Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन सोसाइटी की सर्विस लिफ्ट गिरने से चार श्रमिकों की मौत

गौतम बुद्ध नगर ज़िले के मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए पांच अन्य श्रमिक अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर है।
noida
फ़ोटो साभार : Siasat

नोएडा:  ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक निर्माणाधीन आवासीय सोसाइटी की सर्विस लिफ्ट के शुक्रवार को टूटकर गिर जाने से चार श्रमिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गौतम बुद्ध नगर जिले के मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए पांच अन्य श्रमिक अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त(मध्य नोएडा) राजीव दीक्षित ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे थाना बिसरख क्षेत्र में ‘आम्रपाली ड्रीम वैली सोसाइटी’ के निर्माणाधीन स्थल पर हुआ।

दीक्षित ने कहा, ''निर्माणाधीन स्थल पर इस्तेमाल की जा रही सर्विस लिफ्ट 14वीं मंजिल से टूटकर गिर गई।''

पुलिस उपायुक्त सुनीति ने बताया कि सर्विस लिफ्ट के गिरने से घायल हुए नौ श्रमिकों को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान विपुल मंडल (45), अरुण मंडल (40), इश्तियाक (23) तथा आरिस (22) के रूप में की गई है।

सुनीति ने बताया कि कुलदीप पाल, अरवल, कैफ अली, अली मोहम्मद समेत पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest