Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

क्या कोरोना वैक्सीन के मामले में पीएम मोदी और बीजेपी के बड़े नेता आधारहीन बातें करते रहे हैं?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सरकार ने कभी पूरे देश को वैक्सीन लगाने की बात नहीं कही। हालांकि पीएम मोदी ने खुद एक साक्षात्कार के दौरान सभी को वैक्सीन मिलने की बात कही थी। चुनावों के दौरान भी बीजेपी ने फ्री वैक्सीन का ज़ोर-शोर से वादा किया था।
Image Courtesy:  Social Media

मैं यह साफ करना चाहता हूं कि सरकार ने कभी पूरे देश को वैक्सीन लगाने की बात नहीं कही है। यह जरूरी है कि ऐसे वैज्ञानिक चीजों के बारे में तथ्यों के आधार पर बात की जाए।

ये बयान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का है। राजेश भूषण ने मंगलवार, पहली दिसंबर की शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस वक्त सभी को हैरान कर दिया जब उनसे पूछा गया कि पूरे देश में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने में कितना वक्त लग सकता हैइसके जवाब में हेल्थ सेक्रेटरी ने साइंटिफिक मसलों पर तथ्यों के आधार पर ही बात करने करने की बात कही।

हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय का ये दावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले किए गए वादे के उलट दिखाई पड़ता है, जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि एक बार वैक्सीन आ जाने के बाद यह सभी भारतीयों को उपलब्ध होगी।

क्या कहा था प्रधानमंत्री ने?

पीएम मोदी ने 31 अक्टूबर 2020 को अंग्रेजी अखबार इकॉनिक टाइम्स को दिए इक इंटरव्यू में कहा था कि कोरोना की वैक्सीन सबको मिलेगी। इस काम के लिए एक खास एक्सपर्ट ग्रुप बनाया गया हैजो वैक्सीनेशन के काम की रणनीति बनाएगा।

पीएम मोदी के अनुसारस्वाभाविक तौर पर शुरुआत में वैक्सीन देने का फोकस उन लोगों पर होगाजो ये लड़ाई सबसे आगे लड़ रहे हैं। एक खास ग्रुप इस बारे में रणनीति तैयार कर रहा है। 28 हजार से ज्यादा कोल्ड चेन पॉइंट्स में वैक्सीन स्टोर की जाएगीऔर फिर उसे बांटा जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वैक्सीन आखिरी कोने तक पहुंचे।

सबको फ्री वैक्सीन चुनावी मुद्दा भी था!

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना वैक्सीन को राजनीतिक मद्दा बनाकर अपने मेनिफेस्टो तक में शामिल किया था। बीजेपी की सरकार बनने पर सभी बिहारवासियों के फ्री में टीकाकरण का वादा किया गया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 22 अक्तूबर को पटना में संकल्प पत्र जारी करते हुए बकायदा इसकी घोषणा की थी।

Bihar Assembly Elections: Free Covid Vaccine Promise In Bihar Poll Manifesto  Perfectly In Order: Nirmala Sitharaman

सीतारमण ने कहा था कि देश में कोरोना वायरस के चार तरह के वैक्‍सीन बनाए गए हैं। एक बार जब इन वैक्सीन का बड़े पैमाने पर उत्‍पादन शुरू हो जाएगा तब बिहार में यह सारे लोगों को मुफ्त दी जाएगी।

उसी समय बवाल बढ़ने के बाद उड़ीसा के बालासोर उपचुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने कहा था कि कोरोना वैक्सीन केवल बिहार ही नहीं पूरे देश के हर नागरिक को मुफ्त में दी जाएगी।

प्रताप सारंगी ने कहा था  कि उनकी प्रधानमंत्री मोदी से कई बार इस मसले पर बातचीत हो चुकी है और हम बता दें कि पूरे भारत में ये मुफ्त दी जाएगी।।

Coronavirus | All Indians to get free COVID-19 vaccine, says Union Minister  - The Hindu

हैदराबाद के लोगों को भी फ्री में वैक्सीन!

आपको बता दें कि बिहार चुनाव की तरह ही ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में भी बीजेपी ने हैदराबाद के लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया है।

यहां महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी करते हुए कहा कि अगर हमारी पार्टी चुनाव जीतती है तो महानगर में सभी लोगों की कोरोना जांच मुफ्त में की जाएगी और वैक्सीन डोज भी सबको फ्री में लगाई जाएगी।

Hyderabad civic polls: BJP promises free coronavirus vaccine, testing in  its manifesto

गौरतलब है कि अपने बयान में हेल्थ सेक्रेटरी ने साइंटिफिक मसलों पर तथ्यों के आधार पर बात करने की बात कही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी सहित बीजेपी के ये तमाम बड़े नेता महामारी जैसे बड़े मुद्दे पर आधारहीन बातें कर देश को गुमराह कर रहे हैं।

हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी बीजेपी और खुद पीएम मोदी कई बार अपने साइंटिफिक और तथ्यों से परे बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। दुनिया की पहली सर्जरी के नाम पर गणेशजी का उदाहरण हो या बादलों की मौजूदगी में रडार से बचने का नुस्खा हो। काला धन वापसी को लेकर 15 लाख सभी के खातों में मिलने का जुमला हो या या अच्छे दिन और किसानों की आमदनी दोगुनी करने समेत तमाम वादे और दावे। हर बार पार्टी और नेता ऐसे बयानों को लेकर फ़ज़ीहत में ही नज़र आते हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest