Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना : मौसम विभाग

अधिकारी ने एक बयान में बताया कि आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय हिस्सों में, यानम, दक्षिणी तट और रायलसीमा के हिस्सों में मंगलवार से अगले तीन दिनों तक गरज से साथ बारिश हो सकती है।
Heavy Rain
फ़ोटो : PTI

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 23 नवंबर तक भारी बारिश और तूफान की संभावना जताई है।

एक अधिकारी ने बताया कि विभाग ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और रायलसीमा के हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

अधिकारी ने एक बयान में बताया कि आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय हिस्सों में, यानम, दक्षिणी तट और रायलसीमा के हिस्सों में मंगलवार से अगले तीन दिनों तक गरज से साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, औसत समुद्री स्तर पर पूर्वी दिशा में कम दबाव वाला एक क्षेत्र अब आंध्र प्रदेश तट के कोमोरिन इलाके के ऊपर से गुजर रहा है।

विभाग ने बताया कि इसके अलावा यह देखा गया है कि कोमोरिन और आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है और तमिलनाडु तट के पास बंगाल की दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी पर एक और इसी तरह का परिसंचरण कम दबाव वाले क्षेत्र में विलीन हो गया था।

आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार को बादल छाए रहे।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने भारी बारिश की वजह से तिरुपति जिले में विश्व मत्स्य पालन दिवस कार्यक्रम और एक जनसभा को स्थगित कर दिया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest