैं।

जानवरों के खिलाफ क्रूरता को रोकने की दिशा में काम करने वाली संस्था ‘नोवा स्कोटिया सोसाइटी’ की सारा ल्योन ने कहा कि आठ सदस्यीय टीम वहां छूटे हुए जानवरों को निकालने के लिए क्षेत्र में जाने की तैयारी कर रही है।

इससे पहले दमकल अधिकारियों ने बताया था कि मंगलवार को शुष्क स्थितिहवा के दोबारा चलने के कारण इलाके में ‘‘फिर आग लग सकती है।’’

मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को गर्मी रहने और शुक्रवार तक बारिश होने के आसार नहीं हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest