Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

हरियाणा: कृषि मंत्री जेपी दलाल को एसकेएम ने बर्ख़ास्त करने की मांग की

"उनकी टिप्पणियों का उद्देश्य न केवल किसान आंदोलन के कार्यकर्ताओं को अपमानित करना है, बल्कि समग्र रूप से महिलाओं की गरिमा को अपमानित करना भी है।"
JP Dalal

एसकेएम ने 27 नवंबर को भिवानी जिले के एक गांव में एक सार्वजनिक भाषण के दौरान दिए गए हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल के अत्यधिक अशोभनीय बयानों की कड़ी निंदा की है।
 
एसकेएम ने कहा कि 'उनकी टिप्पणियों का उद्देश्य न केवल किसान आंदोलन के कार्यकर्ताओं को अपमानित करना है, बल्कि समग्र रूप से महिलाओं की गरिमा को अपमानित करना भी है। ऐसी टिप्पणियां मर्णाशीन सामंती संस्कृति को दर्शाती हैं, जो आधुनिक सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं की जा सकती।'

उनके भाषण के वायरल हो रहे वीडियो पर हरियाणा और पड़ोसी राज्यों से तीखी प्रतिक्रिया आ रही है, जो पिछले दो दिनों से व्यापक गुस्से में हो रहे प्रदर्शनों से परिलक्षित होता है।
कृषि मंत्री ने तीन दिन पहले गांव गिगनाऊ के राज्य स्तरीय बागवानी मेले में मंच से विवादित बयान दिया था। इसका वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में कृषि मंत्री किसान नेताओं और उनकी पत्नियों पर विवादित बयान देते दिखाई दे रहे हैं।

हरियाणा के पंचकुला में महापड़ाव के दौरान एसकेएम और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने एक प्रस्ताव पारित किया था जिसमें मंत्री से इस्तीफा देने और संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए अशोभनीय अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगने को कहा था।

किसान संगठन ने कहा हमें यह भी याद रखना होगा कि यह वही मंत्री हैं जिन्होंने 13 महीने के ऐतिहासिक किसान आंदोलन के दौरान शहीदों को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी।

एसकेएम, हरियाणा के मुख्यमंत्री से मंत्री को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने और उन्हें कृषक समुदाय के साथ-साथ हरियाणा की संपूर्ण महिलाओं से माफी मांगने का निर्देश देने की मांग की है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest