Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

हरियाणा: किसानों ने फ़सल बर्बादी के उचित मुआवज़े की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कोई पोर्टल नहीं फ़सलों के पूरे नुक़सान की भरपाई 50 हज़ार प्रति एकड़ मुआवज़ा दिया जाए। 
haryana kisan

हरियाणा के रोहतक में सोमवार को 50 से ज्यादा गांवों के किसानों ने फसल बर्बादी के उचित मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन रोहतक उपायुक्त कार्यालय पर हुआ और इसके साथ ही किसान नेताओं ने सरकार को अपना एक ज्ञापन भी सौंपा। ये विरोध प्रदर्शन अखिल भारतीय किसान सभा की हरियाणा इकाई और किसानों के सांझ मंच संयुक्त किसान मोर्चा ने किया था। 

प्रदर्शन से पहले किसान मानसरोवर पार्क में एकत्रित हुए वहां से प्रदर्शन करते हुए डीसी कार्यालय पहुंचे।

इस मौके पर प्रदर्शन में महम के विधायक बलराज कुंडू, पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी भी शामिल रहे। 

इस मौके पर किसान सभा रोहतक की तरफ से प्रधान प्रीत सिंह, सचिव बलवान सिंह, भारतीय किसान यूनियन के प्रधान रणधीर धामड़ के अलावा बाक़ी किसान संगठन और कई गांवों के सरपंचों ने सभा को संबोधित किया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कोई पोर्टल नहीं फसलों के पूरे नुकसान की भरपाई 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। 
आपको बता दें कि हरियाणा की बीजेपी सरकार ने किसानों की बर्बादी को लेकर शिकायत और मुआवजे के दावे के लिए पोर्टल शुरु किया है। जिसमें किसान आज यानी 3 अप्रैल तक अपनी शिकायत दर्ज़ करा सकते हैं। सरकार ने एक एकड़ के लिए 15 हज़ार मुआवजे का एलान किया है। जिसे किसान संगठन ऊंट के मुंह में जीरा बता रहे है। 

किसान सभा जिला प्रधान प्रीत सिंह ने कहा कि सरकार को क्षतिपूर्ति और पोर्टल की औपचारिकताओं में किसानों को उलझाने की बजाय अधिकारियों को गावों में जाने के निर्देश करें। स्पेशल गिरदावरी करवा किसानों को उनके नुकसान बारे सूचित करें। नुकसान का सही आंकलन दर्ज करें। 

किसान सभा ने सरकार से वर्तमान मुआवजा जो 15000 रुपए प्रति एकड़ है उसे बढ़कर 50 हजार प्रति एकड़ की मांग की है। क्योंकि इस मुआवजे से किसान की भरपाई नहीं होने वाली। इसे ज्यादा खर्च तो किसान का अब इस फसल को निकालने में खर्च हो जाएगा। 
फसल बर्बादी के उचित मुआवजे और प्रधनमंत्री फसल बीमा योजना को किसान हितैषी बनाने की मांग को लेकर हरियाणा के साथ ही देशभर के किसान पांच अप्रैल को दिल्ली पहुंच रहे है और एक ऐतिहासिक किसान मजदूर संघर्ष रैली करने जा रहे है। किसान सभा के नेताओं ने बताया की इस रैली में कई लाख मेहनतकश जनता पहुंच रही है। 

किसान सभा राज्य सचिव सुमित दलाल ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश तूफान,और ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को पूरी तरह तबाह कर दिया, ओलावृष्टि से गेहूं, सरसो 100 प्रतिशत खत्म हो चुकी है, बारिश और तूफान ने सारी फसलों को गिरा दिया जलभराव से गिरी हुई फसल अब सड़ रही है। ये नुकसान ऐसे समय पर हुआ जब किसान सारा खर्च वहन कर फसल निकालने की तैयारी में थे। इस बर्बादी ने किसान को भारी आर्थिक घाटे में डाल दिया। अगर सरकार ने इसकी भरपाई नहीं की तो इससे उबर पाना मुश्किल होगा। किसान पिछले 4 सालों से प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहा है। पिछला मुआवजा भी अभी तक वितरित नहीं हुआ। ऐसी स्थिति में किसान कैसे खेती कर पाएगा। 

संयुक्त किसान मोर्चा रोहतक ने मांग की है कि, बेमौसम बारिश, तूफान, ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों के नुकसान की भरपाई, क्षतिपूर्ति पोर्टल और ऑनलाइन की अड़चनों को हटाते हुए अधिकारी गिरदावरी करें, गिरदावरी के लिए किसान को साथ लेकर खेतों में जाएं, और गिरदावरी के बाद किसानों को उसका नुकसान दिखाया जाए। वर्तमान मुआवजा जो 15 हजार प्रति एकड़ है उसे बढ़ाकर 50 हजार प्रति एकड़ किया जाए, नुक्सान का मुआवजा काश्तकार किसानों को दिया जाए, मुआवजा एक माह के भीतर देते हुए ऑनलाइन की बजाय किसानों को चैक के द्वारा दिया जाए, फसल बर्बाद होने से चारे के प्रबंध के लिए नीति बनाई जाएं, आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया गया। 

किसानों ने प्रशासन से कहा कि अगर मांगें जल्द स्वीकार नहीं हुई तो किसान और बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

प्रदर्शन के बाद उपायुक्त ने किसानों को आश्वासन दिया है कि किसी भी किसान को पोर्टल पर डालने के लिए बाध्य नहीं किया जायेगा और प्रशासन जल्द गिरदावरी करवा किसानों को मुआवजा दिलाया जायेगा। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest